हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 79 साल के हो गए हैं. बिग बी के फैन के लिए यह दिन किसी त्योहार से कम नहीं. अमिताभ फिल्म इंडस्ट्री के इस वक्त सबसे बड़े सितारे हैं. अमिताभ ने अपनी फिल्मों से दौलत और शोहरत दोनों ही भरपूर कमाई. बिग बी ने खुद अपनी कंपनी एबीसीएल शुरू की थी और फिल्में बनाई थी. धीरे-धीरे बिग बी दिवालिया होने लगे और एक दिन सड़क पर आए. बिग बी 90 करोड़ के कर्ज में डूब गए थे और वह फर्श साफ करने तक की नौकरी करने को तैयार हो गये थे.
एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने अपने अर्श से फर्श के सफर के बारे में बताया था. बिग बी का हाल कुछ यू हो गया था कि वह पाई-पाई के लिए तरस गए थे. साल 1995 में बिग बी ने अपने प्रोडक्शन हाउस एबीसीएल की शुरुआत की थी.
बिग बी ने शो 'रॉन्देवू विद सिमी ग्रेवाल' में बताया था कि उन्होंने प्रोडक्शन हाउस 15 फिल्में बनाई जो अपनी कमाई भी नहीं निकाल पाईं. कंपनी डूब गई और 90 करोड़ का कर्ज सिर पर लद गया. हालात इस कदर तक पहुंच गए थे बिग बी फर्श साफ करने तक की नौकरी करने को तैयार थे.
1996 में मिस वर्ल्ड के बाद से ही उनका समय उल्टा चलना शुरू हो गया था. कंपनी एबीसीएल के खिलाफ कानूनी मामले दर्ज होने लगे थे और लोन चुकता ना कर पाने के चलते बंगला प्रतीक्षा गिरवी तक रखना पड़ा. प्रतीक्षा के साथ-साथ उनक दोनों फ्लैट बिकने की कगार पर थे.
इन दो वजहों से फिर खड़े हुए बिग बी
बिग बी फिल्ममेकर यश चोपड़ा के पास गए और काम मांगा. फिर साल 2000 में फिल्म 'मोहब्बतें' में उन्हें काम मिला. फिल्म सुपरहिट हुई और बिग बी गाड़ी पटरी पर आने लगी.
इसी साल उन्हें टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' भी ऑफर हुआ, लेकिन बिग बी का परिवार उनके टीवी शो करने के खिलाफ था. बिग बी ने बड़ी सूझबूझ से कदम उठाया और शो का ऑफर स्वीकार कर लिया. आज केबीसी और बिग बी दोनों की उपलब्धि बच्चा-बच्चा जानता है.
ये भी पढे़ं : बर्थडे स्पेशल : अमिताभ बच्चन क्या से...क्या हो गए, 20 तस्वीरों में देखें बचपन से लेकर अब तक का LOOK