ETV Bharat / sitara

RIP निशिकांत कामत: निर्देशन ही नहीं एक्टिंग से भी जीता सभी का दिल - निर्देशक निशिकांत कामत लाइफ जर्नी

कई फिल्मों का शानदार निर्देशन करने वाले फिल्म निर्देशक निशिकांत कामत दुनिया को अलविदा कह गए हैं. वह बीते कई सालों से लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से ग्रस्त थे. निर्देशक के निधन पर पूरा फिल्म जगत शोक में डूबा है. बतौर निर्देशक मराठी फिल्म 'डोम्बिवली फास्ट' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले निशिकांत न सिर्फ एक निर्देशक थे बल्कि उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से भी सभी के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी.

Nishikant Kamat obituary
Nishikant Kamat obituary
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 7:09 PM IST

मुंबई: निर्देशक निशिकांत कामत का निधन हो गया है. वह कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और उनकी तबीयत लगातार गंभीर बनी हुई थी. निशिकांत कामत लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से ग्रस्त थे. निर्देशक के निधन की खबर सुन फिल्म जगत सदमे में हैं.

17 जून 1970 महाराष्ट्र में जन्में निशिकांत ने बतौर निर्देशक मराठी फिल्म 'डोम्बिवली फास्ट' से अपने फिल्मी करियर का सफर शुरू किया. उनकी पहली ही फिल्म को साल 2006 में मराठी बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

हालांकि इससे पहले वह हिंदी फिल्म 'हवा आने दे' में एक एक्टर के तौर पर नजर आ चुके थे.

Nishikant Kamat obituary
निर्देशक निशिकांत कामत

इसके बाद उन्होंने मराठी फिल्म 'सातच्या आत घरी' का लेखन करने के अलावा इस फिल्म में अभिनय भी किया है.

उन्होंने रितेश देशमुख और राधिका आप्टे के साथ हिट मराठी फिल्म 'लय भारी' और 'फुगे' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था.

साल 2008 में उन्होंने निर्देशक के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री की और साल 2006 में हुए मुंबई बम विस्फोट पर बेस्‍ड फिल्‍म 'मुंबई मेरी जान' बनाई.

इसके बाद उन्होंने अजय देवगन स्‍टारर 'दृश्‍यम' बनाई. जो काफी पसंद की गई. इरफान खान की 'मदारी' का भी निर्देशन निशिकांत ने ही किया था. इस फिल्म को भी काफी सराहा गया था.

'रॉकी हैंडसम' के प्रमोशन के दौरान जॉन के साथ निर्देशक निशिकांत कामत
'दृश्‍यम' के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन के साथ निर्देशक निशिकांत कामत

जॉन अब्राहम को लेकर निशिकांत ने 'फोर्स' और 'रॉकी हैंडसम' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया. 'रॉकी हैंडसम' में वह केविन फरेरा के किरदार में दिखाई भी दिए थे. नेगेटिव कैरेक्टर में उनकी एक्टिंग को बेहद पसंद किया गया था.

'दृश्‍यम' के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन के साथ निर्देशक निशिकांत कामत
'रॉकी हैंडसम' के एक सीन में निर्देशक निशिकांत कामत
निर्देशक निशिकांत कामत
'रॉकी हैंडसम' के प्रमोशन के दौरान जॉन के साथ निर्देशक निशिकांत कामत

इस फिल्म के अलावा उन्‍होंने फिल्म 'भावेश जोशी' में भी काम किया. इस फिल्म में राणा के किरदार में वह खूब जचे. फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी ने निर्देशित किया था.

साल 2017 की फिल्म 'जूली 2' में निशिकांत इंस्पेक्टर विजयकर नितिन का किरदार निभाते नजर आए.

हिंदी और मराठी के अलावा निशिकांत ने साल 2007 में तमिल फिल्म 'इवानो ओरुवन' का भी निर्देशन किया था.

निशिकांत 'दर-ब-दर' नामक एक हिंदी फिल्म के निर्देशन की तैयारी में थे, जिसे 2022 में रिलीज किए जाने की योजना थी.

ईटीवी भारत निर्देशक निशिकांत कामत को भावपूर्ण श्रद्धांजली देता है.

मुंबई: निर्देशक निशिकांत कामत का निधन हो गया है. वह कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और उनकी तबीयत लगातार गंभीर बनी हुई थी. निशिकांत कामत लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से ग्रस्त थे. निर्देशक के निधन की खबर सुन फिल्म जगत सदमे में हैं.

17 जून 1970 महाराष्ट्र में जन्में निशिकांत ने बतौर निर्देशक मराठी फिल्म 'डोम्बिवली फास्ट' से अपने फिल्मी करियर का सफर शुरू किया. उनकी पहली ही फिल्म को साल 2006 में मराठी बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

हालांकि इससे पहले वह हिंदी फिल्म 'हवा आने दे' में एक एक्टर के तौर पर नजर आ चुके थे.

Nishikant Kamat obituary
निर्देशक निशिकांत कामत

इसके बाद उन्होंने मराठी फिल्म 'सातच्या आत घरी' का लेखन करने के अलावा इस फिल्म में अभिनय भी किया है.

उन्होंने रितेश देशमुख और राधिका आप्टे के साथ हिट मराठी फिल्म 'लय भारी' और 'फुगे' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था.

साल 2008 में उन्होंने निर्देशक के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री की और साल 2006 में हुए मुंबई बम विस्फोट पर बेस्‍ड फिल्‍म 'मुंबई मेरी जान' बनाई.

इसके बाद उन्होंने अजय देवगन स्‍टारर 'दृश्‍यम' बनाई. जो काफी पसंद की गई. इरफान खान की 'मदारी' का भी निर्देशन निशिकांत ने ही किया था. इस फिल्म को भी काफी सराहा गया था.

'रॉकी हैंडसम' के प्रमोशन के दौरान जॉन के साथ निर्देशक निशिकांत कामत
'दृश्‍यम' के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन के साथ निर्देशक निशिकांत कामत

जॉन अब्राहम को लेकर निशिकांत ने 'फोर्स' और 'रॉकी हैंडसम' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया. 'रॉकी हैंडसम' में वह केविन फरेरा के किरदार में दिखाई भी दिए थे. नेगेटिव कैरेक्टर में उनकी एक्टिंग को बेहद पसंद किया गया था.

'दृश्‍यम' के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन के साथ निर्देशक निशिकांत कामत
'रॉकी हैंडसम' के एक सीन में निर्देशक निशिकांत कामत
निर्देशक निशिकांत कामत
'रॉकी हैंडसम' के प्रमोशन के दौरान जॉन के साथ निर्देशक निशिकांत कामत

इस फिल्म के अलावा उन्‍होंने फिल्म 'भावेश जोशी' में भी काम किया. इस फिल्म में राणा के किरदार में वह खूब जचे. फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी ने निर्देशित किया था.

साल 2017 की फिल्म 'जूली 2' में निशिकांत इंस्पेक्टर विजयकर नितिन का किरदार निभाते नजर आए.

हिंदी और मराठी के अलावा निशिकांत ने साल 2007 में तमिल फिल्म 'इवानो ओरुवन' का भी निर्देशन किया था.

निशिकांत 'दर-ब-दर' नामक एक हिंदी फिल्म के निर्देशन की तैयारी में थे, जिसे 2022 में रिलीज किए जाने की योजना थी.

ईटीवी भारत निर्देशक निशिकांत कामत को भावपूर्ण श्रद्धांजली देता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.