ETV Bharat / sitara

'बेल बॉटम' को किन 5 वजहों से मिल रहीं दर्शकों की खूब तालियां, आप भी जानिए - jacky bhagnani

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. तकरीबन डेढ़ साल के बाद कोई फिल्म सिनेमाहॉल में लगाई गई है. बेल बॉटम को थिएटर में जगह मिली, तो फिल्म ने दर्शकों को निराश नहीं किया. फिल्म दर्शकों को खूब भा रही है. फिल्म 'बेल बॉटम' की कामयाबी से एक बार फिर दर्शकों की बॉलीवुड से उम्मीद बढ़ती दिख रही हैं. आइए जानते हैं उन पांच बातों के बारे में, जिनके कारण फिल्म 'बेल बॉटम' को सिनेमा हॉल में तालियां मिल रही हैं.

बेल बॉटम
बेल बॉटम
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 4:22 PM IST

हैदराबाद : अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. तकरीबन डेढ़ साल के बाद कोई फिल्म सिनेमाहॉल में लगाई गई है. बेल बॉटम को थिएटर में जगह मिली, तो फिल्म ने दर्शकों को निराश नहीं किया. फिल्म दर्शकों को खूब भा रही है. फिल्म 'बेल बॉटम' की कामयाबी से एक बार फिर दर्शकों की बॉलीवुड से उम्मीद बढ़ती दिख रही हैं. आइए जानते हैं उन पांच बातों के बारे में, जिनके कारण फिल्म 'बेल बॉटम' को सिनेमा हॉल में तालियां मिल रही हैं.

अक्षय का दमदार स्टाइल

फिल्म 'बेल बॉटम' सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. फिल्म में अक्षय कुमार एक अंडर कवर रॉ एजेंट की भूमिका में हैं. अक्षय इस रोल में खूब जंच रहे हैं और उनका लुक रोल के हिसाब से दमदार लग रहा है. अक्षय इस फिल्म में 'बेल बॉटम' कोड वर्ड से पहचाने जाते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि यह किरदार बेल बॉटम पैंट पहनने के लिए मशहूर है.

इन तीन ने किया कमाल

फिल्म के लिए रिसर्च की गई स्क्रिप्ट, असरदार स्क्रीनप्ले और जोड़े रखने वाली स्टोरीटेलिंग का तरीका फिल्म के प्लॉट को हाई तक ले जाने में कामयाब हो रही है. फिल्म में हाईजैक की घटनाओं को आसान भाषा में सलीके पेश किया गया है.

हाईजैक की हॉरर कहानी

फिल्म मुख्य तौर पर 1980 के दशक में हुई हाईजैकिंग की घटनाओं पर प्रकाश डालती है. हाईजैकिंग की इन घटनाओं ने उस वक्त देश को झकझोर कर रख दिया था. ऐसे में निर्देशक ने हाइजैकिंग की इन घटनाओं को बहुत ही शानदार और सस्पेंसिंव तरीके से परोसा है. इस फिल्म में दिल्ली से टेकऑफ होने वाली इंडियन एयरलाइन फ्लाइट आईसीसी 691 से जुड़े एक वाकये के बारे में भी बताया गया है, जिसे 24 अगस्त 1984 में चार आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था.

लारा का लुक

'बेल बॉटम' रिलीज होने से पहले ही फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस लारा दत्ता अपने लुक से पहले ही हिट हो चुकी हैं. ऐसे में दर्शकों में लारा को पर्दे पर देखने की एक होड़ सी मच हुई है. लारा ने पीएम के किरदार में जान फूंक दी है. यह भी फिल्म को ताली मिलने की एक वजह है.

सस्पेंस और थ्रिलर

फिल्म अपने सस्पेंसिंव और थ्रिलर होने के चलते दर्शकों को सीट से ना उठने पर मजबूर कर रही है. दर्शकों में यह जानने की इच्छा फिल्म के अंत तक बनी रहती है कि कैसे अंशुल मल्होत्रा (अक्षय कुमार) 200 से ज्यादा हवाई यात्रियों को बचाता है.

