मुंबईः रकुल प्रीत सिंह ने अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म 'मरजावां' के लेटेस्ट आइटम नंबर 'हैय्या हो' में अपने सिजलिंग डांस मूव्स से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है.
वाइट योलो लो वेस्ट यूनिक स्लिट साड़ी और मदहोश कर देने वाले बार स्टेज सेटअप और पार्टी लाइट्स में 'यारियां' एक्टर ने आइटम सॉन्ग हैय्या हो में अपने डांस के गजब जलवे दिखाए हैं.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया गाना शेयर किया.
अभिनेता ने गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'इस दिवाली, जलेगी #हैय्या हो की चिंगारी! गाने का लिंक बायो में! #मरजावां 15 नवंबर को.'
पढ़ें- 'मरजावां' के नए सॉन्ग 'एक तो कम जिंदगानी' का टीजर आउट, दिलकश अंदाज में दिखीं नोरा
गाने कि शुरूआत 90 के फेमस गाने 'सलामे इश्क मेरी जां, जरा कबूल कर लो' के रीमेक वर्जन के साथ होती है, जो कि रेखा और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था, इसके बाद गाना डांसिंग फ्लोर पर चला जाता है.
तुलसी कुमार और जुबिन नौटियाल द्वारा गाए गए इस गाने को कंपोज किया तनिष्क बाग्ची और रम्या कृष्णन ने.
मिलाप मिलन जावेरी द्वारा डायरेक्टेड और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस्ड मरजावां में रितेश देशमुख और तारा सुतारिया भी लीड रोल्स में हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">