मुंबई : एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि टाइगर श्रॉफ की जोड़ी इनके साथ बहुत अच्छी लगेगी और दोनों एक बेस्ट कपल के तौर पर नजर आएंगे. दरअसल, दिशा पाटनी किसी और की नहीं फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन की बात कर रही है.
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की गांधी जयंती के अवसर पर फिल्म वॉर रिलीज हुई है. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा वाणी कपूर की अहम भूमिका है. दिशा पाटनी ने फिल्म देखने के बाद फिल्म की सराहना करते हुए यह बातें कही है.
दिशा ने लिखा है, 'मैंने बॉलीवुड का अब तक का सबसे बेस्ट कपल अब देखा है. तुम लोग बहुत ही शानदार हो.' इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट किया है. इसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ नजर आ रहे हैं. दिशा जल्द फिल्म मलंग में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके अलावा आदित्य रॉय कपूर की भूमिका है. वहीं टाइगर श्रॉफ अब फिल्म बागी 3 में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगी.
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी एक समय रिश्ते में थे. हालांकि उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को खुलकर नहीं स्वीकार किया था. इसके बाद इस बात की खबरें आई कि दोनों ने अब अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. हालांकि हाल ही में हुई फिल्मों की स्क्रीनिंग में इन दोनों को साथ देखा गया.
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी फिल्म बागी में एक साथ काम कर चुके हैं. दिशा पाटनी के इस बात का पता चलता है कि भले ही उन दोनों के रास्ते अलग हो गए हो, लेकिन दोनों के मन में एक दूसरे के प्रति बिल्कुल भी बैर नहीं है.
फिल्म वॉर की कमाई में पहले दिन बंपर ओपनिंग लगने की बात कही जा रही है. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार व्यापार करना जारी रखेगी.