मुंबई: अभिनेत्री कृति सेनन अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' में पहली बार अक्षय कुमार के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. मल्टीस्टारर फिल्म में रितेश देशमुख, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा भी हैं. 'हाउसफुल 4' के निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया है. ट्रेलर में एक प्रफुल्लित करने वाली पुनर्जन्म की कहानी दिखाई गई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
'हाउसफुल 4' की पूरी कास्ट फिलहाल फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है. हाल ही में कृति ने 'हाउसफुल 4' के प्रमोशन से अक्षय कुमार के साथ तस्वीरें साझा की. अभिनेत्री ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर की है. तस्वीरों में दोनों ब्लैक कलर के ट्वीनिंग में नजर आ रहे हैं. कृति ने तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा, 'हाउसफुल 4' के लिए ब्लैक कलर में ट्वीनिंग...सम पुनर जनम टेलीपैथी शायद? कृति-हैरी...मधु-बाला.'
'मिमी' का पोस्टर रिलीज़, फिर जमेगी कृति और पंकज की जोड़ी
'हाउसफुल 4' पहले साजिद खान के निर्देशन में बन रही थी. लेकिन उनके खिलाफ मीटू आरोप लग गया, जिसके बाद उन्हें इसको बीच में छोड़ना पड़ा. उसके बाद का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया. फिल्म के निर्माताओं ने साजिद को क्रेडिट नहीं देने का फैसला किया. 2019 कृति के लिए एक अच्छा साल रहा है. कार्तिक आर्यन के साथ अभिनेत्री की फिल्म 'लुका छुपी' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 'अर्जुन पटियाला' में भी मुख्य भूमिका निभाई, जिसमें दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा भी थे. करण जौहर की फिल्म 'कलंक' में भी उनकी खास भूमिका थी. कृति की दो और फिल्में - 'पानीपत' और 'हाउसफुल 4' - इस साल रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं.
कृति 'हाउसफुल 4' की रिलीज के लिए उत्साहित हैं. यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.