ETV Bharat / sitara

नवाब मलिक को ED ने किया गिरफ्तार, ट्वीट में 'पुष्पा' स्टाइल में लिखा- 'मैं झुकेगा नहीं' - मैं झुकेगा नहीं नवाब मलिक

ईडी ने बुधवार को जमीन सौदे के एक मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया. इधर नवाब मलिक के ऑफिस ट्विटर अकाउंट पर कई ट्वीट जारी किए गए हैं. इसमें से एक अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा- द राइज: पार्ट-1 का एक सुपरहिट डायलॉग भी लिखा गया है.

Nawab Malik
नवाब मलिक
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 5:32 PM IST

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को जमीन सौदे के एक मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया. महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार और केंद्र के बीच बढ़ते वाकयुद्ध के बीच, राज्य के मंत्री नवाब मलिक को बुधवार सुबह ईडी के कार्यालय में पूछताछ के लिए ले जाया गया था. सूत्रों ने बताया कि नवाब मलिक कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. इधर नवाब मलिक के ऑफिस ट्विटर अकाउंट पर कई ट्वीट जारी किए गए हैं. इसमें से एक अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा- द राइज: पार्ट-1' का एक सुपरहिट डायलॉग भी लिखा गया है.

ट्वीट में लिखा 'मैं झुकेगा नहीं'

ऑफिस ऑफ नवाब मलिक नामक ट्विटर हैंडल पर नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं. इनमें से एक ट्वीट में लिखा है, 'ना डरेंगे, ना झुकेंगे'. एक अन्य ट्वीट में लिखा है, 'लड़ेंगे जीतेंगे, सबको एक्सपोस करेंगे'. वहीं, एक ट्वीट पर सबका ध्यान जा रहा है. इस ट्विटर हैंडल पर फिल्म 'पुष्पा' में साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन द्वारा बोला गया फेमस और हिट डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं...' भी लिखा गया है.

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का किया था बचाव?

बता दें, नवाब मलिक उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. एनसीबी जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े की टीम ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर छापा मारा था, जिसमें आर्यन खान भी गिरफ्तार हुए थे.

उस वक्त नवाब मलिक ने ही पूर्व एनसीबी जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए थे. इस केस में आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से 26 दिन बाद जमानत मिल गई थी. वहींं कुछ समय बाद समीर वानखेड़े को दूसरे विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया था. नवाब मलिक ने अकेले ही इस पूरे ड्रग्स को पलट कर रख दिया था.

ये भी पढे़ं : महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा, उद्धव-पवार की मुलाकात

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को जमीन सौदे के एक मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया. महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार और केंद्र के बीच बढ़ते वाकयुद्ध के बीच, राज्य के मंत्री नवाब मलिक को बुधवार सुबह ईडी के कार्यालय में पूछताछ के लिए ले जाया गया था. सूत्रों ने बताया कि नवाब मलिक कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. इधर नवाब मलिक के ऑफिस ट्विटर अकाउंट पर कई ट्वीट जारी किए गए हैं. इसमें से एक अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा- द राइज: पार्ट-1' का एक सुपरहिट डायलॉग भी लिखा गया है.

ट्वीट में लिखा 'मैं झुकेगा नहीं'

ऑफिस ऑफ नवाब मलिक नामक ट्विटर हैंडल पर नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं. इनमें से एक ट्वीट में लिखा है, 'ना डरेंगे, ना झुकेंगे'. एक अन्य ट्वीट में लिखा है, 'लड़ेंगे जीतेंगे, सबको एक्सपोस करेंगे'. वहीं, एक ट्वीट पर सबका ध्यान जा रहा है. इस ट्विटर हैंडल पर फिल्म 'पुष्पा' में साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन द्वारा बोला गया फेमस और हिट डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं...' भी लिखा गया है.

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का किया था बचाव?

बता दें, नवाब मलिक उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. एनसीबी जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े की टीम ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर छापा मारा था, जिसमें आर्यन खान भी गिरफ्तार हुए थे.

उस वक्त नवाब मलिक ने ही पूर्व एनसीबी जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए थे. इस केस में आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से 26 दिन बाद जमानत मिल गई थी. वहींं कुछ समय बाद समीर वानखेड़े को दूसरे विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया था. नवाब मलिक ने अकेले ही इस पूरे ड्रग्स को पलट कर रख दिया था.

ये भी पढे़ं : महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा, उद्धव-पवार की मुलाकात

Last Updated : Feb 23, 2022, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.