ETV Bharat / sitara

CDA विवाद : गणेश आचार्य ने सरोज खान के इल्जामों को खारिज किया

मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने सरोज खान के इल्जामों को खारिज किया. वेटरन कोरियोग्राफर सरोज खान ने गणेश आचार्य पर डांसर्स का उत्पीड़न करने और अपनी पॉजिशन का फायदा उठाकर सीडीए का नाम बदनाम करने का इल्जाम लगाया था.

ETVbharat
सीडीए विवाद : गणेश आचार्य ने सरोज खान के इल्जामों किया खारिज
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 9:25 AM IST

मुंबईः गणेश आचार्य ने सरोज खान के इल्जामों को खारिज किया. बता दें कि बॉलीवुड की वेटरन कोरियोग्राफर सरोज खान ने जाने माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर बीते शुक्रवार इल्जाम लगाया था कि वह अपने डांसर्स का उत्पीड़न करते हैं और अपनी पॉजिशन का फायदा उठाकर सिने डांसर्स एसोसिएशन (सीडीए) को बदनाम कर रहे हैं.

आचार्य ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'सरोज जी गलत बोल रही हैं. जब सीडीए बंद हो गया था तब वह क्यूं नहीं उसे शुरू करने में हमारी मदद के लिए. 15 लाख रुपये लेकर 5 लोगों को सीडीए का को-ओर्डिनेटर बनाया गया था. 217 मास्टर्स ने साइन किए कि उन्हें को-ओर्डिनेटर्स की जरूरत नहीं है. क्या फेडरेशन के लोग डांस जानते हैं... क्या वे जानते हैं कि कौन अच्छा डांसर है.'

कोरियोग्राफर ने आगे कहा, 'सरोज जी को डांसर्स की मदद के लिए आगे आना चाहिए. सीडीए में रि-इलेक्शन की जरूरत है.'

सरोज खान सीडीए को रिप्रेजेंट करती हैं और दशकों से उसके लिए काम करती हैं, उन्होंने गणेश पर इल्जाम लगाया था कि उन्होंने नया संगठन बना लिया है और सीडीए के बारे में बुरी बातें बोलते हैं. सरोज जी ने यह भी इल्जाम लगाया कि आचार्य ज्यादा पैसों का वादा करके उनसे उनके डांसर्स छीन लेता है.

पढ़ें- 'जय मम्मी दी' की स्पेशल स्क्रीनिंग में इन सितारों ने की शिरकत

इसके जवाब में आचार्य ने कहा, '2018 में शुरू हुई लीगल लड़ाई की वजह से सीडीए 6 महीने पहले बंद हो चुका था. हालांकि, लोगों ने इसे बिना कोई कोर्ट ऑर्ड्स दिखाए खोल लिया और बिना इलेक्शन्स के पोस्ट्स को भर दिया. अब, वे डांसर्स को असोसिएशन में दोबारा शामिल होने के लिए कह रहे हैं.'

'मैं डांसर्स के साथ खड़ा हूं. मैं भावनात्मक रूप से उनसे जुड़ा हूं. यह उनकी प्रोब्लम है इसीलिए वे बोल रहे हैं.'

आचार्य और उनके पिता सीडीए से जुड़े हुए थे.

सीडीए विवाद : गणेश आचार्य ने सरोज खान के इल्जामों किया खारिज
यह विवाद तब शुरू हुआ जब आचार्य ने सीडीए पर इल्जाम लगाया कि वह डांसर्स को कम पैसा दे रही है. 26 दिसंबर, 2019 को कथित सीडीए के पूर्व मेंबर्स द्वारा एआईएफटीएडीए का निर्माण किया गया है.इनपुट्स- एएनआई

मुंबईः गणेश आचार्य ने सरोज खान के इल्जामों को खारिज किया. बता दें कि बॉलीवुड की वेटरन कोरियोग्राफर सरोज खान ने जाने माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर बीते शुक्रवार इल्जाम लगाया था कि वह अपने डांसर्स का उत्पीड़न करते हैं और अपनी पॉजिशन का फायदा उठाकर सिने डांसर्स एसोसिएशन (सीडीए) को बदनाम कर रहे हैं.

आचार्य ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'सरोज जी गलत बोल रही हैं. जब सीडीए बंद हो गया था तब वह क्यूं नहीं उसे शुरू करने में हमारी मदद के लिए. 15 लाख रुपये लेकर 5 लोगों को सीडीए का को-ओर्डिनेटर बनाया गया था. 217 मास्टर्स ने साइन किए कि उन्हें को-ओर्डिनेटर्स की जरूरत नहीं है. क्या फेडरेशन के लोग डांस जानते हैं... क्या वे जानते हैं कि कौन अच्छा डांसर है.'

कोरियोग्राफर ने आगे कहा, 'सरोज जी को डांसर्स की मदद के लिए आगे आना चाहिए. सीडीए में रि-इलेक्शन की जरूरत है.'

