ETV Bharat / sitara

कोरोना शटडाउन के बाद न्यूजीलैंड में दोबारा रिलीज होगी 'गोलमाल अगेन' - गोलमाल अगेन न्यूजीलैंड

रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर नया पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी कि उनकी कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल अगेन' न्यूजीलैंड में दोबारा रिलीज होगी. इसी के साथ यह फिल्म कोविड शटडाउन के बाद री-लॉन्च होने वाली पहली हिंदी फिल्म होगी.

golmaal again, ETVbharat
कोरोना शटडाउन के बाद न्यूजीलैंड में दोबारा रिलीज होगी 'गोलमाल अगेन'
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 2:52 PM IST

मुंबईः रोहित शेट्टी की कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म 'गोलमाल' की हालिया फिल्म 'गोलमाल अगेन' एक बार फिर न्यूजीलैंड के थिएटर्स में हंसी की धूम मचाने के लिए तैयार है. बुधवार को अनाउंस किया गया कि 'गोलमाल अगेन' को न्यूजीलैंड में दोबारा रिलीज किया जाने वाला है.

इसी के साथ 'गोलमान अगेन' पहली हिंदी फिल्म होगी जिसे वहां के थिएटर्स में कोविड शटडाउन के बाद रिलीज किया जाएगा.

शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'न्यूजीलैंड ने गोलमाल को थिएटर्स में दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है और यह कोविड के बाद री-लॉन्च होने वाली पहली हिंदी फिल्म होगी.

उन्होंने आगे लिखा, 'न्यूजीलैंड अब कोविड मुक्त हो गया है और 25 जून को इसके सिनेमाघर गोलमाल अगेन के साथ खुल रहे हैं.'

अपने पोस्ट के आखिर में निर्देशक लिखते हैं, 'जैसा कि सही कहा गया है- शो मस्ट गो ऑन (शो चलते रहना चाहिए).'

फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, अरशद वारसी, परिणीत चोपड़ा, कुणाल खेमू, तुषार कपूर, नील नितिन मुकेश, संजय मिश्रा, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, नाना पाटेकर, प्रकाश राज और मुरली शर्मा अहम रोल्स में थे.

पढ़ें- दीपिका के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने पर उत्साहित हैं सिद्धांत चतुर्वेदी

न्यूजीलैंड के स्वास्थ मंत्री ने इसी महीने अनाउंस किया था कि उनके यहां अब कोविड के केसेस एक्टिव नहीं हैं. हालांकि, बाद में देश में केसेस रिपोर्ट किए गए.

(इनपुट्स- एएनआई)

मुंबईः रोहित शेट्टी की कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म 'गोलमाल' की हालिया फिल्म 'गोलमाल अगेन' एक बार फिर न्यूजीलैंड के थिएटर्स में हंसी की धूम मचाने के लिए तैयार है. बुधवार को अनाउंस किया गया कि 'गोलमाल अगेन' को न्यूजीलैंड में दोबारा रिलीज किया जाने वाला है.

इसी के साथ 'गोलमान अगेन' पहली हिंदी फिल्म होगी जिसे वहां के थिएटर्स में कोविड शटडाउन के बाद रिलीज किया जाएगा.

शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'न्यूजीलैंड ने गोलमाल को थिएटर्स में दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है और यह कोविड के बाद री-लॉन्च होने वाली पहली हिंदी फिल्म होगी.

उन्होंने आगे लिखा, 'न्यूजीलैंड अब कोविड मुक्त हो गया है और 25 जून को इसके सिनेमाघर गोलमाल अगेन के साथ खुल रहे हैं.'

अपने पोस्ट के आखिर में निर्देशक लिखते हैं, 'जैसा कि सही कहा गया है- शो मस्ट गो ऑन (शो चलते रहना चाहिए).'

फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, अरशद वारसी, परिणीत चोपड़ा, कुणाल खेमू, तुषार कपूर, नील नितिन मुकेश, संजय मिश्रा, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, नाना पाटेकर, प्रकाश राज और मुरली शर्मा अहम रोल्स में थे.

पढ़ें- दीपिका के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने पर उत्साहित हैं सिद्धांत चतुर्वेदी

न्यूजीलैंड के स्वास्थ मंत्री ने इसी महीने अनाउंस किया था कि उनके यहां अब कोविड के केसेस एक्टिव नहीं हैं. हालांकि, बाद में देश में केसेस रिपोर्ट किए गए.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.