हैदराबाद : कथक में लोहा मनवाने के बाद अब आरुषि निशंक फिल्म के क्षेत्र में आ रही हैं. उनकी पहली फिल्म वफ़ा ना रास आयी का संगीत वीडियो 23 अप्रैल को टेसीज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लांच किया जाएगा. वे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की पुत्री हैं.
आरुषि ने 17 वर्षों में 15 से अधिक देशों में कथक का प्रदर्शन किया है, लेकिन अब वे अपनी फिल्म को लेकर गंभीर हैं. इसकी शूटिंग कश्मीर में हुई है. आशीष पांडा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हिमांश कोहली अभिनेता हैं, जबकि इसमें जुबिन नौटियाल ने गाया है. आरुषि ने बताया कि श्रीनगर में शूटिंग होने से हमें बर्फबारी से बचने के लिए सुबह से ही शुरुआत करनी पड़ती थी जो काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन मेरे सह-कलाकार हिमांश कोहली और रोहित सुचानी दोनों ने अच्छा साथ दिया.
पढ़ें - महामारी के बीच वेकेशन पर जाने वाले सेलेब्स पर भड़कीं शोभा डे और सेलेब्रिटी मैनेजर रोहिणी
गाने के बारे में जुबिन नौटियाल कहते हैं, मुझे ऐसे गीतों से प्यार है जो आपके दिल को छूते हैं और आपको अपने प्यार की याद दिलाते हैं. उन्होंने कहा कि वफा ना रास आयी गीतों के साथ एक भावपूर्ण रचना है जो आपके दिल को उदासी से भर देती है. वफ़ा केवल एक गीत नहीं है, यह एक कहानी है.
बता दें कि आरुषि निशंक एक पर्यावरणविद् होने के साथ गंगा के बारे में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने वाली संस्था, स्पर्शगंगा व नमामि गंगे की एक सक्रिय प्रमोटर हैं. साथ ही वह महिला सशक्तिकरण के लिए भी हमेशा आगे रहती हैं.