ETV Bharat / sitara

फराह, रवीना ने टीवी शो विवाद पर आर्कबिशप से मांगी माफी

author img

By

Published : Dec 30, 2019, 10:41 PM IST

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज फराह खान, रवीना टंडन ने इंडिया के क्रिश्चियन कार्डिनल, मुंबई के आर्कबिशप से टीवी शो में कथित तौर पर ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगी. सेलेब्स के खिलाफ पहले ही इस मामले में दो एफआईआर दर्ज हो चुके हैं.

Farah Raveena apologise to His Eminence Cardinal Oswald Gracias
Farah Raveena apologise to His Eminence Cardinal Oswald Gracias

मुंबईः बॉलीवुड सेलिब्रिटीज फिल्ममेकर फराह खान और अभिनेत्री-फिल्म निर्माता रवीना टंडन के खिलाफ दो एफआईआर और शांतिपूर्ण आंदोलन को बाद दोनों सेलेब्स ने रोमन कैथोलिक चर्च के इंडियन कार्डिनल, हिज एमिनेंस कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रासियस से माफी मांग ली है.

मीटिंग के बारे में बात करते हुए फराह ने बताया, 'हिज एमिनेंस कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रासियस हमसे मिले. हमनें माफी मांगी और उनसे हमारी गलती के लिए हमें माफी देने के लिए कहा और उन्होंने हमारी माफी को स्वीकारा. उन्होंने इस मामले को खत्म करने के लिए एक स्टेटमेंट भी जारी किया है.'

मुंबई के आर्कबिशप, कार्डिनल ग्रासियस द्वारा जारी किए गए बयान में लिखा है, 'जैसा कि मीडिया में पहले ही आ चुका है, निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान और अभिनेत्री रवीना टंडन 'बैंकबेंचर' वेब शो के मामले में मुझसे माफी मांगने के लिए मिले. उन्होंने क्रिश्चियन समुदाय की भावनाओं को बिना जाने-बूझे दुख पहुंचाने के लिए माफी मांगी. कॉमेडियन भारती सिंह, जो फिलहाल देश से बाहर हैं, उन्होंने ऑडियो क्लिप के जरिए माफी मांगी है. इन लोगों ने मुझे लिखित में माफीनामा भी दिया है. यह बहुत दुख की बात है कि सराहना की प्रार्थना का अनादर किया गया. मुझे बताया गया कि ऐसा लापरवाही में हुआ. मैंने उनकी माफी स्वीकार की और उनके साथ प्रार्थना भी की. मैं निश्चिंत था कि वे भविष्य में इसका ख्याल रखेंगे. क्रिसमस का मौसम खुशियों, शांति और मिलाप का है. इन्हीं भावनाओं के साथ, मैं इस मामले को खत्म करता हूं.'

पढ़ें- विरुष्का ने स्विटजरलैंड में की वरुण-नताशा से मुलाकात

मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए फराह ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'गलती इंसान के लिए है... माफी परमात्मा का गुण. एमिनेंस कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रासियस... आपका आशीर्वाद मिलना बहुत बड़ी बात है.'

मीटिंग में आयोजित करवाया था विधायक आशीष शेलर और कैप्टन एलेविन सलदाना ने.

सेलिब्रिटीज के खिलाफ पंजाब पुलिस ने दो केस दर्ज किए गए हैं-- एक फिरोजपुर कंटोनमेंट में और दूसरा अमृतसर जिले के अंजला शहर में. फराह, रवीना और भारती के खिलाफ कथित तौर पर क्रिश्चियन समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए एफआईआर हुई थी, रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने पवित्र शब्द 'हालेलुजाह' को बोलते समय उसका मजाक उड़ाया.

  • I’m extremely saddened that some sentiments have been inadvertently hurt by a recent episode of my show. I respect all religions, n it would never be my intention 2disrespect any.On behalf of the entire team, Raveena Tandon, Bharti Singh and Myself.. we do sincerely apologise.

    — Farah Khan (@TheFarahKhan) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
फराह खान ने बीते शुक्रवार को भी इस घटना को सबसे दुखद बताते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर भी क्रिश्चियन समुदाय से माफी मांगी थी.इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः बॉलीवुड सेलिब्रिटीज फिल्ममेकर फराह खान और अभिनेत्री-फिल्म निर्माता रवीना टंडन के खिलाफ दो एफआईआर और शांतिपूर्ण आंदोलन को बाद दोनों सेलेब्स ने रोमन कैथोलिक चर्च के इंडियन कार्डिनल, हिज एमिनेंस कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रासियस से माफी मांग ली है.

मीटिंग के बारे में बात करते हुए फराह ने बताया, 'हिज एमिनेंस कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रासियस हमसे मिले. हमनें माफी मांगी और उनसे हमारी गलती के लिए हमें माफी देने के लिए कहा और उन्होंने हमारी माफी को स्वीकारा. उन्होंने इस मामले को खत्म करने के लिए एक स्टेटमेंट भी जारी किया है.'

