ETV Bharat / sitara

फ्रीडा पिंटो ने की फोटोग्राफर कोरी ट्रैन संग सगाई - फ्रीडा पिंटो कोरी ट्रैन सगाई

फ्रीडा ने कोरी संग अपनी एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की. जिसपर नर्गिस फाखरी और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियों ने हार्ट ईमोजी देकर कमेंट किया है.

Freida Pinto Cory Tran engaged
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 7:56 PM IST

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने इस बात का ऐलान किया है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड फोटोग्राफर कोरी ट्रैन संग सगाई कर ली है.

अपने प्रशंसकों संग इस खबर को साझा करते हुए फ्रीडा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अब सबकुछ समझ आने लगा है. जिंदगी, दुनिया, पहले बहाए गए आंसू और कोशिशें सबकुछ समझ आने लगा है. कुशल लवर्स ने प्यार के बारे में जो भी बाते कही हैं वे भी समझ में आने लगी हैं."

फ्रीडा ने आगे लिखा, "तुम मेरी जिंदगी के अब तक के सबसे बेहतरीन इंसान हो. तुम्हें यहीं रहना है और मैं तुम्हें यहीं रहने दूंगी. पूरे दिल से तुम्हें ढेर सारा प्यार."

फ्रीडा ने इसके साथ अपनी और कोरी की एक खूबसूरत तस्वीर भी पोस्ट की.

फ्रीडा के इस पोस्ट पर नर्गिस फाखरी और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियों ने हार्ट ईमोजी देकर कमेंट किया है.कोरी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "मेरे लिए जन्मदिन का इससे शानदार तोहफा और क्या हो सकता है. मंगेतर."

इनपुट- आईएएनएस

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने इस बात का ऐलान किया है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड फोटोग्राफर कोरी ट्रैन संग सगाई कर ली है.

अपने प्रशंसकों संग इस खबर को साझा करते हुए फ्रीडा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अब सबकुछ समझ आने लगा है. जिंदगी, दुनिया, पहले बहाए गए आंसू और कोशिशें सबकुछ समझ आने लगा है. कुशल लवर्स ने प्यार के बारे में जो भी बाते कही हैं वे भी समझ में आने लगी हैं."

फ्रीडा ने आगे लिखा, "तुम मेरी जिंदगी के अब तक के सबसे बेहतरीन इंसान हो. तुम्हें यहीं रहना है और मैं तुम्हें यहीं रहने दूंगी. पूरे दिल से तुम्हें ढेर सारा प्यार."

फ्रीडा ने इसके साथ अपनी और कोरी की एक खूबसूरत तस्वीर भी पोस्ट की.

फ्रीडा के इस पोस्ट पर नर्गिस फाखरी और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियों ने हार्ट ईमोजी देकर कमेंट किया है.कोरी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "मेरे लिए जन्मदिन का इससे शानदार तोहफा और क्या हो सकता है. मंगेतर."

इनपुट- आईएएनएस

Intro:Body:

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने इस बात का ऐलान किया है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड फोटोग्राफर कोरी ट्रैन संग सगाई कर ली है.

अपने प्रशंसकों संग इस खबर को साझा करते हुए फ्रीडा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अब सबकुछ समझ आने लगा है. जिंदगी, दुनिया, पहले बहाए गए आंसू और कोशिशें सबकुछ समझ आने लगा है. कुशल लवर्स ने प्यार के बारे में जो भी बाते कही हैं वे भी समझ में आने लगी हैं."

फ्रीडा ने आगे लिखा, "तुम मेरी जिंदगी के अब तक के सबसे बेहतरीन इंसान हो. तुम्हें यहीं रहना है और मैं तुम्हें यहीं रहने दूंगी. पूरे दिल से तुम्हें ढेर सारा प्यार."

फ्रीडा ने इसके साथ अपनी और कोरी की एक खूबसूरत तस्वीर भी पोस्ट की.

फ्रीडा के इस पोस्ट पर नर्गिस फाखरी और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियों ने हार्ट ईमोजी देकर कमेंट किया है.

कोरी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "मेरे लिए जन्मदिन का इससे शानदार तोहफा और क्या हो सकता है. मंगेतर."




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.