मुंबईः अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म 'घूमकेतू' का टीजर सामने आया है. कॉमेडी ड्रामा फिल्म के टीजर में नवाजुद्दीन अपने मस्तमौला किरदार में नजर आते हैं.
अभिनेता के अलावा अनुराग कश्यप के कॉमिक किरदार की भी पहली झलक पेश की गई है. इनके अलावा अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की भी झलक है.
टीजर की शुरूआत में 'घूमकेतू' (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) सभी को बंबई यानि कि मुंबई घूमा रहे हैं. वह बोलते हैं, 'मैं भी राइटर हूं, और मैं भी अपनी महाभारत लिखने बंबई आया हूं.'
कहानी में कॉमिक ट्विस्ट अनुराग कश्यप के कैरेक्टर की एंट्री के साथ शुरू होता है. घूमकेतू की स्क्रिप्ट चोरी हो गई है और वह पुलिस ऑफिसर (अनुराग कश्यप द्वारा निभाया गया किरदार) के पास एफआईआर लिखवाने पहुंचा है, जो पहले से ही खोए हुए घेमकेतू को ढूंढ रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा के निर्देशन में बनी 'घूमकेतू' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो एक उभरते लेखक के बारे में हैं (नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यह किरदार निभाया है). लेखक मुंबई की बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में खुद को बड़ा बनाने के लिए स्ट्रगल करता है. फिल्म में इला अरुण, रघुबीर यादव, स्वानंद किरकिरे और रागिनी खन्ना अहम रोल्स में हैं.
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा भी स्पेशल अपीयरेंस देने वाले हैं.
पढ़ें- विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' होगी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज, अभिनेत्री ने दी जानकारी
फैंटम फिल्म्स और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क द्वारा निर्मित फिल्म जी 5 पर 22 मई को रिलीज होने वाली है.