ETV Bharat / sitara

वैलेंटाइन डे पर धर्मेंद्र दे रहे हैं फैंस को तोहफा, लॉन्च करेंगे नया रेस्टोरेंट - धर्मेंद्र नया रेस्टोरेंट ही मैन

बॉलीवुड के ही मैन अब 'ही-मैन' नाम से ही अपना नया रेस्टोरेंट लॉन्च करने जा रहे हैं. वेटरन अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने फैंस को तोहफा देते हुए वैलेंटाइन डे के दिन सुबह 10 बजे अपने नए रेस्टोरेंट 'ही-मैन' के लॉन्च का ऐलान किया है.

ETVbharat
वैलेंटाइन डे पर धर्मेद्र दे रहे हैं फैंस को तोहफा, लॉन्च करेंगे नया रेस्टोरेंट
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 8:04 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 4:15 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र वैलेंटाइन डे के दिन 'ही-मैन' नामक एक नया रेस्टोरेंट खोलने जा रहे हैं.

अभिनेता ने बुधवार सुबह इंस्टाग्राम पर अपने इस नए रेस्टोरेंट की जानकारी दी. मशहूर 'गरम-धरम' ढाबा के बाद यह धर्मेद्र का दूसरा रेस्टरॉन्ट है. करनाल हाइवे पर वह इस रेस्टरॉन्ट को खोलने जा रहे हैं.

ETVbharat
वैलेंटाइन डे पर धर्मेद्र दे रहे हैं फैंस को तोहफा, लॉन्च करेंगे नया रेस्टोरेंट

'ही-मैन ऑफ बॉलीवुड' के नाम से पहचाने जाने वाले धमेंद्र ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'प्यारे दोस्तों, मेरे रेस्टरॉन्ट 'गरम धरम ढाबा' की कामयाबी के बाद अब मैं 'ही-मैन' नामक अपने आप में पहले तरह के एक फॉर्म टू फोर्क (खेत से सीधे खाने की टेबल तक) रेस्टरॉन्ट का ऐलान कर रहा हूं. दोस्तों, मैं आपके प्यार और सम्मान का दिल से आदर करता हूं. आप सभी को ढेर सारा प्यार.. आपका धरम.'

पढ़ें- Love Aaj Kal: सारा- कार्तिक के इंटिमेट सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

उन्होंने सोशल मीडिया में अपने फैंस को यहां आमंत्रित करते हुए लिखा, 'प्रिय प्रशंसकों, अपार आनंद और कृतज्ञता के साथ, मैं 'ही-मैन' नामक अपने आप में पहले तरह के एक फॉर्म टू फोर्क रेस्टरॉन्ट के लॉन्च का ऐलान करता हूं. करनाल हाइवे पर वैलेंटाइन डे के दिन सुबह साढ़े 10 बजे इसे लॉन्च किया जा रहा है.'

ETVbharat
वैलेंटाइन डे पर धर्मेद्र दे रहे हैं फैंस को तोहफा, लॉन्च करेंगे नया रेस्टोरेंट

इस रेस्टरॉन्ट के लिए धर्मेद्र पिछले काफी समय से कड़ी मेहनत कर रहे थे.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र वैलेंटाइन डे के दिन 'ही-मैन' नामक एक नया रेस्टोरेंट खोलने जा रहे हैं.

अभिनेता ने बुधवार सुबह इंस्टाग्राम पर अपने इस नए रेस्टोरेंट की जानकारी दी. मशहूर 'गरम-धरम' ढाबा के बाद यह धर्मेद्र का दूसरा रेस्टरॉन्ट है. करनाल हाइवे पर वह इस रेस्टरॉन्ट को खोलने जा रहे हैं.

ETVbharat
वैलेंटाइन डे पर धर्मेद्र दे रहे हैं फैंस को तोहफा, लॉन्च करेंगे नया रेस्टोरेंट

'ही-मैन ऑफ बॉलीवुड' के नाम से पहचाने जाने वाले धमेंद्र ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'प्यारे दोस्तों, मेरे रेस्टरॉन्ट 'गरम धरम ढाबा' की कामयाबी के बाद अब मैं 'ही-मैन' नामक अपने आप में पहले तरह के एक फॉर्म टू फोर्क (खेत से सीधे खाने की टेबल तक) रेस्टरॉन्ट का ऐलान कर रहा हूं. दोस्तों, मैं आपके प्यार और सम्मान का दिल से आदर करता हूं. आप सभी को ढेर सारा प्यार.. आपका धरम.'

पढ़ें- Love Aaj Kal: सारा- कार्तिक के इंटिमेट सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

उन्होंने सोशल मीडिया में अपने फैंस को यहां आमंत्रित करते हुए लिखा, 'प्रिय प्रशंसकों, अपार आनंद और कृतज्ञता के साथ, मैं 'ही-मैन' नामक अपने आप में पहले तरह के एक फॉर्म टू फोर्क रेस्टरॉन्ट के लॉन्च का ऐलान करता हूं. करनाल हाइवे पर वैलेंटाइन डे के दिन सुबह साढ़े 10 बजे इसे लॉन्च किया जा रहा है.'

ETVbharat
वैलेंटाइन डे पर धर्मेद्र दे रहे हैं फैंस को तोहफा, लॉन्च करेंगे नया रेस्टोरेंट

इस रेस्टरॉन्ट के लिए धर्मेद्र पिछले काफी समय से कड़ी मेहनत कर रहे थे.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 1, 2020, 4:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.