ETV Bharat / sitara

मरजावां का 'हैय्या हो' गाना रिलीज, रकुल ने अपने मूव्स से लगाई स्टेज पर आग - रकुल प्रीत सिंह हैय्या हो रिलीज

एक्शन और ड्रामे से भरपूर अपकमिंग फिल्म 'मरजावां' से फिल्म का आइटम नंबर सॉन्ग 'हैय्या हो' शनिवार को रिलीज हुआ है. 'हैय्या हो' में रकुल प्रीत सिंह ने अपने सिंजलिंग डांस मूव्स से स्टेज पर आग ही लगा दी है.

haiya ho
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 6:02 PM IST

मुंबईः रकुल प्रीत सिंह ने अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म 'मरजावां' के लेटेस्ट आइटम नंबर 'हैय्या हो' में अपने सिजलिंग डांस मूव्स से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है.

वाइट योलो लो वेस्ट यूनिक स्लिट साड़ी और मदहोश कर देने वाले बार स्टेज सेटअप और पार्टी लाइट्स में 'यारियां' एक्टर ने आइटम सॉन्ग हैय्या हो में अपने डांस के गजब जलवे दिखाए हैं.

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया गाना शेयर किया.

अभिनेता ने गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'इस दिवाली, जलेगी #हैय्या हो की चिंगारी! गाने का लिंक बायो में! #मरजावां 15 नवंबर को.'

पढ़ें- 'मरजावां' के नए सॉन्ग 'एक तो कम जिंदगानी' का टीजर आउट, दिलकश अंदाज में दिखीं नोरा

गाने कि शुरूआत 90 के फेमस गाने 'सलामे इश्क मेरी जां, जरा कबूल कर लो' के रीमेक वर्जन के साथ होती है, जो कि रेखा और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था, इसके बाद गाना डांसिंग फ्लोर पर चला जाता है.

तुलसी कुमार और जुबिन नौटियाल द्वारा गाए गए इस गाने को कंपोज किया तनिष्क बाग्ची और रम्या कृष्णन ने.

मिलाप मिलन जावेरी द्वारा डायरेक्टेड और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस्ड मरजावां में रितेश देशमुख और तारा सुतारिया भी लीड रोल्स में हैं.

फिल्म 8 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मुंबईः रकुल प्रीत सिंह ने अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म 'मरजावां' के लेटेस्ट आइटम नंबर 'हैय्या हो' में अपने सिजलिंग डांस मूव्स से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है.

वाइट योलो लो वेस्ट यूनिक स्लिट साड़ी और मदहोश कर देने वाले बार स्टेज सेटअप और पार्टी लाइट्स में 'यारियां' एक्टर ने आइटम सॉन्ग हैय्या हो में अपने डांस के गजब जलवे दिखाए हैं.

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया गाना शेयर किया.

अभिनेता ने गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'इस दिवाली, जलेगी #हैय्या हो की चिंगारी! गाने का लिंक बायो में! #मरजावां 15 नवंबर को.'

पढ़ें- 'मरजावां' के नए सॉन्ग 'एक तो कम जिंदगानी' का टीजर आउट, दिलकश अंदाज में दिखीं नोरा

गाने कि शुरूआत 90 के फेमस गाने 'सलामे इश्क मेरी जां, जरा कबूल कर लो' के रीमेक वर्जन के साथ होती है, जो कि रेखा और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था, इसके बाद गाना डांसिंग फ्लोर पर चला जाता है.

तुलसी कुमार और जुबिन नौटियाल द्वारा गाए गए इस गाने को कंपोज किया तनिष्क बाग्ची और रम्या कृष्णन ने.

मिलाप मिलन जावेरी द्वारा डायरेक्टेड और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस्ड मरजावां में रितेश देशमुख और तारा सुतारिया भी लीड रोल्स में हैं.

फिल्म 8 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Intro:Body:

मरजावां का 'हैय्या हो' गाना रिलीज, रकुल ने अपने मूव्स से लगाई स्टेज पर आग

मुंबईः रकुल प्रीत सिंह ने अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म 'मरजावां' के लेटेस्ट आइटम नंबर 'हैय्या हो' में अपने सिजलिंग डांस मूव्स से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है.

वाइट योलो लो वेस्ट यूनिक स्लिट साड़ी और मदहोश कर देने वाले बार स्टेज सेटअप और पार्टी लाइट्स में 'यारियां' एक्टर ने आइटम सॉन्ग हैय्या हो में अपने डांस के गजब जलवे दिखाए हैं.

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया गाना शेयर किया.

अभिनेता ने गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'इस दिवाली, जलेगी #हैय्या हो की चिंगारी! गाने का लिंक बायो में! #मरजावां 15 नवंबर को.'

गाने कि शुरूआत 90 के फेमस गाने 'सलामे इश्क मेरी जां, जरा कबूल कर लो' के रीमेक वर्जन के साथ होती है, जो कि रेखा और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था, इसके बाद गाना डांसिंग फ्लोर पर चला जाता है.

तुलसी कुमार और जुबिन नौटियाल द्वारा गाए गए इस गाने को कंपोज किया तनिष्क बाग्ची और रम्या कृष्णन ने.

मिलाप मिलन जावेरी द्वारा डायरेक्टेड और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस्ड मरजावां में रितेश देशमुख और तारा सुतारिया भी लीड रोल्स में हैं.

फिल्म 8 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.