पटना: भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार विनय आनंद का 'करा वीडियो कॉल' गीत रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
विजय के इस गाने में भोजपुरी गायिका देवी ने भी उनका साथ दिया है. यह पहली बार है, जब देवी किसी के साथ गा रही हैं.
इस गीत में इन दोनों के साथ आने को लोगों ने काफी पसंद किया. गीत को फ्लाईंग हॉर्सेज म्यूजिक एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
विनय का पिछला गीत 'आपन गांव देखा द' रानी चटर्जी के साथ था, जिसका जलवा अभी तक यूट्यूब पर बरकरार है. वहीं, अब एक गाना करा वीडियो कॉल अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आ चुका है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस बारे में विनय आनंद का कहना है, 'मेरा यह गाना भी काफी इंटरटेनिंग है, जिसे परिवार के साथ बिना किसी झिझक के देखा जा सकता है. हमने सिंगर देवी के साथ इस गाने को बनाया है. देवी भोजपुरी की काफी चर्चित सिंगर है. उनके गाने हमेशा सुरीले और बेहतरीन रहे हैं. यह गाना भी शानदार है. मुझे लगता है कि सॉन्ग करा वीडियो कॉल बड़ा हिट होगा.'
इस गाने का लिरिक्स और म्यूजिक संतोष पुरी का है.
इनपुट-आईएएनएस