मुंबईः लेजेंडरी अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए उनकी पत्नी और वेटरन अभिनेत्री सायरा बानो ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता मुश्किल पीठ के दर्द को झेल रहे हैं लेकिन उनकी हालत में सुधार है.
'मुगल-ए-आजम' अभिनेता को पीठ में दर्द के कारण शहर के लीलावती अस्पताल में चेकअप के लिए ले जाया गया था.
सायरा बानो ने ऑडियो मैसेज के जरिए दिलीप साहब की सेहत के बारे में अपडेट दिया. ऑडियो मैसेज को कई तस्वीरों के साथ अभिनेता के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है.
पढ़ें- दिलीप कुमार की नई किताब में है कामिनी कौशल के साथ ट्रैजिक अफेयर का जिक्र
सायरा ने मैसेज में कहा, 'सबको हैल्लो. मैं आप सबको बताते हुए खुश हो रही हूं कि दिलीप साहब बहुत बेहतर हैं. उन्हें पीठ में दर्द है, और हम लीलावती में चेकअप कराने आए थे और चेक कराने के बाद हम वापस आ गए हैं.'
'पड़ोसन' अभिनेत्री ने आगे कहा, 'सबकुछ ठीक है, अल्लाह का शुक्र है, सब अच्छा है. हमारे साथ आपकी दुआएं हैं, आपका प्यार है. भगवान दयालु है, और हम उसके और आपके बहुत शुक्रगुजार हैं.'
-
Saira Banu’s message on Saab’s health. pic.twitter.com/BIb3vyuZVe
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) March 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Saira Banu’s message on Saab’s health. pic.twitter.com/BIb3vyuZVe
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) March 13, 2020Saira Banu’s message on Saab’s health. pic.twitter.com/BIb3vyuZVe
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) March 13, 2020
इसके अलावा एक और ट्वीट में लिखा गया, 'दिलीप साहब की सेहत अच्छी है. प्लीज अफवाह मत फैलाइए.'
-
Dilip Saab is doing well. Pls don’t spread rumors. -FF
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) March 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Dilip Saab is doing well. Pls don’t spread rumors. -FF
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) March 13, 2020Dilip Saab is doing well. Pls don’t spread rumors. -FF
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) March 13, 2020
हिंदी सिनेमा के आइकॉनिक अभिनेता 97 साल के हैं और उनके जैसा न तो हिंदी सिनेमा ने अभिनेता देखा है और न देखेगा.
दिलीप साहब को 'राम और श्याम', 'नया दौर', 'देवदास', 'गंगा जमुना', 'सौदागर', 'कर्मा', 'क्रांति', 'मजदूर', 'अंदाज', 'शक्ति', 'आजाद', 'विधाता', 'अमर' और 'आदमी' जैसी कई फिल्मों में सबसे उम्दा परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है. इन्हीं फिल्मों की बदौलत उन्हें ट्रैजेडी किंग का खिताब भी मिला है.
(इनपुट्स- एएनआई)