मुंबई: कंपोजर हिमेश रेशमिया अपनी अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' के साथ आने वाले हैं. जिसमें वह पहली बार डबल रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए हिमेश ने कहा...
पढ़ें: 'आशिकी में तेरी 2.0' गाना रिलीज, रानू मंडल और हिमेश ने गाया गाना
फिल्म में वह लंदन के एक एनआरआई व्यापारी हर्षवर्धन भट्ट और पंजाब के एक सरदार हरप्रीत सिंह लाम्बा का किरदार निभाएंगे. दीपशिखा देशमुख और सबिता माणकचंद द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन कोरियोग्राफर बने निर्देशक राका कर रहे हैं.
खास बात यह भी है कि अपकमिंग फिल्म का नया गाना 'आशिकी में तेरी 2.0' रिलीज हुआ है जो कि हिमेश के 2006 रे हिट गाने 'आशिकी में तेरी' का रिक्रिएट वर्जन है. जिसमें सिंगर के साथ गाने को इंटरनेट संगिंग सेनसेशन रानू मंडल ने अपनी आवाज दी है.
हालांकि यह फिल्म पहले सितम्बर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज डेट फाइनल नहीं थी. फिल्म के टीजर पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया. अब फिल्म की रिलीज डेट भी फाइनल हो गई है.
फिल्म 3 जनवरी, 2020 को रिलीज होने जा रही है.
बता दें कि हिमेश रेशमिया ने 2007 में फिल्म 'आप का सुरूर' से एक्टिंग में डेब्यू किया था.