ETV Bharat / sitara

डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर की मिली लाश.....#MeToo में सामने आया था नाम

कोलकाता के 48 वर्षीय डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर अर्घ्य बसु अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. जांचकर्ताओं द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक वह पिछले काफी वक्त से तनाव से जूझ रहे थे और उन्होंने खुद को फांसी लगा ली.

Pic Courtesy: File Photo
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 10:08 AM IST

हैदराबाद : 48 वर्षीय डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर अर्घ्य बसु अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. वह कोलकाता के रहने वाले थे. सूत्रों के मुताबिक वह पिछले काफी वक्त से तनाव से जूझ रहे थे और उन्होंने खुद को फांसी लगा ली. पुलिस ऑफिसर ने बताया, "संतोषपुर इलाके में रह रहे अर्घ्य 1 मार्च को अपने फ्लैट में फंदे पर लटके मिले. साथ ही अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है."


अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं ने बसु के पड़ोसियों से बात की और पता चला कि वह भारी तनाव से जूझ रहे थे. हालांकि उनके घर से जांचकर्ताओं को कोई भी सुसाइड लेटर नहीं मिला है. उनकी लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बसु FTII (Films and Television Institute of India) के पूर्व टीचर थे.

Pic Courtesy: File Photo
Pic Courtesy: File Photo


आपको बता दें कि उन पर एक चर्चित फिल्ममेकर ने सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया था. फिल्ममेकर ने #MeToo के साथ लिखी गई अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बसु के नाम का जिक्र किया था. #MeToo मूवमेंट को ट्विटर पर लाने वाली पत्रकार संध्या मेनन ने बसु की मौत पर लिखा, "अर्घ्य बसु के करीबियों को मेरी सहानुभूति. इसने मुझे आहत किया है और जाहिर है उन लोगों को भी जो सुरक्षित कार्यक्षेत्र की ओर काम कर रहे हैं."


मेनन ने लिखा, "मैं इस सबके बारे में और इनके नतीजों के बारे में सोचती हूं और लगता है कि यह किस तरह महिला और पुरुषों की जिंदगियों को प्रभावित कर रहा है. मेरे लिए यह उस चीज को हाइलाइट करता है कि कैसे ICC फेल हो रहे हैं. उस महिला ने सबसे कड़ा कदम लिया था अपने नाम को सबके सामने उजागर करके ताकि वह सिस्टम से लड़ सके."

हैदराबाद : 48 वर्षीय डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर अर्घ्य बसु अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. वह कोलकाता के रहने वाले थे. सूत्रों के मुताबिक वह पिछले काफी वक्त से तनाव से जूझ रहे थे और उन्होंने खुद को फांसी लगा ली. पुलिस ऑफिसर ने बताया, "संतोषपुर इलाके में रह रहे अर्घ्य 1 मार्च को अपने फ्लैट में फंदे पर लटके मिले. साथ ही अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है."


अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं ने बसु के पड़ोसियों से बात की और पता चला कि वह भारी तनाव से जूझ रहे थे. हालांकि उनके घर से जांचकर्ताओं को कोई भी सुसाइड लेटर नहीं मिला है. उनकी लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बसु FTII (Films and Television Institute of India) के पूर्व टीचर थे.

Pic Courtesy: File Photo
Pic Courtesy: File Photo


आपको बता दें कि उन पर एक चर्चित फिल्ममेकर ने सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया था. फिल्ममेकर ने #MeToo के साथ लिखी गई अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बसु के नाम का जिक्र किया था. #MeToo मूवमेंट को ट्विटर पर लाने वाली पत्रकार संध्या मेनन ने बसु की मौत पर लिखा, "अर्घ्य बसु के करीबियों को मेरी सहानुभूति. इसने मुझे आहत किया है और जाहिर है उन लोगों को भी जो सुरक्षित कार्यक्षेत्र की ओर काम कर रहे हैं."


मेनन ने लिखा, "मैं इस सबके बारे में और इनके नतीजों के बारे में सोचती हूं और लगता है कि यह किस तरह महिला और पुरुषों की जिंदगियों को प्रभावित कर रहा है. मेरे लिए यह उस चीज को हाइलाइट करता है कि कैसे ICC फेल हो रहे हैं. उस महिला ने सबसे कड़ा कदम लिया था अपने नाम को सबके सामने उजागर करके ताकि वह सिस्टम से लड़ सके."

KEYWORDS: John Abraham, India Pakistan tensions, john abraham on indo pak, pulwama attack, RAW official trailer, Romeo Akbar Walter official trailer, Pakistan attack on India, India, Pakistan fights, Jackie Shroff, Mouni Roy

John Abraham speaks about Indo-Pak tensions post Pulwama attack

DESCRIPTION: Actor John Abraham on Monday said action needs to be taken against terrorism instead of waging a war against a country or religion. At the trailer launch of his upcoming film titled "RAW (Romeo Akbar Walter)", based on the real life story of a spy, the actor was asked about the escalating tension between India and Pakistan post the February 14 Pulwama attack. John plays the protagonist in the film, which also features Jackie Shroff, Mouni Roy, Sikander Kher, Raghubir Yadav in pivotal roles.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.