हैदराबाद: एक्टर-निर्माता हरमन बावेजा ने हेल्थ कोच साशा रामचंदानी से सगाई कर ली है. बता दें कि करीबी रिश्तेदारों के बीच रोका और सगाई समारोह चंडीगढ़ में हुआ.
हरमन और साशा की सगाई की खबर की पुष्टि उनकी बहन रोवेना बावेजा ने इंस्टाग्राम पर की. रोवेना ने परिवार में अपनी भाभी का स्वागत करते हुए रोका समारोह से हरमन और साशा की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है.
रोवेना ने फोटो को कैप्शन में लिखा, "आप दोनों को बधाई, परिवार में आपका स्वागत है. "
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
हालांकि साशा रामचंदानी का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है, लेकिन उनके प्रोफेशनल पेज के बायो में लिखा हुआ है कि वह हेल्थ कोच हैं.
बता दें कि हरमन ने 2008 में प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म लव स्टोरी 2050 से बॉलीवुड में शुरुआत की थी.
पढ़ें : ड्रग्स केस: एनसीबी के दफ्तर पहुंचे अर्जुन रामपाल, एजेंसी ने पूछताछ के लिए भेजा था समन
अभिनेता के रूप में उनकी आखिरी फिल्म 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'ढिश्कियाऊं' थी. जेनेलिया डिसूजा के साथ उनकी फिल्म 'इट्स माई लाइफ' 13 साल बाद 13 नवंबर को टीवी पर रिलीज हुई थी.