ETV Bharat / sitara

'गोलमाल' के 14 साल पूरे, अरशद और तुषार कपूर ने ताजा की यादें - रोहित शेट्टी गोलमाल

साल 2006 में आज ही के दिन बड़े पर्दे पर हुआ था गोलमाल और सिनेमा में बैठी पब्लिक पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर हो गई थी. दरअसल, 14 जुलाई 2006 को रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल' रिलीज हुई थी. जो दर्शकों को खासा पसंद आई थी. आज फिल्म की रिलीज को 14 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर फिल्म की कास्ट में शामिल अभिनेता अरशद वारसी और तुषार कपूर ने फिल्म से जुड़ी यादें ताजा कीं.

Arshad Warsi on Golmaal completed 14 years
Arshad Warsi on Golmaal completed 14 years
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 7:49 PM IST

मुंबई: रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' को रिलीज हुए 14 साल हो गए हैं. इस मौके पर फिल्म में अभिनय करने वाले अरशद वारसी, तुषार कपूर ने फिल्म से जुड़ी यादों का ताजा किया.

कॉमेडी ड्रामा फिल्म उस समय खूब हिट साबित हुई थी, जिसमें अजय देवगन, अरशद वारसी, शरमन जोशी और तुषार कपूर ने अभिनय किया था.

फिल्म के 14 साल पूरे होने पर, अरशद और तुषार ने फिल्म में काम करने को याद किया.

अरशद ने मंगलवार को ट्वीट किया, "पागलपन शुरू हुए 14 साल हो गए हैं .. अभी भी जारी है."

PC-Instagram
PC-Instagram

तुषार ने फिल्म में मूक किरदार निभाया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के कुछ पोस्टर पोस्ट किए.

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "गोलमाल फन अनलिमिटेड के 14 साल 14/07/2006। गोलमाल फ्रेंचाइजी को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद. गोलमाल फन अनलिमिटेड टीम को भी धन्यवाद.

2006 में रिलीज हुई पहली 'गोलमाल' फिल्म फ्रेंचाइजी में चार फिल्में हैं.

पहली फिल्म के दो साल बाद इसका सीक्वल 'गोलमाल रिटर्न्स' रिलीज किया गया. जो हिट साबित हुआ. फिर साल 2010 में आई 'गोलमाल 3'. जिसने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले और ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद 2017 में रिलीज हुई 'गोलमाल अगेन'. इस फिल्म को भी दर्शकों ने खासा पसंद किया.

अब फिल्म के चौथे पार्ट का इंतेजार है. देखते हैं रोहित कब फिर से दर्शकों के सामने मस्ती के साथ गोलमाल करते नजर आते हैं.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' को रिलीज हुए 14 साल हो गए हैं. इस मौके पर फिल्म में अभिनय करने वाले अरशद वारसी, तुषार कपूर ने फिल्म से जुड़ी यादों का ताजा किया.

कॉमेडी ड्रामा फिल्म उस समय खूब हिट साबित हुई थी, जिसमें अजय देवगन, अरशद वारसी, शरमन जोशी और तुषार कपूर ने अभिनय किया था.

फिल्म के 14 साल पूरे होने पर, अरशद और तुषार ने फिल्म में काम करने को याद किया.

अरशद ने मंगलवार को ट्वीट किया, "पागलपन शुरू हुए 14 साल हो गए हैं .. अभी भी जारी है."

PC-Instagram
PC-Instagram

तुषार ने फिल्म में मूक किरदार निभाया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के कुछ पोस्टर पोस्ट किए.

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "गोलमाल फन अनलिमिटेड के 14 साल 14/07/2006। गोलमाल फ्रेंचाइजी को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद. गोलमाल फन अनलिमिटेड टीम को भी धन्यवाद.

2006 में रिलीज हुई पहली 'गोलमाल' फिल्म फ्रेंचाइजी में चार फिल्में हैं.

पहली फिल्म के दो साल बाद इसका सीक्वल 'गोलमाल रिटर्न्स' रिलीज किया गया. जो हिट साबित हुआ. फिर साल 2010 में आई 'गोलमाल 3'. जिसने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले और ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद 2017 में रिलीज हुई 'गोलमाल अगेन'. इस फिल्म को भी दर्शकों ने खासा पसंद किया.

अब फिल्म के चौथे पार्ट का इंतेजार है. देखते हैं रोहित कब फिर से दर्शकों के सामने मस्ती के साथ गोलमाल करते नजर आते हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.