ETV Bharat / sitara

B'day Spl : नाक से गाने के अलावा हिमेश रेशमिया के बारे में और क्या जानते हैं आप

बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) 23 जुलाई को अपना 48वां जन्म दिन मना रहे हैं. उनका जन्म 1973 को गुजरात में हुआ. हिमेश के हिट गानों की लिस्ट बहुत लंबी है. क्या आप जानते हैं हिमेश रेशमिया के बारे में ये बातें?

हिमेश रेशमिया
हिमेश रेशमिया
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 7:06 PM IST

हैदराबाद : Happy Birthday Himesh Reshammiya बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) 23 जुलाई को अपना 48वां जन्म दिन मना रहे हैं. उनका जन्म 1973 को गुजरात में हुआ. हिमेश के हिट गानों की लिस्ट बहुत लंबी है. हिमेश को अपने पहले गाने के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू सिंगर अवार्ड मिला था. हिमेश बॉलीवुड के अकेले ऐसे सिंगर हैं, जिन्हें यह मुकाम हासिल हुआ. आइए जानते हैं हिमेश से जुड़ी ये खास बातें.

टूटते सपने को जिंदा किया

हिमेश ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक म्यूजिक कंपोजर बनेंगे. दरअसल, एक हादसे में उनके बड़े भाई की मौत ने उन्हें और उनके पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया था. हिमेश के पिता संगीत कला से जुड़े हैं, इसलिए वह हिमेश के बड़े भाई को संगीतकार बनाना चाहते थे, लेकिन उनकी मौत से यह सपना टूटने ही वाला था कि हिमेश ने पिता का सपना पूरा करने की ठानी.

हार से नहीं डरे हिमेश

हिमेश ने संगीत की दुनिया में कदम रख एक-एक ताल सीखने की भरपूर कोशिश की. इस दौरान उनके करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उनकी लगन और मेहनत ने उन्हें ऊंचे दर्जे के संगीतकारों में जगह दिलाई.

ये भी पढ़ें : राज कुंद्रा के सपोर्ट में उतरी 'गंदी बात' की एक्ट्रेस, बोली- पूनम पांडे अब भी न्यूड वीडियो बना रही

जब 'भाई' का मिला साथ

हिमेश ने अपने संगीत के करियर की शुरुआत 'भाई' सलमान खान और काजोल स्टारर फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से की. फिल्म के साथ गाने भी खूब हिट हुए, लेकिन हिमेश को कोई पहचान नहीं मिली. इसके बाद हिमेश ने सलमान की फिल्म 'तेरे नाम' के लिए म्यूजिक दिया. फिल्म और इसके गाने ब्लॉकबस्टर साबित हुए और बॉलीवुड में हिमेश का सिक्का चल गया.

म्यूजिक में लाई क्रांति

इसके बाद साल 2005 में हिमेश ने म्यूजिक के क्षेत्र में क्रांति ला दी. इस दौरान उन्होंने फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से सिंगिंग डेब्यू किया और बॉलीवुड में तहलका मचा दिया. फिल्म 'आशिक बनाया आपने' में हिमेश ने कई गाने गाए और म्यूजिक दिया. फिल्म कई महीनों तक चार्ट बस्टर में टॉप पर रही.

हिमेश दिन-दुगुनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहे थे. इसके बाद हिमेश ने अपनी एल्बम 'तेरा सुरूर' लॉन्च की. आप यकीन नहीं करेंगे हिमेश की यह एल्बम इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी कि वह रातों-रात स्टार बन गए थे और बच्चे -बच्चे की जुबां पर उनके गाने चल रहे थे.

हिमेश बने एक्टर

हिमेश बॉलीवुड में और लंबी छलांग लगाना चाहते थे और उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया. बतौर एक्टर साल 2007 में वह फिल्म 'आपका सुरूर' लेकर आए. फिल्म के गाने हिट हुए. हिमेश पहले ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने लंदन के वेम्बले स्टेडियम में अपनी परफॉर्मेंस दी है.

दूसरी शादी से आए सुर्खियों में

हिमेश ने साल 2017 में अपनी 22 साल पुरानी शादी तोड़ी. उनकी पहली पत्नी कोमल थी, जिनके साथ उन्होंने रजामंदी से अलग होने का फैसला किया था. वहीं, 11 मई 2018 को उन्होंने टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर संग सात फेरे ले नई दुनिया बसाई. ईटीवी भारत की ओर से भारतीय संगीत के मशहूर कलाकार हिमेश रेशमिया को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां.

