मुंबईः फैंस के बीच में अपने बॉक्सिंग ट्रेनिंग की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करके एक्साइटमेंट बढ़ाने के बाद फाइनली फरहान अख्तर ने बुधवार से अपकमिंग फिल्म तूफान की शूटिंग शुरू कर दी है.
रॉक ऑन स्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के क्लैपबॉर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी.
तस्वीर के साथ एक्टर ने कैप्शन दिया, "डे 1. #तूफान मेकिंग #नर्वस #एक्साइटमेंट #सिनेमैजिक #लव माई जॉब."
पढ़ें- 'तूफान' के लिए फरहान अख्तर कर रहे हैं बॉक्सिंग प्रैक्टिस!....
राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'तूफान' में फरहान बतौर बॉक्सर नजर आएंगे. इससे पहले इस जोड़ी ने मिल्खा सिंह की बायोपिक 'भाग मिल्खा भाग' में साथ काम किया था.हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तूफान, 'भाग मिल्खा भाग' की तरह बायोपिक नहीं बल्कि फिक्शनल स्टोरी होगी. जिंदगी न मिलेगी दोबारा के स्टार जो कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं उन्होंने पहले अपनी प्रेक्टिस सेशन की तस्वीरें शेयर कर चुके हैं.- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">