मुबंईः फिल्ममेकर-कोरियोग्राफर फराह खान, जिनके खिलाफ टीवी शो के दौरान क्रिश्चियन समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए एफआईआर भी दर्ज की गई है, उन्होंने इसे बहुत ही 'दुखद' बताया और कहा कि वह सभी धर्मों का आदर करती हैं.
फिल्ममेकर ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'मैं इस बात से बहुत दुखी हूं कि मेरे शो पर कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा. मैं सभी धर्मों का आदर करती हूं, और मेरा इरादा कभी भी किसी का अनादर करना नहीं है. पूरी टीम की तरफ से, रवीना टंडन, भारती सिंह और खुद की तरफ से... हम तहेदिल से माफी मांगते हैं.'
एक अधिकारी ने बताया था, पंजाब पुलिस ने गुरूवार को अभिनेत्री रवीना टंडन, फराह और कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ कथित तौर पर क्रिश्चियन समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए एफआईआर दर्ज किया था.
केस को सोनू जफर की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जो कि अमृतसर के अंजला शहर के क्रिश्चियन फ्रंट के प्रेजिडेंट है.
पढ़ें- सैफ-तब्बू की 'जवानी जानेमन' का टीजर रिलीज
उन्होंने आरोप लगाया था कि स्टार्स ने जब 'हालेलुजाह' शब्द को बोलने के दौरान उसका मजाक उड़ाया तो इससे क्रिश्चिन्स की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है.
'हालेलुजाह' हिब्रू भाषा का शब्द है जिसका मतलब होता है 'खुदा की तारीफ.'
स्टार्स के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता (आईपीसी) के सेक्शन 295-ए (जानबूझ कर विवादास्पद क्रिया, किसी भी धर्म और समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को उकसाने का प्रयास करना) के तहत केस दर्ज किया गया था.
सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस विक्रम जीत दुग्गल ने कहा था कि केस को शिकायत के बिना पर दर्ज किया गया है जिसमें वीडियो प्रूफ भी दिखाया गया था.
इनपुट्स- आईएएनएस