मुंबई के आर्कबिशप, कार्डिनल ग्रासियस द्वारा जारी किए गए बयान में लिखा है, 'जैसा कि मीडिया में पहले ही आ चुका है, निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान और अभिनेत्री रवीना टंडन 'बैंकबेंचर' वेब शो के मामले में मुझसे माफी मांगने के लिए मिले. उन्होंने क्रिश्चियन समुदाय की भावनाओं को बिना जाने-बूझे दुख पहुंचाने के लिए माफी मांगी. कॉमेडियन भारती सिंह, जो फिलहाल देश से बाहर हैं, उन्होंने ऑडियो क्लिप के जरिए माफी मांगी है. इन लोगों ने मुझे लिखित में माफीनामा भी दिया है. यह बहुत दुख की बात है कि सराहना की प्रार्थना का अनादर किया गया. मुझे बताया गया कि ऐसा लापरवाही में हुआ. मैंने उनकी माफी स्वीकार की और उनके साथ प्रार्थना भी की. मैं निश्चिंत था कि वे भविष्य में इसका ख्याल रखेंगे. क्रिसमस का मौसम खुशियों, शांति और मिलाप का है. इन्हीं भावनाओं के साथ, मैं इस मामले को खत्म करता हूं.'

पढ़ें- विरुष्का ने स्विटजरलैंड में की वरुण-नताशा से मुलाकात

मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए फराह ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'गलती इंसान के लिए है... माफी परमात्मा का गुण. एमिनेंस कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रासियस... आपका आशीर्वाद मिलना बहुत बड़ी बात है.'

मीटिंग में आयोजित करवाया था विधायक आशीष शेलर और कैप्टन एलेविन सलदाना ने.

सेलिब्रिटीज के खिलाफ पंजाब पुलिस ने दो केस दर्ज किए गए हैं-- एक फिरोजपुर कंटोनमेंट में और दूसरा अमृतसर जिले के अंजला शहर में. फराह, रवीना और भारती के खिलाफ कथित तौर पर क्रिश्चियन समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए एफआईआर हुई थी, रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने पवित्र शब्द 'हालेलुजाह' को बोलते समय उसका मजाक उड़ाया.

  • I’m extremely saddened that some sentiments have been inadvertently hurt by a recent episode of my show. I respect all religions, n it would never be my intention 2disrespect any.On behalf of the entire team, Raveena Tandon, Bharti Singh and Myself.. we do sincerely apologise.

    — Farah Khan (@TheFarahKhan) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
फराह खान ने बीते शुक्रवार को भी इस घटना को सबसे दुखद बताते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर भी क्रिश्चियन समुदाय से माफी मांगी थी.इनपुट्स- आईएएनएस
Intro:Body:

फराह, रवीना ने टीवी शो विवाद पर आर्कबिशप से मांगी माफी

मुंबईः बॉलीवुड सेलिब्रिटीज फिल्ममेकर फराह खान और अभिनेत्री-फिल्म निर्माता रवीना टंडन के खिलाफ दो एफआईआर और शांतिपूर्ण आंदोलन को बाद दोनों सेलेब्स ने रोमन  कैथोलिक चर्च के इंडियन कार्डिनल, हिज एमिनेंस कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रासियस से माफी मांग ली है.

मीटिंग के बारे में बात करते हुए फराह ने बताया, 'हिज एमिनेंस कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रासियस हमसे मिले. हमनें माफी मांगी और उनसे हमारी गलती के लिए हमें माफी देने के लिए कहा और उन्होंने हमारी माफी को स्वीकारा. उन्होंने इस मामले को खत्म करने के लिए एक स्टेटमेंट भी जारी किया है.'

मुंबई के आर्कबिशप, कार्डिनल ग्रासियस द्वारा जारी किए गए बयान में लिखा है, 'जैसा कि मीडिया में पहले ही आ चुका है, निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान और अभिनेत्री रवीना टंडन 'बैंकबेंचर' वेब शो के मामले में मुझसे माफी मांगने के लिए मिले. उन्होंने क्रिश्चियन समुदाय की भावनाओं को बिना जाने-बूझे दुख पहुंचाने के लिए माफी मांगी. कॉमेडियन भारती सिंह, जो फिलहाल देश से बाहर हैं, उन्होंने ऑडियो क्लिप के जरिए माफी मांगी है. इन लोगों ने मुझे लिखित में माफीनामा भी दिया है. यह बहुत दुख की बात है कि सराहना की प्रार्थना का अनादर किया गया. मुझे बताया गया कि ऐसा लापरवाही में हुआ. मैंने उनकी माफी स्वीकार की और उनके साथ प्रार्थना भी की. मैं निश्चिंत था कि वे भविष्य में इसका ख्याल रखेंगे. क्रिसमस का मौसम खुशियों, शांति और मिलाप का है. इन्हीं भावनाओं के साथ, मैं इस मामले को खत्म करता हूं.ट

मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए फराह ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'गलती इंसान के लिए है... माफी परमात्मा का गुण. एमिनेंस कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रासियस... आपका आशीर्वाद मिलना बहुत बड़ी बात है.'

मीटिंग में आयोजित करवाया था विधायक आशीष शेलर और कैप्टन एलेविन सलदाना ने.

सेलिब्रिटीज के खिलाफ पंजाब पुलिस ने दो केस दर्ज किए गए हैं-- एक फिरोजपुर कंटोनमेंट में और दूसरा अमृतसर जिले के अंजला शहर में. फराह, रवीना और भारती के खिलाफ कथित तौर पर क्रिश्चियन समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए एफआईआर हुई थी, रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने पवित्र शब्द 'हालेलुजाह' को बोलते समय उसका मजाक उड़ाया.

फराह खान ने बीते शुक्रवार को भी इस घटना को सबसे दुखद बताते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर भी क्रिश्चियन समुदाय से माफी मांगी थी.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.