मुंबई : गोवा के कैनाकोना पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. यह अज्ञात शख्स बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे का अश्लील वीडियो शूट कर रहा था, जिसके बाद पुलिस स्टेशन में इसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि पूनम पांडे पर भी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई. दरअसल, गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला विंग ने पूनम पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. खबरों के अनुसार पूनम पांडे चापोली डैम पर एक अश्लील वीडियो शूट कर रही थी, जिसके बाद महिला विंग ने यह एक्शन लिया है.
पूनम का विवादों से बहुत पुराना नाता है. कुछ दिन पहले पूनम पांडे ने गोवा में सैम बॉम्बे के साथ शादी की थी. कुछ दिन बाद पूनम ने सैम के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया. पूनम की शिकायत के बाद सैम बॉम्बे को हिरासत में लिया गया था. फिलहाल दोनों में समझौता हो गया है और एक साथ रह रहे हैं.
पढ़ें : तापसी पन्नू-स्टारर रश्मि रॉकेट की शूटिंग शुरू
बता दें कि अपनी बोल्डनेस की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाली मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने साल 2013 में फिल्म 'नशा' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. हिंदी के अलावा उन्होंने तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है.
(इनपुट - एएनआई)