ETV Bharat / sitara

'ब्लैक सैंड' ऑस्कर के लिए हुई क्वालीफाई - 2021 ऑस्कर पुरस्कार

फिल्म 'ब्लैक सैंड' ने शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी सेक्शन के तहत 2021 ऑस्कर पुरस्कारों के लिए क्वालीफाई किया है. डॉक्यूमेंट्री में केरल स्थित कोल्लम जिले के अलाप्पाद में रेत खनन से होने वाली अपूरणीय क्षति के बारे में बताया गया है.

Documentary film Black Sand qualifies for Oscars 2021
'ब्लैक सैंड' ऑस्कर के लिए हुई क्वालीफाई
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 10:57 PM IST

तिरुवनंतपुरम : फिल्म 'ब्लैक सैंड' ने शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी सेक्शन के तहत 2021 ऑस्कर पुरस्कारों के लिए क्वालीफाई किया है. सोहन रॉय ने इसका निर्देशन किया है और एराइज टेलीकॉस्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सोहन रॉय ने इसका निर्माण किया है.

कंपनी ने गुरुवार को यहां जारी एक बयान में कहा, 'ब्लैक सैंड' उन 114 फिल्मों में से एक है, जिन्हें इस श्रेणी में चुना गया.

डॉक्यूमेंट्री में केरल स्थित कोल्लम जिले के अलाप्पाद में रेत खनन से होने वाली अपूरणीय क्षति के बारे में बताया गया है.

पढ़ें : ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई 'जल्लीकट्टू'

'ब्लैक सैंड' का जयपुर में 20-24 मार्च को होने वाले राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2021 के लिए ऑफिशियल सलेक्शन किया गया है.

(इनपुट - आईएएनएस)

तिरुवनंतपुरम : फिल्म 'ब्लैक सैंड' ने शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी सेक्शन के तहत 2021 ऑस्कर पुरस्कारों के लिए क्वालीफाई किया है. सोहन रॉय ने इसका निर्देशन किया है और एराइज टेलीकॉस्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सोहन रॉय ने इसका निर्माण किया है.

कंपनी ने गुरुवार को यहां जारी एक बयान में कहा, 'ब्लैक सैंड' उन 114 फिल्मों में से एक है, जिन्हें इस श्रेणी में चुना गया.

डॉक्यूमेंट्री में केरल स्थित कोल्लम जिले के अलाप्पाद में रेत खनन से होने वाली अपूरणीय क्षति के बारे में बताया गया है.

पढ़ें : ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई 'जल्लीकट्टू'

'ब्लैक सैंड' का जयपुर में 20-24 मार्च को होने वाले राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2021 के लिए ऑफिशियल सलेक्शन किया गया है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.