सरोज खान सीडीए को रिप्रेजेंट करती हैं और दशकों से उसके लिए काम करती हैं, उन्होंने गणेश पर इल्जाम लगाया था कि उन्होंने नया संगठन बना लिया है और सीडीए के बारे में बुरी बातें बोलते हैं. सरोज जी ने यह भी इल्जाम लगाया कि आचार्य ज्यादा पैसों का वादा करके उनसे उनके डांसर्स छीन लेता है.

पढ़ें- 'जय मम्मी दी' की स्पेशल स्क्रीनिंग में इन सितारों ने की शिरकत

इसके जवाब में आचार्य ने कहा, '2018 में शुरू हुई लीगल लड़ाई की वजह से सीडीए 6 महीने पहले बंद हो चुका था. हालांकि, लोगों ने इसे बिना कोई कोर्ट ऑर्ड्स दिखाए खोल लिया और बिना इलेक्शन्स के पोस्ट्स को भर दिया. अब, वे डांसर्स को असोसिएशन में दोबारा शामिल होने के लिए कह रहे हैं.'

'मैं डांसर्स के साथ खड़ा हूं. मैं भावनात्मक रूप से उनसे जुड़ा हूं. यह उनकी प्रोब्लम है इसीलिए वे बोल रहे हैं.'

आचार्य और उनके पिता सीडीए से जुड़े हुए थे.

सीडीए विवाद : गणेश आचार्य ने सरोज खान के इल्जामों किया खारिज
यह विवाद तब शुरू हुआ जब आचार्य ने सीडीए पर इल्जाम लगाया कि वह डांसर्स को कम पैसा दे रही है. 26 दिसंबर, 2019 को कथित सीडीए के पूर्व मेंबर्स द्वारा एआईएफटीएडीए का निर्माण किया गया है.इनपुट्स- एएनआई
Intro:Body:

सीडीए विवाद : गणेश आचार्य ने सरोज खान के इल्जामों किया खारिज

मुंबईः गणेश आचार्य ने सरोज खान के इल्जामों को खारिज किया. बता दें कि बॉलीवुड की वेटरन कोरियोग्राफर सरोज खान ने जाने माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर बीते शुक्रवार इल्जाम लगाया था कि वह अपने डांसर्स का उत्पीड़न करते हैं और अपनी पॉजिशन का फायदा उठाकर सिने डांसर्स एसोसिएशन(सीडीए) को बदनाम कर रहे हैं.

आचार्य ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'सरोज जी गलत बोल रही हैं. जब सीडीए बंद हो गया था तब वह क्यूं नहीं उसे शुरू करने में हमारी मदद के लिए. 15 लाख रुपये लेकर 5 लोगों को सीडीए का को-ओर्डिनेटर बनाया गया था. 217 मास्टर्स ने साइन किए कि उन्हें को-ओर्डिनेटर्स की जरूरत नहीं है. क्या फेडरेशन के लोग डांस जानते हैं... क्या वे जानते हैं कि कौन अच्छा डांसर है.'

कोरियोग्राफर ने आगे कहा, 'सरोज जी को डांसर्स की मदद के लिए आगे आना चाहिए. सीडीए में रि-इलेक्शन की जरूरत है.'

सरोज खान सीडीए को रिप्रेजेंट करती हैं और दशकों से उसके लिए काम करती हैं, उन्होंने गणेश पर इल्जाम लगाया था कि उन्होंने नया संगठन बना लिया है और सीडीए के बारे में बुरी बातें बोलते हैं. सरोज जी ने यह भी इल्जाम लगाया कि आचार्य ज्यादा पैसों का वादा करके उनसे उनके डांसर्स छीन लेता है.

इसके जवाब में आचार्य ने कहा, '2018 में शुरू हुई लीगल लड़ाई की वजह से सीडीए 6 महीने पहले बंद हो चुका था. हालांकि, लोगों ने इसे बिना कोई कोर्ट ऑर्ड्स दिखाए खोल लिया और बिना इलेक्शन्स के पोस्ट्स को भर दिया. अब, वे डांसर्स को असोसिएशन में दोबारा शामिल होने के लिए कह रहे हैं.'

'मैं डांसर्स के साथ खड़ा हूं. मैं भावनात्मक रूप से उनसे जुड़ा हूं. यह उनकी प्रोब्लम है इसीलिए वे मेरे खिलाफ बोल रहे हैं.'

आचार्य और उनके पिता सीडीए से जुड़े हुए थे.

यह विवाद तब शुरू हुआ जब आचार्य ने सीडीए पर इल्जाम लगाया कि वह डांसर्स को कम पैसा दे रही है. 26 दिसंबर, 2019 को कथित सीडीए के पूर्व मेंबर्स द्वारा एआईएफटीएडीए का निर्माण किया गया है.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.