ETV Bharat / sitara

Miss Universe 2021: हरनाज संधू का कभी बनता था खूब मजाक, देश की इस बेटी पर आज है सबको नाज - miss harnaaz

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने 'मिस डीवा 2021' का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद से ही उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 के खिताब के लिए मेनहत करनी शुरू कर दी थी. जानिए, भारत की ग्लैमर गर्ल हरनाज संधू के बारे में कुछ खास बातें..

harnaaz sandhu
हरनाज संधू
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 11:02 AM IST

Updated : Dec 13, 2021, 3:16 PM IST

हैदराबाद : Miss Universe 2021 : मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता की विजेता का 13 दिसंबर (सोमवार) को एलान किया गया. इजरायल के इलियट शहर में हरनाज संधू ने 70वां मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर देश के लिए इतिहास रच दिया है. गौरतलब है कि 21 साल बाद भारत की झोली में मिस यूनिवर्स का खिताब आया है. इस प्रतियोगिता में 21 साल की हरनाज ने 80 प्रतियोगी सुंदरियों को मात दी. उन्हें यह ताज 2020 की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने पहनाया. वहीं, प्रतियोगिता में पराग्वे की नादिया फेरेरा (22) दूसरे स्थान पर रहीं जबकि दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने (24) तीसरे स्थान पर रहीं. हरनाज संधू कौन हैं ? और फिलहाल क्या करती हैं? आइए जानते हैं देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाली इस बेटी के बारे में कुछ खास बातें...

harnaaz sandhu
हरनाज संधू

हरनाज संधू के विनिंग वर्ड्स

हरनाज संधू इस ऐतिहासिक जीत के बाद अपने बयान में कहा, 'मैं ईश्वर, माता-पिता और मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन का आभार प्रकट करती हूं, जिन्होंने इस पूरी यात्रा में मेरा मार्गदर्शन किया और मेरी सहायता की'.

संधू ने कहा, 'मेरी जीत की कामना और प्रार्थना करने वाले सभी लोगों को ढेर सारा प्यार, 21 साल बाद इस गौरवशाली ताज को भारत लाना गर्व का क्षण है'.

harnaaz sandhu
हरनाज संधू

हरनाज संधू के जीत से पहले के शब्द

हरनाज ने मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में हिस्सा लेते वक्त कहा था कि वह देश के लिए मिस यूनिवर्स की खिताब जीतकर लाएंगी. उनका कहना था कि वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2021 में भारत को जिताने के लिए पूरी जान लगा देंगी, इससे भारत और इजराइल के बीच संबंध भी मजबूत होंगे. हरनाज ने अपनी कही बातों को सच कर इतिहास बना दिया है और इसलिए हरनाज पर है देश-देश के एक-एक देशवासी को नाज.

harnaaz sandhu
हरनाज संधू

कौन हैं हरनाज संधू ?

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. वह पेशे से एक मॉडल हैं. हरनाज की शुरुआती पढ़ाई चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से हुई. हरनाज ने चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. फिलहाल वह लोक प्रशासन विषय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं. पढ़ाई के दौरान हरनाज ने कई मॉडलिंग शोज और ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया, बावजूद इसके हरनाज ने पढ़ाई से दूरी नहीं बनाई.

harnaaz sandhu
हरनाज संधू

हरनाज संधू की फर्स्ट परफॉर्मेंस

बता दें, हरनाज संधू के एक किसान परिवार से हैं और उनके घर में कई सदस्य नौकरशाह भी हैं. हरनाज के मॉडलिंग के शुरुआती दिनों की बात करें तो उन्होंने अपने कॉलेज में पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी थी. यहां से हरनाज का कॉन्फिडेंस बढ़ा और उन्होंने इस लाइन में जाने का मन बना लिया.

harnaaz sandhu
हरनाज संधू

हरनाज संधू के शौक

हरनाज संधू मॉडलिंग, डांस और एक्टिंग के अलावा तैराकी, घुड़सवारी और घूमने का भी शौक रखती हैं. हरनाज खाली समय में अपने इन्हीं शौक को पूरा करती हैं. हरनाज एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.

