नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी अपनी आगामी सस्पेंस थ्रिलर 'चेहेरे' के एक हिस्से की शूटिंग के लिए दिल्ली जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के प्रदूषण को भी ध्यान में रखा. अभिनेता ने अपने ट्विटर पर खुद की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की . 40 वर्षीय अभिनेता दिल्ली की यात्रा कर रहे थे, जिसके बाद वह शूटिंग के लिए पोलैंड जाने वाले हैं.
-
Flight for #Chehrein last schedule : Delhi , Poland . I need a gas mask for one and a thick north face jacket for the other . pic.twitter.com/hlbF5EFBcZ
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) November 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Flight for #Chehrein last schedule : Delhi , Poland . I need a gas mask for one and a thick north face jacket for the other . pic.twitter.com/hlbF5EFBcZ
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) November 22, 2019Flight for #Chehrein last schedule : Delhi , Poland . I need a gas mask for one and a thick north face jacket for the other . pic.twitter.com/hlbF5EFBcZ
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) November 22, 2019
फिल्म में एक बिजनेस टाइकून की भूमिका निभाने वाले इमरान ने अमिताभ बच्चन का साथ दिया, जो एक वकील की भूमिका में नजर आएंगे. दोनों पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए तैयार हैं. रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित और आनंद पंडित द्वारा निर्मित इस फिल्म में कृति खरबंदा भी हैं.
अमिताभ बच्चन ने इस साल 11 अप्रैल को अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की घोषणा की थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, इमरान अगली बार 'मुंबई सागा' नाम की एक्शन-थ्रिलर फ्लिक में दिखाई देंगे. फिल्म जून 2020 में रिलीज होने की उम्मीद है. इसके अलावा अभिनेता, ऋषि कपूर के साथ 'द बॉडी' में भी नजर आएंगे, जो 13 दिसंबर को रिलीज होगी.
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. सुनीर खेतरपाल इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म को जीतू जोसेफ ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के ट्रेलर में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर का दमदार किरदार देखा जा सकता है. ट्रेलर से लगता है कि, इमरान और ऋषि अपने-अपने किरदार में पूरी तरह से डूब चुके हैं.
यह फिल्म एक ऐसी कहानी पर आधारित है, जिसमें एक औरत की लाश लैब से गायब हो जाती है और किसी को इस बात का अंदाजा भी नहीं होता कि लाश कैसे गायब हुई? फिल्म 'द बॉडी' मलयालम डायरेक्टर जीतू जोसेफ का बॉलीवुड डायरेक्टोरियल डेब्यू है. जोसेफ का इस फिल्म को लेकर कहना है कि इस क्राइम मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ने उन्हें काफी उत्साहित किया है. वहीं इस फिल्म में थोड़े हॉरर सीन भी देखने को मिलेंगे.