ETV Bharat / sitara

हंसल मेहता हैं 'मसकली' रीमेक से नाखुश, बताया- 'खराब' और 'कानफाड़'

author img

By

Published : Apr 10, 2020, 10:24 PM IST

ए.आर. रहमान और गीतकार प्रसून जोशी के बाद अब फिल्म निर्माता ने भी तारा सुतारिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा फीचर्ड 'मसकली 2.0' को लेकर निराशा जाहिर की है. निर्माता ने कहा कि नया वर्जन 'खराब' और 'कानफाड़' है.

ETVbharat
हंसल मेहता हैं 'मसकली' रीमेक से नाखुश, बताया- 'खराब' और 'कानफाड़'

मुंबईः फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान के मशहूर गाने 'मसकली' के रीमेक वर्जन को खराब और कानफाड़ कहा है.

नया वर्जन 'मसकली 2.0' सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया पर फिल्माया गया है और इसे तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने गाया है.

मेहता ने ट्वीट किया, 'पुराने गानों का रीक्रिएशन रुक सकता है, अगर लोग उन्हें नकार दें. यूट्यूब पर पुराने गानों के खराब वर्जन की भरमार है और इसलिए संगीत कंपनियां इन्हें बना रही हैं. वीडियोज देखना बंद कर दें. इन गानों को सुनना बंद कर दें. इन्हें कार्यक्रम में बजाना बंद कर दें. वे रुक जाएंगे.'

उन्होंने कहा कि लोग अगर इन्हें सुनना बंद कर देंगे तो निर्माता बनान बंद कर देंगे.

मेहता ने बात को घुमाए-फिराए बिना कहा कि वह नए वर्जन के बारे में बात कर रहे हैं.

  • We are complicit in this bastardisation of old songs. It is seen as a small price to pay for getting your film produced. Truth : it is a travesty. It is an insult to the original creator by an ecosystem that thrives on shit. Stop consuming shit. People will stop producing shit.

    — Hansal Mehta (@mehtahansal) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'हां मैं खराब, कानफाड़ मसकली वर्जन की बात कर रहा हूं. लेकिन पिछले 48 घंटों के इसके यूट्यूब व्यूज को देखें. फिर देखिएगा कि कैसे डीजे इसे कार्यक्रमों में बजाते हैं. और कैसे लोग इस खराब वर्जन पर झूमते हैं.'

  • Yes. I am reacting to the awful, ear shattering #Masakali version. But check its YouTube views in 48 hrs. Then see how DJs blast it at events. And how people groove to the godawful version. Shit sells. While we cringe, somebody is laughing his way to the bank.

    — Hansal Mehta (@mehtahansal) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- 'मसाकली 2.0' देख खुश नहीं हुए ए आर रहमान, टवीट कर कहा - 'ओरिजनल सुनो...'

इससे पहले, रहमान और गीतकार प्रसून जोशी भी इस नए वर्जन को लेकर निराशा जता चुके हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान के मशहूर गाने 'मसकली' के रीमेक वर्जन को खराब और कानफाड़ कहा है.

नया वर्जन 'मसकली 2.0' सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया पर फिल्माया गया है और इसे तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने गाया है.

मेहता ने ट्वीट किया, 'पुराने गानों का रीक्रिएशन रुक सकता है, अगर लोग उन्हें नकार दें. यूट्यूब पर पुराने गानों के खराब वर्जन की भरमार है और इसलिए संगीत कंपनियां इन्हें बना रही हैं. वीडियोज देखना बंद कर दें. इन गानों को सुनना बंद कर दें. इन्हें कार्यक्रम में बजाना बंद कर दें. वे रुक जाएंगे.'

उन्होंने कहा कि लोग अगर इन्हें सुनना बंद कर देंगे तो निर्माता बनान बंद कर देंगे.

मेहता ने बात को घुमाए-फिराए बिना कहा कि वह नए वर्जन के बारे में बात कर रहे हैं.

  • We are complicit in this bastardisation of old songs. It is seen as a small price to pay for getting your film produced. Truth : it is a travesty. It is an insult to the original creator by an ecosystem that thrives on shit. Stop consuming shit. People will stop producing shit.

    — Hansal Mehta (@mehtahansal) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'हां मैं खराब, कानफाड़ मसकली वर्जन की बात कर रहा हूं. लेकिन पिछले 48 घंटों के इसके यूट्यूब व्यूज को देखें. फिर देखिएगा कि कैसे डीजे इसे कार्यक्रमों में बजाते हैं. और कैसे लोग इस खराब वर्जन पर झूमते हैं.'

  • Yes. I am reacting to the awful, ear shattering #Masakali version. But check its YouTube views in 48 hrs. Then see how DJs blast it at events. And how people groove to the godawful version. Shit sells. While we cringe, somebody is laughing his way to the bank.

    — Hansal Mehta (@mehtahansal) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- 'मसाकली 2.0' देख खुश नहीं हुए ए आर रहमान, टवीट कर कहा - 'ओरिजनल सुनो...'

इससे पहले, रहमान और गीतकार प्रसून जोशी भी इस नए वर्जन को लेकर निराशा जता चुके हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.