हरनाज संधू का बनता खूब मजाक

इजरायल (Israel) के इलियट (Elite) शहर में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली हरनाज शुरू से ही स्लिम फिट और इंट्रोवर्ट नेचर की लड़की रही हैं. स्कूल टाइम में हरनाज का दुबलेपन के कारण खूब मजाक बनाया जाता था. बता दें, इस वजह से एक दफा तनाव का भी शिकार हो गई थीं. इधर, हरनाज के परिवार ने उनका हौसला कभी-भी डगमगाने नहीं दिया.

harnaaz sandhu
हरनाज संधू

फूडी हैं हरनाज संधू

हरनाज संधू खाने-पीने के मामले में भी अच्छी हैं. एक इंटरव्यू में हरनाज ने बताया था कि वह वो हर चीज खाती हैं, जो उन्हें पसंद आती है. हरनाज हालांकि फूडी हैं, लेकिन वह अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखती हैं. हरनाज का कहना है कि जो मन करे वो खाएं, लेकिन रोजाना वर्कआउट भी करें.

हरनाज संधू की फिल्में

हरनाज ने पढ़ाई के दौरान एक्टिंग में भी हाथ आजमाया. हरनाज ने दो पंजाबी फिल्में ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

harnaaz sandhu
हरनाज संधू

हरनाज संधू के खिताब

  • टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ (2017)
  • मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार (2018)
  • फेमिना मिस इंडिया पंजाब (2019)
  • मिस यूनिवर्स इंडिया (2021)

हरनाज के जवाब ने जीता जजों का दिल

इस प्रतियोगिता में अंतिम सवाल-जवाब चरण में संधू से पूछा गया था कि वर्तमान समय में युवा महिलाएं जो दबाव महसूस कर रही हैं, उससे निपटने के लिए वह उन्हें क्या सलाह देंगी?

इस पर उनका जवाब था, 'वर्तमान समय में युवा जिस बड़े दबाव का सामना कर रहे हैं, वह है खुद पर विश्वास करना, यह जानना कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको सुंदर बनाता है, दूसरों के साथ खुद की तुलना करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें, यही आपको समझने की जरूरत है, बाहर आएं और खुद के लिए बात करें, क्योंकि आप ही अपनी जिंदगी के नेतृत्वकर्ता हैं, आप ही खुद की आवाज हैं, मैंने खुद पर भरोसा किया इसलिए आज मैं यहां खड़ी हूं'.

harnaaz sandhu
हरनाज संधू

देश की तीसरी बेटी ने जीता खिताब

बता दें, यह तीसरी बार है, जब देश की बेटी ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है. सबसे पहले बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता (1994) जीती थी. इसके छह साल बाद एक्ट्रेस लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स (2000) का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया था. वहीं, हरनाज देश की तीसरी बेटी हैं, जिन्होंने भारत की झोली में मिस यूनिवर्स का तीसरा खिताब डाला है.

ये भी पढे़ं : हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स 2021, 21 साल बाद भारत की बेटी को मिला खिताब

हैदराबाद : Miss Universe 2021 : मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता की विजेता का 13 दिसंबर (सोमवार) को एलान किया गया. इजरायल के इलियट शहर में हरनाज संधू ने 70वां मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर देश के लिए इतिहास रच दिया है. गौरतलब है कि 21 साल बाद भारत की झोली में मिस यूनिवर्स का खिताब आया है. इस प्रतियोगिता में 21 साल की हरनाज ने 80 प्रतियोगी सुंदरियों को मात दी. उन्हें यह ताज 2020 की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने पहनाया. वहीं, प्रतियोगिता में पराग्वे की नादिया फेरेरा (22) दूसरे स्थान पर रहीं जबकि दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने (24) तीसरे स्थान पर रहीं. हरनाज संधू कौन हैं ? और फिलहाल क्या करती हैं? आइए जानते हैं देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाली इस बेटी के बारे में कुछ खास बातें...

harnaaz sandhu
हरनाज संधू

हरनाज संधू के विनिंग वर्ड्स

हरनाज संधू इस ऐतिहासिक जीत के बाद अपने बयान में कहा, 'मैं ईश्वर, माता-पिता और मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन का आभार प्रकट करती हूं, जिन्होंने इस पूरी यात्रा में मेरा मार्गदर्शन किया और मेरी सहायता की'.

संधू ने कहा, 'मेरी जीत की कामना और प्रार्थना करने वाले सभी लोगों को ढेर सारा प्यार, 21 साल बाद इस गौरवशाली ताज को भारत लाना गर्व का क्षण है'.

harnaaz sandhu
हरनाज संधू

हरनाज संधू के जीत से पहले के शब्द

हरनाज ने मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में हिस्सा लेते वक्त कहा था कि वह देश के लिए मिस यूनिवर्स की खिताब जीतकर लाएंगी. उनका कहना था कि वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2021 में भारत को जिताने के लिए पूरी जान लगा देंगी, इससे भारत और इजराइल के बीच संबंध भी मजबूत होंगे. हरनाज ने अपनी कही बातों को सच कर इतिहास बना दिया है और इसलिए हरनाज पर है देश-देश के एक-एक देशवासी को नाज.

harnaaz sandhu
हरनाज संधू

कौन हैं हरनाज संधू ?

