ETV Bharat / sitara

Fardeen Khan Comeback: फरदीन खान 11 साल बाद फिल्म 'विस्फोट' से कर रहे कमबैक, ये है किरदार - Film Visfot

Fardeen Khan Comeback: बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कहे जाने वाले फरदीन खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार खड़े हैं. फरदीन ने बॉलीवुड में कमबैक के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया और अब 11 साल बाद वह किसी फिल्म में नजर आएंगे. फरदीन खान फिल्ममेकर संजय गुप्ता की फिल्म 'विस्फोट' से धमाकेदार एंट्री करने की फिराक में हैं. फिल्म में उनके साथ अभिनेता रितेश देशमुख भी होंगे.

फरदीन खान
फरदीन खान
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 8:43 AM IST

हैदराबाद : Fardeen Khan Comeback: बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कहे जाने वाले फरदीन खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार खड़े हैं. फरदीन ने बॉलीवुड में कमबैक के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया और अब 11 साल बाद वह किसी फिल्म में नजर आएंगे. फरदीन खान फिल्ममेकर संजय गुप्ता की फिल्म 'विस्फोट' से धमाकेदार एंट्री करने की फिराक में हैं. फिल्म में उनके साथ अभिनेता रितेश देशमुख भी होंगे.

11 साल बाद कमबैक

फरदीन खान को पिछली बार साल 2010 में आई फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में देखा गया था. इसके बाद फरदीन ने बॉलीवुड से किनारा कर लिया था. फिल्मों से दूर होने के बाद फरदीन का फिजिकल लुक भी एक्टर वाला नहीं रह गया था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान फरदीन ने अपने शरीर पर मेहनत की और पहले जैसी हैंडसमनेस और पर्सनैलिटी को पाने में कामयाब रहे.

फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन
फरदीन खान फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन

कब शुरू होगी फिल्म

फरदीन खान फिल्म 'विस्फोट' के लिए चुने गए हैं. फिल्म 'विस्फोट' वेनेजुएला की फिल्म 'रॉक', 'पेपर', 'कैंची' की हिंदी रीमेक है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म विस्फोट की शूटिंग इस महीने शुरू होने वाली है. फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी है कि फरदीन इस फिल्म के साथ कमबैक कर रहे हैं. अगर सभी चीजें ठीक रहीं तो महीने के अंत तक शूटिंग शुरू हो जाएगी. बता दें, फरदीन को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई है.

क्या होगा फरदीन खान खान रोल

फिल्म में फरदीन खान के किरदार को लेकर संजय गुप्ता ने कहा कि उनका किरदार ऐसा होगा जो पहले कभी उनको इस किरदार में नहीं देखा गया है. फिल्म में रितेश और फरदीन आमने-सामने की भूमिका में होंगे. बता दें, इस फिल्म के जरिए एक बार फिर रितेश और फरदीन की जोड़ी देखने मिलेगी. इस जोड़ी साल 2007 में आई फिल्म 'हे बेबी' में देखा गया था.

संजय गुप्ता ने क्या कहा

संजय गुप्ता ने फिल्म की पुष्टि करते हुए कहा, इस खास प्रोजेक्ट के लिए फरदीन और रितेश के एक साथ आने पर मुझे बहुत ही खुशी है, मैं और मेरी टीम फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले दो सप्ताह में इस थ्रिलर फिल्म के कुछ सीन मुंबई में फिल्माए जाने हैं.

ये भी पढे़ं : सोनू सूद ने पत्नी-बच्चों संग नाच-गाने के साथ किया गणेश विसर्जन, देखें तस्वीरें

ये भी पढे़ं : जितेंद्र ने एकता कपूर और तुषार कपूर संग दी गणपति बप्पा को विदाई, देखें तस्वीरें

हैदराबाद : Fardeen Khan Comeback: बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कहे जाने वाले फरदीन खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार खड़े हैं. फरदीन ने बॉलीवुड में कमबैक के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया और अब 11 साल बाद वह किसी फिल्म में नजर आएंगे. फरदीन खान फिल्ममेकर संजय गुप्ता की फिल्म 'विस्फोट' से धमाकेदार एंट्री करने की फिराक में हैं. फिल्म में उनके साथ अभिनेता रितेश देशमुख भी होंगे.

11 साल बाद कमबैक

फरदीन खान को पिछली बार साल 2010 में आई फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में देखा गया था. इसके बाद फरदीन ने बॉलीवुड से किनारा कर लिया था. फिल्मों से दूर होने के बाद फरदीन का फिजिकल लुक भी एक्टर वाला नहीं रह गया था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान फरदीन ने अपने शरीर पर मेहनत की और पहले जैसी हैंडसमनेस और पर्सनैलिटी को पाने में कामयाब रहे.

फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन
फरदीन खान फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन

कब शुरू होगी फिल्म

फरदीन खान फिल्म 'विस्फोट' के लिए चुने गए हैं. फिल्म 'विस्फोट' वेनेजुएला की फिल्म 'रॉक', 'पेपर', 'कैंची' की हिंदी रीमेक है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म विस्फोट की शूटिंग इस महीने शुरू होने वाली है. फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी है कि फरदीन इस फिल्म के साथ कमबैक कर रहे हैं. अगर सभी चीजें ठीक रहीं तो महीने के अंत तक शूटिंग शुरू हो जाएगी. बता दें, फरदीन को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई है.

क्या होगा फरदीन खान खान रोल

फिल्म में फरदीन खान के किरदार को लेकर संजय गुप्ता ने कहा कि उनका किरदार ऐसा होगा जो पहले कभी उनको इस किरदार में नहीं देखा गया है. फिल्म में रितेश और फरदीन आमने-सामने की भूमिका में होंगे. बता दें, इस फिल्म के जरिए एक बार फिर रितेश और फरदीन की जोड़ी देखने मिलेगी. इस जोड़ी साल 2007 में आई फिल्म 'हे बेबी' में देखा गया था.

संजय गुप्ता ने क्या कहा

संजय गुप्ता ने फिल्म की पुष्टि करते हुए कहा, इस खास प्रोजेक्ट के लिए फरदीन और रितेश के एक साथ आने पर मुझे बहुत ही खुशी है, मैं और मेरी टीम फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले दो सप्ताह में इस थ्रिलर फिल्म के कुछ सीन मुंबई में फिल्माए जाने हैं.

ये भी पढे़ं : सोनू सूद ने पत्नी-बच्चों संग नाच-गाने के साथ किया गणेश विसर्जन, देखें तस्वीरें

ये भी पढे़ं : जितेंद्र ने एकता कपूर और तुषार कपूर संग दी गणपति बप्पा को विदाई, देखें तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.