मुंबईः बॉलीवुड की फिल्मों में गाने सबसे खास महत्व रखते है. चाहे वो क्लासिक 1950 का जमाना हो, गोल्डन 1970-80 का दौर, 1990 का ट्रांसफॉर्मिंग पीरियडया अभी का मल्टी डायमेनशल फिल्म वर्ल्ड. एक चीज जो हमेशा रही है वो है हिंदी फिल्मों के बेहतरीन गाने और गानों को अपनी रूहानी आवाज से सजाने वाले बेहतरीन सिंगर और कम्पोजर. आज है ऐसे ही आवाज के जादूगर सिंगर-एक्टर अरमान मलिक का जन्मदिन. तो आइये जानते हैं इस टैलेंटेड सिंगर के म्यूजिक सफर के बारे में...
22 जुलाई, 1995 को जन्मे अरमान मलिक भारतीय प्लेबैक सिंगर और एक्टर हैं. सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिल चैंप्स' के फायनलिस्ट अरमान का म्यूजिकल करियर लंबा भले ही न हो मगर बहुत बड़ा और मल्टी डायमेनशल रहा है. अरमान वैसे तो मुख्य रूप से हिंदी, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में अपनी सुरीली आवाज देते हैं, मगर इसके अलावा भी अरमान ने कई सारे भारतीय भाषाओं में गाया है.
पढ़ें- जॉन फेवरो से मिलने के लिए उत्साहित हैं अरमान मलिक
फेमस कंपोजर अमाल मलिक के भाई अरमान ने अपना म्यूजिक करियर काफी पहले ही शुरू कर दिया था. अरमान ने फिल्म 'माई नेम इज खान' में 'इंगलिश बॉय' के कैरेक्टर की डबिंग की और बीबीसी रेडियो 1 के लिए 'स्लमडॉग मिलेनियर' के रेडियो वर्जन के लिए 'सलीम' कैरेक्टर को अपनी आवाज दी.
2014 में अरमान ने सलमान खान की फिल्म 'जय हो' का टाइटल ट्रैक, 'तुम को आना ही था' और 'लव यू टिल दी एंड (हाउस मिक्स)' गाया और सिर्फ गाया ही नहीं. 'लव यू टिल दी एंड' गाने की शुरूआत मलिक ब्रदर डुओ फीचर भी हुए.
इसके बाद सुरों के जादूगर अरमान ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. अरमान ने 2015 से 19 तक लगभग हर रोमेंटिक गाने को अपनी सुरीली और दिल जीतने वाली आवाज दी. बड़े-बड़े म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और फिल्मों को आवाज देने वाले वर्सटाइल सिंगर ने अपने भाई अमाल मलिक की कम्पोजीशन में 'मैं हूं हूीरो तेरा' जैसे सुपरहिट रोमांटिक गाने गाए.
अगर अरमान के गानों की लिस्ट बताई जाए तो शायद घंटों लग जाए. क्योंकि अरमान ने हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, बंगाली, मराठी, मलयालम, उर्दू और गुजराती फिल्मों के गानों को मिलाकर सैंकड़ों हिट गाने गाए हैं.
इस रोमांटिक सिंगर की जितनी गानों की लिस्ट लंबी है उतनी ही अवॉर्ड्स की लिस्ट भी. कई सारे म्यूजिक अवॉर्ड विजेता अरमान को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू के लिए 'आर.डी. बर्मन अवॉर्ड' भी मिला है.
और मल्टीटैलेंटेड सिंगर ने हाल ही में हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द लायन किंग' के सबसे फेमस गाने 'हकुना मटाटा' के लिए भी अपनी आवाज दी है.
-
My very first Hollywood premiere.. can’t believe that I am a part of this legendary movie through my voice!! @DisneyLionKing
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) July 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Thank you @DisneyFilmIndia @DisneyIndia for making this dream of mine come true in such a special way!🦁🤩❤🇮🇳 ⠀
⠀#ArmaanMalik #TheLionKing pic.twitter.com/ErYlgOud9u
">My very first Hollywood premiere.. can’t believe that I am a part of this legendary movie through my voice!! @DisneyLionKing
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) July 10, 2019
Thank you @DisneyFilmIndia @DisneyIndia for making this dream of mine come true in such a special way!🦁🤩❤🇮🇳 ⠀
⠀#ArmaanMalik #TheLionKing pic.twitter.com/ErYlgOud9uMy very first Hollywood premiere.. can’t believe that I am a part of this legendary movie through my voice!! @DisneyLionKing
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) July 10, 2019
Thank you @DisneyFilmIndia @DisneyIndia for making this dream of mine come true in such a special way!🦁🤩❤🇮🇳 ⠀
⠀#ArmaanMalik #TheLionKing pic.twitter.com/ErYlgOud9u
अपने रोमांटिक फिल्मी गानों और अपने सुपरहिट सिंगल्स के जरिए नई जेनरेशन को बेहतरीन प्यार सिखाने और बेहतरीन गाने देने वाले मल्टीटैलेंटेड, यंग और वर्सटाइल सिंगर के जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद.