मुंबई : कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में सभी लोग अपने घरों में कैद हैं और अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं
बॉलीवुड सितारे भी अपने-अपने घर पर हैं. हाल ही में अरबाज खान और उनकी कथित गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद आप अपने हंसी को नहीं रोक पाएंगे.
वीडियो को जॉर्जिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा है. वीडियो में अरबाज खान सो रहे होते हैं और जॉर्जिया आकर उनकी शेविंग कर देती हैं. यह फनी वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
- View this post on Instagram
Being a barber or being barbaric!? What say? 🤷🏻♀️ #Quarantine #Mood #Fun #BoredInTheHouse
">
इस वीडियो में जॉर्जिया दीवार पर बॉल फेंककर खेल रही हैं. घर में बैठकर बोर हो रहीं जॉर्जिया अपनी बोरियत दूर करने के लिए उठती हैं और अरबाज के पास पहुंचती है, जहां वह काउच पर हेडफोन लगाकर आराम कर रहे हैं. अरबाज को फिर सोता देख जॉर्जिया उनकी शेविंग कर देती हैं. अरबाज क्लीन शेव होने के बाद जॉर्जिया को थम्ब दिखाकर उनकी तारीफ भी करते हैं.
इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ घंटों में वीडियो को 45 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अरबाज खान भाई सलमान खान की 'दबंग 3' में उनके साथ नजर आए थे.