मुंबई : बॉलीवुड की क्यूट आदाकारा आलिया भट्ट का रिश्ता अपनी बड़ी बहन शाहीन से बेहद खास रहा है. ये दोनों बहनें शुरुआत से ही एक दूसरे की सबसे बड़ी सपोर्टर रही हैं और एक दूसरे की तारीफ करने में कभी पीछे नहीं रहतीं. आज आलिया की बड़ी बहन शाहीन भट्ट अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में आलिया ने उनके लिए खूबसूरत नोट लिखा है.
अपने बचपन की फोटो शेयर करते हुए आलिया ने लिखा कि कैसे उन्हें बहन के बारे में लिखने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि वे अपनी फीलिंग्स को शब्दों में कैसे पिरोए ये उन्हें समझ नहीं आ रहा है. आलिया ने बहुत मजेदार और इमोशनल पोस्ट में लिखा:
'ये वो समय है जब मैं अपनी समझदार बहन के लिए एक परफेक्ट बर्थडे कैप्शन लिखने की कोशिश कर रही हूं. मैं टाइप करती हूं फिर डिलीट कर देती हूं. ऐसा इसलिए क्योंकि पहली बात मैं अपनी बहन की तरह बढ़िया लेखक नहीं हूं और हम आपस में ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं, जो दूसरों को समझ नहीं आएगी. जो रिश्ता हमारे बीच है उसमें कोई भाषा है ही नहीं... सिर्फ हमारी आंखें बोलती हैं... और हमारे पैर, अच्छा शायद घुटने भी.. तो हां, हम दुनिया की सबसे प्यारी बहन हो और मैं खुश हूं कि हमारी बिल्लियों, आलू फ्राई और ढेर सारे लंदन के साथ हमारा अपना एक स्वर्ग है. मैं आशा करती हूं कि तब तक साथ में धूम मचाते रहें जब तक हमारे हाथ और पैर सलामत हैं. ओह और हैप्पी बर्थडे.'
पढ़ें- दीपिका ने आलिया की शादी होने की पुष्टि की, फिर बताया मजाक
आलिया भट्ट के इस पोस्ट पर उनकी मां सोनी राजदान सहित बॉलीवुड के उनके दोस्तों ने कमेंट किए हैं. आलिया और शाहीन की मां सोनी ने लिखा, 'ये ऐसा कैप्शन है जो हर कैप्शन को मात दे दे.' वहीं फरहान अख्तर और अदिति राव हैदरी ने शाहीन को जन्मदिन की बधाई दी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
छोटी बहन के पोस्ट का जवाब देते हुए शाहीन ने कमेंट किया, 'सर मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं. मुझे आज सुबह से 6 बार रुलाने का शुक्रिया.'
आपको बता दें कि आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट, सोनी राजदान और महेश भट्ट की बड़ी बेटी हैं. शाहीन अपनी जिंदगी में डिप्रेशन का सामना कर चुकी हैं और उन्होंने अपने इस स्ट्रगल के बारे में किताब भी लिखी है, जिसका नाम आई हेव नेवर बिन अनहैप्पीयर.