ये भी पढ़ें : पूनम पांडे का आरोप- 'मैं तुम्हारे लिए कपड़े उतार दूंगी' मैसेज के साथ लीक किया मेरा नंबर

हैदराबाद : Happy Birthday Himesh Reshammiya बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) 23 जुलाई को अपना 48वां जन्म दिन मना रहे हैं. उनका जन्म 1973 को गुजरात में हुआ. हिमेश के हिट गानों की लिस्ट बहुत लंबी है. हिमेश को अपने पहले गाने के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू सिंगर अवार्ड मिला था. हिमेश बॉलीवुड के अकेले ऐसे सिंगर हैं, जिन्हें यह मुकाम हासिल हुआ. आइए जानते हैं हिमेश से जुड़ी ये खास बातें.

टूटते सपने को जिंदा किया

हिमेश ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक म्यूजिक कंपोजर बनेंगे. दरअसल, एक हादसे में उनके बड़े भाई की मौत ने उन्हें और उनके पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया था. हिमेश के पिता संगीत कला से जुड़े हैं, इसलिए वह हिमेश के बड़े भाई को संगीतकार बनाना चाहते थे, लेकिन उनकी मौत से यह सपना टूटने ही वाला था कि हिमेश ने पिता का सपना पूरा करने की ठानी.

हार से नहीं डरे हिमेश

हिमेश ने संगीत की दुनिया में कदम रख एक-एक ताल सीखने की भरपूर कोशिश की. इस दौरान उनके करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उनकी लगन और मेहनत ने उन्हें ऊंचे दर्जे के संगीतकारों में जगह दिलाई.

ये भी पढ़ें : राज कुंद्रा के सपोर्ट में उतरी 'गंदी बात' की एक्ट्रेस, बोली- पूनम पांडे अब भी न्यूड वीडियो बना रही

जब 'भाई' का मिला साथ

हिमेश ने अपने संगीत के करियर की शुरुआत 'भाई' सलमान खान और काजोल स्टारर फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से की. फिल्म के साथ गाने भी खूब हिट हुए, लेकिन हिमेश को कोई पहचान नहीं मिली. इसके बाद हिमेश ने सलमान की फिल्म 'तेरे नाम' के लिए म्यूजिक दिया. फिल्म और इसके गाने ब्लॉकबस्टर साबित हुए और बॉलीवुड में हिमेश का सिक्का चल गया.

म्यूजिक में लाई क्रांति

इसके बाद साल 2005 में हिमेश ने म्यूजिक के क्षेत्र में क्रांति ला दी. इस दौरान उन्होंने फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से सिंगिंग डेब्यू किया और बॉलीवुड में तहलका मचा दिया. फिल्म 'आशिक बनाया आपने' में हिमेश ने कई गाने गाए और म्यूजिक दिया. फिल्म कई महीनों तक चार्ट बस्टर में टॉप पर रही.

हिमेश दिन-दुगुनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहे थे. इसके बाद हिमेश ने अपनी एल्बम 'तेरा सुरूर' लॉन्च की. आप यकीन नहीं करेंगे हिमेश की यह एल्बम इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी कि वह रातों-रात स्टार बन गए थे और बच्चे -बच्चे की जुबां पर उनके गाने चल रहे थे.

हिमेश बने एक्टर

हिमेश बॉलीवुड में और लंबी छलांग लगाना चाहते थे और उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया. बतौर एक्टर साल 2007 में वह फिल्म 'आपका सुरूर' लेकर आए. फिल्म के गाने हिट हुए. हिमेश पहले ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने लंदन के वेम्बले स्टेडियम में अपनी परफॉर्मेंस दी है.

दूसरी शादी से आए सुर्खियों में

हिमेश ने साल 2017 में अपनी 22 साल पुरानी शादी तोड़ी. उनकी पहली पत्नी कोमल थी, जिनके साथ उन्होंने रजामंदी से अलग होने का फैसला किया था. वहीं, 11 मई 2018 को उन्होंने टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर संग सात फेरे ले नई दुनिया बसाई. ईटीवी भारत की ओर से भारतीय संगीत के मशहूर कलाकार हिमेश रेशमिया को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां.

ये भी पढ़ें : पूनम पांडे का आरोप- 'मैं तुम्हारे लिए कपड़े उतार दूंगी' मैसेज के साथ लीक किया मेरा नंबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.