ETV Bharat / sitara

दिशा परमार ने पति राहुल वैद्य को किया खास अंदाज में बर्थडे विश, शेयर की हनीमून की तस्वीरें - Rahul Vaidya and Disha Parmar Honeymoon

गायक राहुल वैद्य बृहस्पतिवार (23 सितंबर) को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर राहुल की पत्नी और एक्ट्रेस दिशा परमार ने उन्हें खास तोहफा दिया है. इस अवसर पर दिशा ने पति को बेशकीमती तोहफा दे, कुछ रोमांटिक तस्वीरें साझा की हैं. बता दें, राहुल और दिशा (दिशुल) इस वक्त हनीमून के लिए मालदीव में हैं.

दिशा परमार
दिशा परमार
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 12:52 PM IST

हैदराबाद : गायक राहुल वैद्य बृहस्पतिवार (23 सितंबर) को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर राहुल की पत्नी और एक्ट्रेस दिशा परमार ने उन्हें खास तोहफा दिया है. इस अवसर पर दिशा ने पति को बेशकीमती तोहफा दे, कुछ रोमांटिक तस्वीरें साझा की हैं. बता दें, राहुल और दिशा (दिशुल) इस वक्त हनीमून के लिए मालदीव में हैं.

हनीमून की तस्वीरें
हनीमून की तस्वीरें

'खुशनसीब हूं जो आप मुझे मिलें'

दिशा परमार ने अपने इंस्टग्राम पोस्ट में पति राहुल वैद्य को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी जिदंगी के प्यार को जन्मदिन की बधाई, बहुत खुशनसीब हूं जो आप मुझे मिलें.' दिशा ने हनीमून की तस्वीरें शेयर कर पति राहुल वैद्य को बधाई दी है.

हनीमून की तस्वीरें
हनीमून की तस्वीरें

हनीमून पर गए हैं राहुल-दिशा

बता दें, शादी के दो महीने बाद राहुल और दिशा हनीमून पर गए हैं. जन्मदिन से एक दिन पहले ही राहुल-दिशा हनीमून पर मालदीव निकले हैं. राहुल-दिशा हनीमून के लिए कोरोना की वजह से जुलाई में शादी के बाद नहीं जा सके थे. इसलिए कपल ने जन्मदिन के मौके पर हनीमून प्लान किया और अब वे डबल सेलिब्रेशन का लुत्फ उठा रहे हैं.

हनीमून की तस्वीरें
हनीमून की तस्वीरें

कहां हुई थी राहुल-दिशा की मुलाकात

राहुल-दिशा की प्यार की कहानी की बात करें, तो कपल की मुलाकात आपस के यार-दोस्तों के बीच हुई थी. राहुल-दिशा पहली नजर में प्यार कर बैठे और इनकी जोड़ी बन गई. वहीं, जब दोनों की मुलाकात टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 में हुई, तो राहुल ने दिशा को पाने के लिए कोई मौका नहीं गंवाया और शो में दिशा के बर्थडे (11 नवंबर) पर ही उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया.

राहुल वैद्य और दिशा परमार
राहुल वैद्य और दिशा परमार

कौन हैं राहुल वैद्य

राहुल वैद्य की बात करें, तो बता दें राहुल मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल-1 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. राहुल ने इंडियन आयडल से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. शो के बाद उन्होंने अपनी पहली एलबम 'तेरा इंतजार' रिलीज की.

इसके बाद राहुल ने कई टीवी रियलिटी शो 'जो जीता वही सिकंदर', 'झलक दिखला जा 7', 'चलती का नाम अंताक्षरी', 'बिग बॉस 14' और 'खतरों के खिलाड़ी-11' में भाग लिया. आज राहुल एक टीवी पर्सनैलिटी हैं.

ये भी पढे़ं : OTT वालों की वजह से फूटा शाहरुख खान का गुस्सा, बालकनी से नीचे फेंका फोन

हैदराबाद : गायक राहुल वैद्य बृहस्पतिवार (23 सितंबर) को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर राहुल की पत्नी और एक्ट्रेस दिशा परमार ने उन्हें खास तोहफा दिया है. इस अवसर पर दिशा ने पति को बेशकीमती तोहफा दे, कुछ रोमांटिक तस्वीरें साझा की हैं. बता दें, राहुल और दिशा (दिशुल) इस वक्त हनीमून के लिए मालदीव में हैं.

हनीमून की तस्वीरें
हनीमून की तस्वीरें

'खुशनसीब हूं जो आप मुझे मिलें'

दिशा परमार ने अपने इंस्टग्राम पोस्ट में पति राहुल वैद्य को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी जिदंगी के प्यार को जन्मदिन की बधाई, बहुत खुशनसीब हूं जो आप मुझे मिलें.' दिशा ने हनीमून की तस्वीरें शेयर कर पति राहुल वैद्य को बधाई दी है.

हनीमून की तस्वीरें
हनीमून की तस्वीरें

हनीमून पर गए हैं राहुल-दिशा

बता दें, शादी के दो महीने बाद राहुल और दिशा हनीमून पर गए हैं. जन्मदिन से एक दिन पहले ही राहुल-दिशा हनीमून पर मालदीव निकले हैं. राहुल-दिशा हनीमून के लिए कोरोना की वजह से जुलाई में शादी के बाद नहीं जा सके थे. इसलिए कपल ने जन्मदिन के मौके पर हनीमून प्लान किया और अब वे डबल सेलिब्रेशन का लुत्फ उठा रहे हैं.

हनीमून की तस्वीरें
हनीमून की तस्वीरें

कहां हुई थी राहुल-दिशा की मुलाकात

राहुल-दिशा की प्यार की कहानी की बात करें, तो कपल की मुलाकात आपस के यार-दोस्तों के बीच हुई थी. राहुल-दिशा पहली नजर में प्यार कर बैठे और इनकी जोड़ी बन गई. वहीं, जब दोनों की मुलाकात टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 में हुई, तो राहुल ने दिशा को पाने के लिए कोई मौका नहीं गंवाया और शो में दिशा के बर्थडे (11 नवंबर) पर ही उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया.

राहुल वैद्य और दिशा परमार
राहुल वैद्य और दिशा परमार

कौन हैं राहुल वैद्य

राहुल वैद्य की बात करें, तो बता दें राहुल मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल-1 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. राहुल ने इंडियन आयडल से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. शो के बाद उन्होंने अपनी पहली एलबम 'तेरा इंतजार' रिलीज की.

इसके बाद राहुल ने कई टीवी रियलिटी शो 'जो जीता वही सिकंदर', 'झलक दिखला जा 7', 'चलती का नाम अंताक्षरी', 'बिग बॉस 14' और 'खतरों के खिलाड़ी-11' में भाग लिया. आज राहुल एक टीवी पर्सनैलिटी हैं.

ये भी पढे़ं : OTT वालों की वजह से फूटा शाहरुख खान का गुस्सा, बालकनी से नीचे फेंका फोन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.