ETV Bharat / sitara

अभिनेता दिलीप कुमार की हालत अब स्थिर

जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार की हालत अब स्थिर है. 98 वर्षीय अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ के बाद उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया था.

dilip-kumars
दिलीप कुमार की हालत अब स्थिर
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 1:23 PM IST

मुंबई: जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार की हालत अब स्थिर है. 98 वर्षीय अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ के बाद उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया था. अभिनेता के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने पीटीआई को बताया, वह ठीक हैं.


चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें अभी अस्पताल में ही रखा जाएगा, ताकि उम्र को देखते हुए उन्हें आवश्यक उपचार मुहैया कराया जा सके. परिवार को लगता है कि उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.उन्होंने कहा कि परिवार ने शुभ चिंतकों का दुआओं के लिए शुक्रिया भी अदा किया है.

ये भी पढ़ें : क्या फिल्मी पर्दे पर रामायण के किरदार निभाएंगे महेश बाबू, रितिक, दीपिका और करीना ?

पिछले महीने की शुरुआत में भी दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.‘ट्रेजेडी किंग’ कहलाने वाले दिलीप कुमार ने 1944 में ‘ज्वार भाटा’ फिल्म से अपने करियर शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे करियर में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’, ‘राम और श्याम’ जैसी हिट फिल्में दीं. वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे.वही, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का भी उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में निमोनिया का इलाज चल रहा है.

(इनपुट- पीटीआई भाषा)

मुंबई: जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार की हालत अब स्थिर है. 98 वर्षीय अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ के बाद उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया था. अभिनेता के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने पीटीआई को बताया, वह ठीक हैं.


चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें अभी अस्पताल में ही रखा जाएगा, ताकि उम्र को देखते हुए उन्हें आवश्यक उपचार मुहैया कराया जा सके. परिवार को लगता है कि उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.उन्होंने कहा कि परिवार ने शुभ चिंतकों का दुआओं के लिए शुक्रिया भी अदा किया है.

ये भी पढ़ें : क्या फिल्मी पर्दे पर रामायण के किरदार निभाएंगे महेश बाबू, रितिक, दीपिका और करीना ?

पिछले महीने की शुरुआत में भी दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.‘ट्रेजेडी किंग’ कहलाने वाले दिलीप कुमार ने 1944 में ‘ज्वार भाटा’ फिल्म से अपने करियर शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे करियर में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’, ‘राम और श्याम’ जैसी हिट फिल्में दीं. वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे.वही, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का भी उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में निमोनिया का इलाज चल रहा है.

(इनपुट- पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.