इन हवाई यात्रियों को बचाने का सीक्रेट मिशन सीन तैयार किया गया है वो काबिले तारीफ है. वह बहुत ही सस्पेंसिव और थ्रिलर है. बता दें, फिल्म को रंजीत एम तिवारी ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें : फिल्म 'No Entry' के सीक्वल में सलमान खान की लीड एंट्री!, जानिए पूरी खबर

हैदराबाद : अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. तकरीबन डेढ़ साल के बाद कोई फिल्म सिनेमाहॉल में लगाई गई है. बेल बॉटम को थिएटर में जगह मिली, तो फिल्म ने दर्शकों को निराश नहीं किया. फिल्म दर्शकों को खूब भा रही है. फिल्म 'बेल बॉटम' की कामयाबी से एक बार फिर दर्शकों की बॉलीवुड से उम्मीद बढ़ती दिख रही हैं. आइए जानते हैं उन पांच बातों के बारे में, जिनके कारण फिल्म 'बेल बॉटम' को सिनेमा हॉल में तालियां मिल रही हैं.

अक्षय का दमदार स्टाइल

फिल्म 'बेल बॉटम' सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. फिल्म में अक्षय कुमार एक अंडर कवर रॉ एजेंट की भूमिका में हैं. अक्षय इस रोल में खूब जंच रहे हैं और उनका लुक रोल के हिसाब से दमदार लग रहा है. अक्षय इस फिल्म में 'बेल बॉटम' कोड वर्ड से पहचाने जाते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि यह किरदार बेल बॉटम पैंट पहनने के लिए मशहूर है.

इन तीन ने किया कमाल

फिल्म के लिए रिसर्च की गई स्क्रिप्ट, असरदार स्क्रीनप्ले और जोड़े रखने वाली स्टोरीटेलिंग का तरीका फिल्म के प्लॉट को हाई तक ले जाने में कामयाब हो रही है. फिल्म में हाईजैक की घटनाओं को आसान भाषा में सलीके पेश किया गया है.

हाईजैक की हॉरर कहानी

फिल्म मुख्य तौर पर 1980 के दशक में हुई हाईजैकिंग की घटनाओं पर प्रकाश डालती है. हाईजैकिंग की इन घटनाओं ने उस वक्त देश को झकझोर कर रख दिया था. ऐसे में निर्देशक ने हाइजैकिंग की इन घटनाओं को बहुत ही शानदार और सस्पेंसिंव तरीके से परोसा है. इस फिल्म में दिल्ली से टेकऑफ होने वाली इंडियन एयरलाइन फ्लाइट आईसीसी 691 से जुड़े एक वाकये के बारे में भी बताया गया है, जिसे 24 अगस्त 1984 में चार आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था.

लारा का लुक

'बेल बॉटम' रिलीज होने से पहले ही फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस लारा दत्ता अपने लुक से पहले ही हिट हो चुकी हैं. ऐसे में दर्शकों में लारा को पर्दे पर देखने की एक होड़ सी मच हुई है. लारा ने पीएम के किरदार में जान फूंक दी है. यह भी फिल्म को ताली मिलने की एक वजह है.

सस्पेंस और थ्रिलर

फिल्म अपने सस्पेंसिंव और थ्रिलर होने के चलते दर्शकों को सीट से ना उठने पर मजबूर कर रही है. दर्शकों में यह जानने की इच्छा फिल्म के अंत तक बनी रहती है कि कैसे अंशुल मल्होत्रा (अक्षय कुमार) 200 से ज्यादा हवाई यात्रियों को बचाता है.

इन हवाई यात्रियों को बचाने का सीक्रेट मिशन सीन तैयार किया गया है वो काबिले तारीफ है. वह बहुत ही सस्पेंसिव और थ्रिलर है. बता दें, फिल्म को रंजीत एम तिवारी ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें : फिल्म 'No Entry' के सीक्वल में सलमान खान की लीड एंट्री!, जानिए पूरी खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.