ETV Bharat / sitara

दादासाहब फाल्के अवॉर्ड विनर फिल्म 'हम लेंगे मेक इन इंडिया का संकल्प' का ट्रेलर रिलीज - रघूबीर यादव

अपकमिंग हिंदी फिल्म 'हम लेंगे मेक इन इंडिया का संकल्प' का ट्रेलर सोशल स्टीरीयोटाइप्स पर गहरी चोट करता हुआ नजर आता है. फिल्म को दादासाहब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.

make in india trailer out
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 2:37 PM IST

मुंबईः अपकमिंग हिंदी फिल्म 'हम लेंगे मेक इन इंडिया का संकल्प' के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया है.


सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्म में एक्टर्स रघूबीर यादव और हिमानी शिवपुरी अहम किरदारों में हैं.

फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर दादासाहब फाल्के आइकन अवॉर्ड के मौके पर लॉन्च हुए थे.

सामाजिक फिल्म को साई एंटरटेनमेंट फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है, जो कि समाज में जनसंख्या नियंत्रण, क्लीन इंडिया का प्रमोशन और शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश देती है.

पढ़ें- Public Review: 'द स्काई इज पिंक' को देख ऐसा रहा दर्शकों का रिएक्शन

दादासाहब फाल्के आइकन अवॉर्ड फॉस बेस्ट सोशल फिल्म से सम्मानित फिल्म नवंबर 2019 में थिएटर्स में रिलीज होगी.

प्रेम यादव और राकेश पटेल द्वारा मिलकर प्रोड्यूस की गई फिल्म को बी.के. सिंह और सुरिंदर यादव ने डायरेक्ट किया है.

फिल्म में रघूबीर और हिमानी के अलावा के के गोस्वामी, स्वेशका सिंह, सौमेंद्र दास, कोमल, चांदनी शर्मा, रवि सिंह, अदिश निकम, सुशील दुबे, दीपक कुमार, महेंद्र यादव और प्रीती सुमन भी अहम रोल्स में नजर आएंगे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
संजीव चतुर्वेदी द्वारा लिखे गए फिल्म के गाने को सारिका संजीव ने कंपोज किया है.

मुंबईः अपकमिंग हिंदी फिल्म 'हम लेंगे मेक इन इंडिया का संकल्प' के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया है.


सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्म में एक्टर्स रघूबीर यादव और हिमानी शिवपुरी अहम किरदारों में हैं.

फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर दादासाहब फाल्के आइकन अवॉर्ड के मौके पर लॉन्च हुए थे.

सामाजिक फिल्म को साई एंटरटेनमेंट फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है, जो कि समाज में जनसंख्या नियंत्रण, क्लीन इंडिया का प्रमोशन और शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश देती है.

पढ़ें- Public Review: 'द स्काई इज पिंक' को देख ऐसा रहा दर्शकों का रिएक्शन

दादासाहब फाल्के आइकन अवॉर्ड फॉस बेस्ट सोशल फिल्म से सम्मानित फिल्म नवंबर 2019 में थिएटर्स में रिलीज होगी.

प्रेम यादव और राकेश पटेल द्वारा मिलकर प्रोड्यूस की गई फिल्म को बी.के. सिंह और सुरिंदर यादव ने डायरेक्ट किया है.

फिल्म में रघूबीर और हिमानी के अलावा के के गोस्वामी, स्वेशका सिंह, सौमेंद्र दास, कोमल, चांदनी शर्मा, रवि सिंह, अदिश निकम, सुशील दुबे, दीपक कुमार, महेंद्र यादव और प्रीती सुमन भी अहम रोल्स में नजर आएंगे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
संजीव चतुर्वेदी द्वारा लिखे गए फिल्म के गाने को सारिका संजीव ने कंपोज किया है.
Intro:Body:

दादासाहब फाल्के अवॉर्ड विनर फिल्म 'हम लेंगे मेक इन इंडिया का संकल्प'

मुंबईः अपकमिंग हिंदी फिल्म 'हम लेंगे मेक इन इंडिया का संकल्प' के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया है.

सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्म में एक्टर्स रघूबीर यादव और हिमानी शिवपुरी अहम किरदारों में हैं.

फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर दादासाहब फाल्के आइकन अवॉर्ड के मौके पर लॉन्च हुए थे.

सामाजिक फिल्म को साई एंटरटेनमेंट फिल्म्स के बैनर तले  प्रोड्यूस किया गया है, जो कि समाज में जनसंख्या नियंत्रण, क्लीन इंडिया का प्रमोशन और शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश देती है.

दादासाहब फाल्के आइकन अवॉर्ड फॉस बेस्ट सोशल फिल्म से सम्मानित फिल्म नवंबर 2019 में थिएटर्स में रिलीज होगी.

प्रेम यादव और राकेश पटेल द्वारा मिलकर प्रोड्यूस की गई फिल्म को बी.के. सिंह और सुरिंदर यादव ने डायरेक्ट किया है.

फिल्म में रघूबीर और हिमानी के अलावा के के गोस्वामी, स्वेशका सिंह, सौमेंद्र दास, कोमल, चांदनी शर्मा, रवि सिंह, अदिश निकम, सुशील दुबे, दीपक कुमार, महेंद्र यादव और प्रीती सुमन भी अहम रोल्स में नजर आएंगे.

संजीव चतुर्वेदी द्वारा लिखे गए फिल्म के गाने को सारिका संजीव ने कंपोज किया है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.