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. वह पेशे से एक मॉडल हैं. हरनाज की शुरुआती पढ़ाई चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से हुई. हरनाज ने चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. फिलहाल वह लोक प्रशासन विषय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं. पढ़ाई के दौरान हरनाज ने कई मॉडलिंग शोज और ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया, बावजूद इसके हरनाज ने पढ़ाई से दूरी नहीं बनाई.

harnaaz sandhu
हरनाज संधू

हरनाज संधू की फर्स्ट परफॉर्मेंस

बता दें, हरनाज संधू के एक किसान परिवार से हैं और उनके घर में कई सदस्य नौकरशाह भी हैं. हरनाज के मॉडलिंग के शुरुआती दिनों की बात करें तो उन्होंने अपने कॉलेज में पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी थी. यहां से हरनाज का कॉन्फिडेंस बढ़ा और उन्होंने इस लाइन में जाने का मन बना लिया.

harnaaz sandhu
हरनाज संधू

हरनाज संधू के शौक

हरनाज संधू मॉडलिंग, डांस और एक्टिंग के अलावा तैराकी, घुड़सवारी और घूमने का भी शौक रखती हैं. हरनाज खाली समय में अपने इन्हीं शौक को पूरा करती हैं. हरनाज एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.

हरनाज संधू का बनता खूब मजाक

इजरायल (Israel) के इलियट (Elite) शहर में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली हरनाज शुरू से ही स्लिम फिट और इंट्रोवर्ट नेचर की लड़की रही हैं. स्कूल टाइम में हरनाज का दुबलेपन के कारण खूब मजाक बनाया जाता था. बता दें, इस वजह से एक दफा तनाव का भी शिकार हो गई थीं. इधर, हरनाज के परिवार ने उनका हौसला कभी-भी डगमगाने नहीं दिया.

harnaaz sandhu
हरनाज संधू

फूडी हैं हरनाज संधू

हरनाज संधू खाने-पीने के मामले में भी अच्छी हैं. एक इंटरव्यू में हरनाज ने बताया था कि वह वो हर चीज खाती हैं, जो उन्हें पसंद आती है. हरनाज हालांकि फूडी हैं, लेकिन वह अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखती हैं. हरनाज का कहना है कि जो मन करे वो खाएं, लेकिन रोजाना वर्कआउट भी करें.

हरनाज संधू की फिल्में

हरनाज ने पढ़ाई के दौरान एक्टिंग में भी हाथ आजमाया. हरनाज ने दो पंजाबी फिल्में ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

harnaaz sandhu
हरनाज संधू

हरनाज संधू के खिताब

  • टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ (2017)
  • मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार (2018)
  • फेमिना मिस इंडिया पंजाब (2019)
  • मिस यूनिवर्स इंडिया (2021)

हरनाज के जवाब ने जीता जजों का दिल

इस प्रतियोगिता में अंतिम सवाल-जवाब चरण में संधू से पूछा गया था कि वर्तमान समय में युवा महिलाएं जो दबाव महसूस कर रही हैं, उससे निपटने के लिए वह उन्हें क्या सलाह देंगी?

इस पर उनका जवाब था, 'वर्तमान समय में युवा जिस बड़े दबाव का सामना कर रहे हैं, वह है खुद पर विश्वास करना, यह जानना कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको सुंदर बनाता है, दूसरों के साथ खुद की तुलना करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें, यही आपको समझने की जरूरत है, बाहर आएं और खुद के लिए बात करें, क्योंकि आप ही अपनी जिंदगी के नेतृत्वकर्ता हैं, आप ही खुद की आवाज हैं, मैंने खुद पर भरोसा किया इसलिए आज मैं यहां खड़ी हूं'.

harnaaz sandhu
हरनाज संधू

देश की तीसरी बेटी ने जीता खिताब

बता दें, यह तीसरी बार है, जब देश की बेटी ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है. सबसे पहले बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता (1994) जीती थी. इसके छह साल बाद एक्ट्रेस लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स (2000) का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया था. वहीं, हरनाज देश की तीसरी बेटी हैं, जिन्होंने भारत की झोली में मिस यूनिवर्स का तीसरा खिताब डाला है.

ये भी पढे़ं : हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स 2021, 21 साल बाद भारत की बेटी को मिला खिताब

Last Updated : Dec 13, 2021, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.