ETV Bharat / sitara

'प्रेरणा' फेम एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, वायरस की चपेट में हैं ये टीवी कलाकार - एरिका फर्नांडिस कोरोना पॉजिटिव

'कसौटी जिदंगी के-2' में प्रेरणा के किरदार में दिखीं टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस को कोरोना हो गया है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है और साथ ही बताया है कि वह और उनकी मां दोनों की कोरोना पॉजिटिव हैं.

Erica Fernandes
एरिका फर्नांडिस
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 5:14 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड से होता हुआ कोरोना वायरस अब टीवी की दुनिया में भी दस्तक दे चुका है. बीते कुछ दिनों में कई टीवी कलाकार कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. अब कसौटी जिदंगी के-2 में प्रेरणा के किरदार में दिखीं टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस को कोरोना हो गया है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है और साथ ही बताया है कि वह और उनकी मां दोनों की कोरोना पॉजिटिव हैं. एरिका समेत जानेंगे उन टीवी कलाकारों के बारें में जो फिलहाल कोरोना की गिरफ्त में हैं.

एरिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट कर लिखा, 'जब कोरोना का जिक्र पहले आया था, तब हमें पता था कि आज नहीं तो कल हम इसके चंगुल में आएंगे ही, दुर्भाग्यवश मैं और मेरी मां दोनों संक्रमित पाए गए हैं, मेरी एक सलाह है कि कोविसेल्फ किट पर बिलकुल भी भरोसा न करें, 2 जनवरी को मुझे गले में कफ और दर्द की समस्या हुई, मैंने तब कोविसेल्फ किट से ही टेस्ट किया था दरअसल, मुझे लैरींगाइटिस यानी वाइस बॉक्स में सूजन की समस्या रही है, इसलिए मैंने इस किट से उसी दिन तीन बार टेस्ट किया, जिसके बाद तीनों ही टेस्ट नेगेटिव आए, वहीं मां को भी सिम्टम्स थे, उन्होंने भी कोविसेल्फ किट का इस्तेमाल किया और उनका भी रिजल्ट नेगेटिव आया, लेकिन हमें अच्छी फीलिंग नहीं आई, क्योंकि गले का दर्द बढ़ता ही जा रहा था, गले में कुछ चुभ सा रहा था, इसके बाद कोविड के लक्षण बढ़ते गए, फिर मैं और मां दोनों ने लैब में टेस्ट करवाया, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई, अभी हम दोनों बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, खांसी, जुकाम जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं, कभी-कभी कंपकपी भी होती है, फिलहाल हम आइसोलेटेड हैं'.

Drishti Dhami
दृष्टि धामी

एरिका ने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने को कहा है. एक्ट्रेस ने कहा , 'मैं उन लोगों से अनुरोध करती हूं, जो पिछले एक सप्ताह में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपना कोरोना को टेस्ट करा लें, ढ़ेर सारा प्यार - ईजेएफ'.

Ekta Kapoor
एकता कपूर
Sumona
सुमोना चक्रवर्ती

बता दें, एरिका से पहले सुमोना चक्रवर्ती, अनीता राज, डेलनाज ईरानी, दृष्टि धामी, एकता कपूर और सोनू निगम को कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले चुका है.

ये भी पढे़ं : अमिताभ बच्चन के घर फिर पहुंचा कोरोना वायरस, अब ये मेंबर हुआ संक्रमित

ये भी पढे़ं : सोनू निगम परिवार समेत हुए कोरोना पॉजिटिव, दुबई में हैं क्वारंटाइन

ये भी पढे़ं : कपिल शर्मा की 'पत्नी' हुईं कोरोना पॉजिटिव, प्रेम चोपड़ा को मिली अस्पताल से छुट्टी

हैदराबाद : बॉलीवुड से होता हुआ कोरोना वायरस अब टीवी की दुनिया में भी दस्तक दे चुका है. बीते कुछ दिनों में कई टीवी कलाकार कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. अब कसौटी जिदंगी के-2 में प्रेरणा के किरदार में दिखीं टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस को कोरोना हो गया है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है और साथ ही बताया है कि वह और उनकी मां दोनों की कोरोना पॉजिटिव हैं. एरिका समेत जानेंगे उन टीवी कलाकारों के बारें में जो फिलहाल कोरोना की गिरफ्त में हैं.

एरिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट कर लिखा, 'जब कोरोना का जिक्र पहले आया था, तब हमें पता था कि आज नहीं तो कल हम इसके चंगुल में आएंगे ही, दुर्भाग्यवश मैं और मेरी मां दोनों संक्रमित पाए गए हैं, मेरी एक सलाह है कि कोविसेल्फ किट पर बिलकुल भी भरोसा न करें, 2 जनवरी को मुझे गले में कफ और दर्द की समस्या हुई, मैंने तब कोविसेल्फ किट से ही टेस्ट किया था दरअसल, मुझे लैरींगाइटिस यानी वाइस बॉक्स में सूजन की समस्या रही है, इसलिए मैंने इस किट से उसी दिन तीन बार टेस्ट किया, जिसके बाद तीनों ही टेस्ट नेगेटिव आए, वहीं मां को भी सिम्टम्स थे, उन्होंने भी कोविसेल्फ किट का इस्तेमाल किया और उनका भी रिजल्ट नेगेटिव आया, लेकिन हमें अच्छी फीलिंग नहीं आई, क्योंकि गले का दर्द बढ़ता ही जा रहा था, गले में कुछ चुभ सा रहा था, इसके बाद कोविड के लक्षण बढ़ते गए, फिर मैं और मां दोनों ने लैब में टेस्ट करवाया, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई, अभी हम दोनों बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, खांसी, जुकाम जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं, कभी-कभी कंपकपी भी होती है, फिलहाल हम आइसोलेटेड हैं'.

Drishti Dhami
दृष्टि धामी

एरिका ने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने को कहा है. एक्ट्रेस ने कहा , 'मैं उन लोगों से अनुरोध करती हूं, जो पिछले एक सप्ताह में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपना कोरोना को टेस्ट करा लें, ढ़ेर सारा प्यार - ईजेएफ'.

Ekta Kapoor
एकता कपूर
Sumona
सुमोना चक्रवर्ती

बता दें, एरिका से पहले सुमोना चक्रवर्ती, अनीता राज, डेलनाज ईरानी, दृष्टि धामी, एकता कपूर और सोनू निगम को कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले चुका है.

ये भी पढे़ं : अमिताभ बच्चन के घर फिर पहुंचा कोरोना वायरस, अब ये मेंबर हुआ संक्रमित

ये भी पढे़ं : सोनू निगम परिवार समेत हुए कोरोना पॉजिटिव, दुबई में हैं क्वारंटाइन

ये भी पढे़ं : कपिल शर्मा की 'पत्नी' हुईं कोरोना पॉजिटिव, प्रेम चोपड़ा को मिली अस्पताल से छुट्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.