मुंबईः एक्टर डिंपल कपाड़िया की माता बेटी कपाड़िया का बीती रात मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में 80 की उम्र में निधन हो गया. वेटरन एक्टर की मां जो हाल ही में 80 साल की हुईं हैं उन्होंने अपना जन्मदिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाया है.
उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में उनकी नातिन ट्विंकल खन्ना और उनके पति अक्षय कुमार भी मौजूद थे.
ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नानी के बर्थडे सेलिब्रेशन की प्यारी सी तस्वीर साझा की थी और लिखा था, 'नानी का 80वां जन्मदिन परिवार, दोस्तों और हंसी के धमाकों के साथ #शिलिमडायरीज.'
- View this post on Instagram
Grandmother’s 80th with family, friends and loads of laughter #ShilimDiaries
">
पढ़ें- 'दबंग 3' विवाद पर सलमान का जवाब
डिपंल की माताजी ने गुजराती बिजनसमैन चुन्नीभाई कपाड़िया से शादी की थी और उनके 4 बच्चे हुए जिसमें 62 वर्षीय वेटरन एक्टर, उनकी स्वर्गीय बहन जो खुद भी एक्टर थीं, सिंपल कपाड़िया, एक और बहन रीम और एक भाई, मुन्ना.
बॉलीवुड के लिए पिछले कुछ महीने काफी गमगीन रहें हैं, कई सेलेब्स या सेलेब्स के संबंधी इस दुनिया को छोड़कर चले गए. हाल ही में वेटरन एक्टर शबाना आजमी की मां जो शौकत आजमी जो खुद भी बहुत मशहूर और बेहतरीन थिएटर एवं फिल्म पर्सनालिटी थीं, उन्होंने भी हम सबको अलविदा कह दिया..
शबाना आजमी की मां शौकत कैफी आजमी ने थिएटर समेत ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म 'सलाम बॉम्बे!' जैसी फिल्म में काम किया था. इसके अलावा स्वर्गीय अभिनेत्री नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'गर्म हवा', मुजफ्फर अली की रेखा स्टारर 'उमराव जान' फिल्म में अपने किरदार के लिए सबसे ज्यादा फेमस हैं.
इनपुट्स- एएनआई