ETV Bharat / sitara

दिव्या दत्ता के घर का 51,000 रुपए आया बिजली बिल, कहा-'शगुन देना है क्या लॉकडाउन का' - दिव्या दत्ता ने बताया घर का बिजली बिल

दिव्या दत्ता के घर का बिजली बिल इस बार 51,000 रुपए आया है. जिसको देखकर वह हैरान हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए टाटा पॉवर से अधिक बिल चार्ज के बारे में शिकायत की.

divya dutta on receiving high electricity bill says shagun dena hai lockdown ka
दिव्या दत्ता के घर का 51,000 रुपए आया बिजली बिल, कहा-'शगुन देना है क्या लॉकडाउन का'
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 8:02 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री दिव्या दत्ता के घर का बिजली बिल इस महीने 51,000 रुपये आया है, जिससे वह काफी हैरान हैं.

रविवार के दिन दिव्या ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर टाटा पॉवर से अधिक बिल चार्ज के बारे में शिकायत की.

उन्होंने ट्वीट में लिखा, "डियर टाटा पॉवर..ये क्या हो रहा है. एक महीने का बिल 51,000 रुपए. शगुन देना है क्या लॉकडाउन का. कृपया इसे ठीक करें."

  • Dear @TataPower what’s happening.. a monthly bill of 51000?? Shagun dena hai lockdown ka? Pls sort this asap.

    — Divya Dutta (@divyadutta25) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लॉकडाउन के दौरान पिछले महीने कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने मुंबई में बिजली के बिल का मुद्दा उठाया था.

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने जून के महीने में अपने बिजली बिल में वृद्धि के बारे में शिकायत की थी.

उन्होंने ट्वीट किया, "लॉकडाउन को तीन महीने हो गए और मैं यही सोच रही हूं कि मैंने अपार्टमेंट में पिछले महीने ऐसा कौन-सा उपकरण इस्तेमाल करना शुरू किया है या लाई हूं जिससे मेरा बिजली बिल इतना बढ़कर आया है."

पढ़ें : अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' से बीएमसी ने हटाया कंटेनमेंट जोन का पोस्टर

इसके साथ ही तापसी ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई को टैग करते हुए पूछा कि आप कितना चार्ज करते हैं और साथ ही उन्होंने बिजली बिलों की तस्वीरें संलग्न की थीं, जिसमें दिखाई दे रहा था कि जून 2020 में उनसे 36,000 रुपये वसूले गए थे. अप्रैल का बिल 4,390 रुपये था, जबकि मई महीने में उनका बिल 3,850 रुपये आया था.

बाद में, बिजली कंपनी ने इस मुद्दे को स्पष्ट किया और बताया कि बिलों में वृद्धि क्यों हुई है.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री दिव्या दत्ता के घर का बिजली बिल इस महीने 51,000 रुपये आया है, जिससे वह काफी हैरान हैं.

रविवार के दिन दिव्या ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर टाटा पॉवर से अधिक बिल चार्ज के बारे में शिकायत की.

उन्होंने ट्वीट में लिखा, "डियर टाटा पॉवर..ये क्या हो रहा है. एक महीने का बिल 51,000 रुपए. शगुन देना है क्या लॉकडाउन का. कृपया इसे ठीक करें."

  • Dear @TataPower what’s happening.. a monthly bill of 51000?? Shagun dena hai lockdown ka? Pls sort this asap.

    — Divya Dutta (@divyadutta25) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लॉकडाउन के दौरान पिछले महीने कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने मुंबई में बिजली के बिल का मुद्दा उठाया था.

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने जून के महीने में अपने बिजली बिल में वृद्धि के बारे में शिकायत की थी.

उन्होंने ट्वीट किया, "लॉकडाउन को तीन महीने हो गए और मैं यही सोच रही हूं कि मैंने अपार्टमेंट में पिछले महीने ऐसा कौन-सा उपकरण इस्तेमाल करना शुरू किया है या लाई हूं जिससे मेरा बिजली बिल इतना बढ़कर आया है."

पढ़ें : अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' से बीएमसी ने हटाया कंटेनमेंट जोन का पोस्टर

इसके साथ ही तापसी ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई को टैग करते हुए पूछा कि आप कितना चार्ज करते हैं और साथ ही उन्होंने बिजली बिलों की तस्वीरें संलग्न की थीं, जिसमें दिखाई दे रहा था कि जून 2020 में उनसे 36,000 रुपये वसूले गए थे. अप्रैल का बिल 4,390 रुपये था, जबकि मई महीने में उनका बिल 3,850 रुपये आया था.

बाद में, बिजली कंपनी ने इस मुद्दे को स्पष्ट किया और बताया कि बिलों में वृद्धि क्यों हुई है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.