मुंबईः बॉलीवुड के बैडमैन गुलशन ग्रोवर एक बार फिर बैडमैन बनके स्क्रीन पर नजर आएंगे. अपकमिंग फिल्म्स में बॉलीवुड के जाने-माने विलेन और प्रोमिनेंट एक्टर गुलशन ग्रोवर फिर से नेगेटिव रोल करने जा रहे हैं.
वेटरन एक्टर गुलशन ग्रोवर हमेशा ही बॉलीवुड स्क्रीन पर वह करते नजर आए हैं जो उन्हें पसंद आया है और इस वजह से अभनेता को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला. गुलशन ग्रोवर अब अपकमिंग 3 फिल्मों सूर्यवंशी, सड़क 2 और मुंबई सागा में नजर आने वाले हैं, और उससे भी जरूरी गुलशन एक बार फिर विलन का कैरेक्टर करेंगे.
ग्रोवर को लगता है कि इन मेगा फिल्मों का हिस्सा होना उन्हें एक सेंस देता है और अपने एक्टिंग ब्रांड पर यकीन दिलाता है.
पढ़ें- गुलशन ग्रोवर की ऑटोबायोग्राफी लॉन्च, 'बैड मैन' की लाइफ से होगें रूबरू
एक इंटरव्यू में बैडमैन बोले, अभी, मैं तीन बड़ी फिल्मों में काम कर रहा हूं. इनमें से एक रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी है, जिसे वो रिलाइंस एंटरटेनमेंट, करन जोहर और अक्षय कुमार के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहै हैं. ये एक बड़ी फिल्म होने वाली है. मैंने अपने करियर में जिन शानदार डायरेक्टर्स के साथ काम किया है, रोहित उनमें से एक है. मैं फिल्म में एंटोग्निस्ट का रोल प्ले कर रहा हूं.
ग्रोवर एक बार फिर महेश भट्ट के साथ सड़क 2 में काम करने को लेकर काफी उत्साहित है. महेश भट्ट के डायरेक्टोरियल फीचर सड़क 2 के बारे में बात करते हुए गुलशन ने कहा,
मैं सड़क 2 में अपने फेवरेट डायरेक्टर महेश भट्ट साब के साथ काम कर रहा हूं. वो कई सालों के बाद फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं. मैं इस फिल्म में भी विलन प्ले कर रहा हूं.
बैडमैन इन दो बड़ी फिल्मों के अलावा संजय गुप्ता की मुंबई सागा भी कर रहे हैं.
इस पर अभिनेता बोले, संजय गुप्ता भी मेरे फेवरेट फिल्ममेकर हैं. मुझे लगता है कि वो अपनी सभी फिल्मों में कैरेक्टर्स को खूबसूरती से पेश करता है. मेरे अलावा, जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी और मेरे प्यारे दोस्त जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और रोहित रॉय भी फिल्म में हैं. ऐसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा होना उत्सुकता से भरा होता है.
हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले गुलशन ग्रोवर ने अपना फिल्मी सफर 1980 की फिल्म हम पांच से शुरू किया था और उसके बाद अवतार, राम लखन, राजा बाबू, हेरा फेरी और गैंग्स्टर जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आए.
गुलशन ग्रोवर से जब वर्तमान की हिंदी फिल्मों के बारे में जब पूछा गया तो अभिनेता बोले, मुझे लगता है कि सिनेमा बेहतरी के लिए बदला है. सिनेमा और ज्यादा तकनीकी भी हो गया है. लोग ज्यादा सिस्टमैटिक और ऑर्गनाइज्ड हो रहे हैं, तो मैं खुश हूं.