मुंबईः प्रोड्यूसर करीम मोरानी का बुधवार को कोरोना वारयरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, बीते दिन ही इनकी बेटियों जोआ और शज़ा को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
सिंगर कनिका कपूर, अभिनेता पूरब कोहली और करीम की अभिनेत्री बेटी जोआ के बाद कोरोना पॉजिटिव होने वाले सेलेब्स में निर्माता का नाम हालिया है. कनिका कोरोना मुक्त हो चुकी हैं.
6 अप्रैल को शज़ा मोरानी और उनकी अभिनेत्री बहन जोआ मोरानी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था और अब दोनों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है.
करीम के भाई मोहम्मद मोरानी ने पीटीआई को बताया, 'करीम भाई का टेस्ट पॉजिटिव आया है. आज सुबह ही रिजल्ट आया. वह नानावती में अपना इलाज कराएंगे. उनकी पत्नी और बाकी के स्टाफ का टेस्ट नेगेटिव है.'
करीम ने कई बॉलीवुड फिल्मों के निर्माण में सहयोग दिया है जिसमें शाहरुख खान की 'रा.वन', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'दिलवाले' भी शामिल है.
शज़ा और जोआ की तबियत अभी ठीक है. मोहम्मद ने बताया, 'शज़ा के दो टेस्ट और होंगे.'
शज़ा जो श्रीलंका से पिछले हफ्ते वापस लौटी थीं, शुरूआत में उनमें कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए लेकिन टेस्ट पॉजिटिव आया तो उन्होंने नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, जोआ, जो मार्च के मध्य में राजस्थान से लौटी थीं, उनमें कुछ लक्षण दिखे थे. उनका शुरूआती टेस्ट नेगेटिव आया था लेकिन बाद में वायरस से संक्रमित पाई गईं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी जोआ भी कोरोना पॉजिटिव, परिवार को मिला दूसरा झटका
मोरानी का परिवार और घर में काम करने वाले लोग अभी क्वारंटाइन में हैं.
(इनपुट्स- पीटीआई)