ETV Bharat / sitara

लोकसभा चुनाव पर बोले बॉलीवुड के ये स्टार्स...कहा- 'लोकतंत्र में कैंडिडेट पार्टी से ज्यादा जरूरी' - आम आदमी

2019 लोकसभा चुनाव के चलते आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक सभी चुनाव के लिए जागरुक हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर गुल पनाग और सुनील शेट्टी का कहना है कि लोकतंत्र में कैंडिडेट पार्टी से ज्यादा जरूरी है.

Pic Courtesy: File Photo
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 9:54 AM IST

मुंबई : 2019 लोकसभा चुनाव के चलते पूरे देश का माहौल बदला हुआ है. आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक सभी चुनाव के लिए जागरुक हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर गुल पनाग का मानना है कि वो चुनिंदा कैंडिडेट्स का समर्थन करेंगी.

जी हां...गुल ने कहा कि मेरा यह मानना है कि लोकतंत्र में कैंडिडेट पार्टी से ज्यादा जरूरी होता है. पार्टी भी जरूरी है, लेकिन जिस सांसद को आप चुन कर संसद में भेजेंगे उसकी जिम्मेदारी आपके कंधों पर है, तो सोच समझ कर चुनिएगा. वोट जब डालेंगे, तो यह बात सोच कर डालियेगा की यह सांसद आपके लिए हर वक़्त उपलब्ध होने चाहिए.

गुल ने आगे कहा कि हर बार की तरह फोकस पब्लिक हेल्थ, पब्लिक एजुकेशन और सामान अवसरों पर होना चाहिए. सरकार की बेसिक ड्यूटी यह होती है कि सबको बराबर के मौके मिलें फिर चाहे वो शिक्षा हो या हेल्थ. यह सरकार की नंबर वन प्रायोरिटी होनी चाहिए और अगर नहीं है तो यह आपका दायित्व है कि आप डिमांड करें.

गुल की तरह ही एक्टर सुनील शेट्टी का मानना है कि वोटिंग बहुत जरूरी है. दुनिया में कुछ भी हो जाये, वोट जरूर करना. मेरे परिवार में US में शादी है. मैं वहां से भी वापस आ रहा हूं क्योंकि मुझे वोट देना है. हमेशा मैंने उन कैंडिडेट्स को सपोर्ट किया, जिनमें मैं बिलीव करता हूं.

सुनील शेट्टीने आगे कहा कि मेरा मानना है कि एक बहुत सॉलिड सिंगल लार्जेस्ट पार्टी को रूल करना बहुत ज़रूरी है, लेकिन साथ ही एक बहुत ही स्ट्रांग अपोजिशन का भी होना जरूरी है. मैं गठबंधन में नहीं मानता, क्योंकि जब एक लीडर होता है तो क्लैरिटी ऑफ माइंड होती है. इसलिए मैं आशा करता हूं कि लोग वोट करें.


मुंबई : 2019 लोकसभा चुनाव के चलते पूरे देश का माहौल बदला हुआ है. आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक सभी चुनाव के लिए जागरुक हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर गुल पनाग का मानना है कि वो चुनिंदा कैंडिडेट्स का समर्थन करेंगी.

जी हां...गुल ने कहा कि मेरा यह मानना है कि लोकतंत्र में कैंडिडेट पार्टी से ज्यादा जरूरी होता है. पार्टी भी जरूरी है, लेकिन जिस सांसद को आप चुन कर संसद में भेजेंगे उसकी जिम्मेदारी आपके कंधों पर है, तो सोच समझ कर चुनिएगा. वोट जब डालेंगे, तो यह बात सोच कर डालियेगा की यह सांसद आपके लिए हर वक़्त उपलब्ध होने चाहिए.

गुल ने आगे कहा कि हर बार की तरह फोकस पब्लिक हेल्थ, पब्लिक एजुकेशन और सामान अवसरों पर होना चाहिए. सरकार की बेसिक ड्यूटी यह होती है कि सबको बराबर के मौके मिलें फिर चाहे वो शिक्षा हो या हेल्थ. यह सरकार की नंबर वन प्रायोरिटी होनी चाहिए और अगर नहीं है तो यह आपका दायित्व है कि आप डिमांड करें.

गुल की तरह ही एक्टर सुनील शेट्टी का मानना है कि वोटिंग बहुत जरूरी है. दुनिया में कुछ भी हो जाये, वोट जरूर करना. मेरे परिवार में US में शादी है. मैं वहां से भी वापस आ रहा हूं क्योंकि मुझे वोट देना है. हमेशा मैंने उन कैंडिडेट्स को सपोर्ट किया, जिनमें मैं बिलीव करता हूं.

सुनील शेट्टीने आगे कहा कि मेरा मानना है कि एक बहुत सॉलिड सिंगल लार्जेस्ट पार्टी को रूल करना बहुत ज़रूरी है, लेकिन साथ ही एक बहुत ही स्ट्रांग अपोजिशन का भी होना जरूरी है. मैं गठबंधन में नहीं मानता, क्योंकि जब एक लीडर होता है तो क्लैरिटी ऑफ माइंड होती है. इसलिए मैं आशा करता हूं कि लोग वोट करें.


Intro:Body:

मुंबई : 2019 लोकसभा चुनाव के चलते पूरे देश का माहौल बदला हुआ है. आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक सभी चुनाव के लिए जागरुक हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर गुल पनाग का मानना है कि वो चुनिंदा कैंडिडेट्स का समर्थन करेंगी. 

जी हां...गुल ने कहा कि मेरा यह मानना है कि लोकतंत्र में कैंडिडेट पार्टी से ज्यादा जरूरी होता है. पार्टी भी जरूरी है, लेकिन जिस सांसद को आप चुन कर संसद में भेजेंगे उसकी जिम्मेदारी आपके कंधों पर है, तो सोच समझ कर चुनिएगा. वोट जब डालेंगे, तो यह बात सोच कर डालियेगा की यह सांसद आपके लिए हर वक़्त उपलब्ध होने चाहिए. 

गुल ने आगे कहा कि हर बार की तरह फोकस पब्लिक हेल्थ, पब्लिक एजुकेशन और सामान अवसरों पर होना चाहिए. सरकार की बेसिक ड्यूटी यह होती है कि सबको बराबर के मौके मिलें फिर चाहे वो शिक्षा हो या हेल्थ. यह सरकार की नंबर वन प्रायोरिटी होनी चाहिए और अगर नहीं है तो यह आपका दायित्व है कि आप डिमांड करें. 

गुल की तरह ही एक्टर सुनील शेट्टी का मानना है कि वोटिंग बहुत जरूरी है. दुनिया में कुछ भी हो जाये, वोट जरूर करना. मेरे परिवार में US में शादी है. मैं वहां से भी वापस आ रहा हूं क्योंकि मुझे वोट देना है. हमेशा मैंने उन कैंडिडेट्स को सपोर्ट किया, जिनमें मैं बिलीव करता हूं. 

सुनील शेट्टीने आगे कहा कि  मेरा मानना है कि एक बहुत सॉलिड सिंगल लार्जेस्ट पार्टी को रूल करना बहुत ज़रूरी है, लेकिन साथ ही एक बहुत ही स्ट्रांग अपोजिशन का भी होना जरूरी है. मैं गठबंधन में नहीं मानता, क्योंकि जब एक लीडर होता है तो क्लैरिटी ऑफ माइंड होती है. इसलिए मैं आशा करता हूं कि लोग वोट करें. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.