ETV Bharat / sitara

सलमान खान ऐसे नाचते हैं जैसे उन्हें कोई देख नहीं रहा हो : दिशा पाटनी - दिशा पाटनी लेटेस्ट न्यूज

सलमान खान के गाने अक्सर हिट होते हैं और उनके डांस स्टेप को फैंस फॉलो करते हैं, चाहे वह 'दबंग' का बेल्ट हिलाने का स्टेप हो या फिर फिल्म सुलतान के गाने 'जग घुमया' का जमीन पर लेटने वाला स्टेप. हाल ही में उनकी आगामी फिल्म राधे के गाने 'सीटी मार' का डांस स्टेप भी खुब लोकप्रिय हो रहा है. सलमान की को-स्टार दिशा पाटनी का कहना है कि अभिनेता दिल से नाचते हैं.

Disha Patani says Salman Khan dances like no one's watching him
सलमान खान ऐसे नाचते हैं जैसे उन्हें कोई देख नहीं रहा हो : दिशा पाटनी
author img

By

Published : May 11, 2021, 4:03 PM IST

मुंबई : दिशा पाटनी आगामी एक्शन थ्रिलर 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' में सलमान खान के साथ नजर आएंगी, जो ईद पर डिजिटल रूप से पे पर व्यू पर रिलीज होगी. 2019 में आई फिल्म 'भारत' में सलमान के साथ काम कर चुकी दिशा का कहना है कि सुपरस्टार के डांस को देखकर हमेशा खुशी होती है.

फिल्म में उनके बहुचर्चित डांस नंबर 'सीटी मार' को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिसे 26 अप्रैल को यूट्यूब पर आधिकारिक तौर पर रिलीज किए जाने के बाद 110 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. दिशा कहती है कि उन्हें सलमान के साथ साथ फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा ने भी काफी अच्छा गाइडेन्स दिया है.

पढ़ें : सलमान खान ने कहा 'राधे' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन होगा सबसे कम

दिशा ने बताया, 'सलमान और प्रभु सर ने मुझे गाइड किया है. मैं गीत में केवल निर्देशों का पालन कर रही हूं. सलमान अलग आकर्षण को जोड़ते है. उनकी नृत्य करने की एक अलग शैली है. जब वह नृत्य करते हैं तो ऐसा लगता है कि कोई उन्हें देख नहीं रहा है.'

'मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शक फिल्म का आनंद लेंगे, मुझे देश के सबसे बड़े स्टार के साथ काम करने के लिए मिला. मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया के लिए उत्सुक और घबराई हुई हूं.'
(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : दिशा पाटनी आगामी एक्शन थ्रिलर 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' में सलमान खान के साथ नजर आएंगी, जो ईद पर डिजिटल रूप से पे पर व्यू पर रिलीज होगी. 2019 में आई फिल्म 'भारत' में सलमान के साथ काम कर चुकी दिशा का कहना है कि सुपरस्टार के डांस को देखकर हमेशा खुशी होती है.

फिल्म में उनके बहुचर्चित डांस नंबर 'सीटी मार' को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिसे 26 अप्रैल को यूट्यूब पर आधिकारिक तौर पर रिलीज किए जाने के बाद 110 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. दिशा कहती है कि उन्हें सलमान के साथ साथ फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा ने भी काफी अच्छा गाइडेन्स दिया है.

पढ़ें : सलमान खान ने कहा 'राधे' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन होगा सबसे कम

दिशा ने बताया, 'सलमान और प्रभु सर ने मुझे गाइड किया है. मैं गीत में केवल निर्देशों का पालन कर रही हूं. सलमान अलग आकर्षण को जोड़ते है. उनकी नृत्य करने की एक अलग शैली है. जब वह नृत्य करते हैं तो ऐसा लगता है कि कोई उन्हें देख नहीं रहा है.'

'मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शक फिल्म का आनंद लेंगे, मुझे देश के सबसे बड़े स्टार के साथ काम करने के लिए मिला. मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया के लिए उत्सुक और घबराई हुई हूं.'
(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.