पणजीः देश में चल रहे नागरिकता संशोधन एक्ट(सीएए) के खिलाफ आंदोलनों के बीच इंटरनेशनल आर्टिस्ट डीजे स्नेक ने भारतीयों से प्यार बांटने और अपने बीच शांति कायम रखने की अपील की है.
शुक्रवार को सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल 2019 में अपनी परफॉरमेंस के दौरान, स्नेक ने साफ तौर पर सीएए का जिक्र न करते हुए, लोगों से साथ रहने की अपील की.
डीजे ने कहा, 'आई लव यू इंडिया... पूरी दुनिया आपको देख रही है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से हैं... आप नॉर्थ से हैं या साउथ से... आपका धर्म क्या है... कोई फर्क नहीं पड़ता... बस साथ और एकजुट रहिए... तो टीवी, रेडियो और कोई पॉलिटिशियन जो कुछ कह रहा है, उसकी मत सुनिए. सिर्फ प्यार और शांति फैलाइए.'
स्नेक फिलहाल इंडिया में तीन दिनों के मेगा ईडीएम फेस्टिवल के लिए टूर पर हैं. डीजे ने पहले दिन के फेस्टिवल को बड़ी सुर्खियों के साथ समाप्त किया.
पढ़ें- FLASHBACK 2019: 10 फिल्में जिसने फैलाया सामाजिक संदेश
यही नहीं, जब उन्होंने परफॉर्म करते हुए भारत का राष्ट्रीय झंडा लहराया तो लोगों का दिल और भी जीत लिया.
उन्होंने सबके साथ तस्वीर लेने के लिए पूछते हुए कहा, 'इस खूबसूरत देश में मुझे बुलाने के लिए सभी का शुक्रिया. हम सब परिवार हैं.'
![DJ Snake urges Indians to stay united amid CAA row](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5518788_dj-2.jpg)
गौरतलब है कि सीएए विवाद पर इंटरनेशनल स्टार के अलावा कई बॉलीवुड के प्रमुख चेहरे भी खुलकर सामने आए हैं और इस कानून का विरोध किया है. इन सेलिब्रिटीज में फरहान अख्तर, दीया मिर्जा, स्वरा भास्कर, सोनाक्षी सिन्हा, सिंगर व रैपर रफ्तार, जीशान अय्यूब, जावेद जाफरी, जावेद अख्तर, महेश भट्ट, आलिया भट्ट, अनुराग कश्यप, ऋचा चड्ढा समेत कई बॉलीवुड सितारे शामिल हैं.
इनपुट्स- आईएएनएस