मुंबईः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र वैलेंटाइन डे के दिन 'ही-मैन' नामक एक नया रेस्टोरेंट खोलने जा रहे हैं.
अभिनेता ने बुधवार सुबह इंस्टाग्राम पर अपने इस नए रेस्टोरेंट की जानकारी दी. मशहूर 'गरम-धरम' ढाबा के बाद यह धर्मेद्र का दूसरा रेस्टरॉन्ट है. करनाल हाइवे पर वह इस रेस्टरॉन्ट को खोलने जा रहे हैं.
![ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6054386_dharmendra-restaurant-2.jpg)
'ही-मैन ऑफ बॉलीवुड' के नाम से पहचाने जाने वाले धमेंद्र ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'प्यारे दोस्तों, मेरे रेस्टरॉन्ट 'गरम धरम ढाबा' की कामयाबी के बाद अब मैं 'ही-मैन' नामक अपने आप में पहले तरह के एक फॉर्म टू फोर्क (खेत से सीधे खाने की टेबल तक) रेस्टरॉन्ट का ऐलान कर रहा हूं. दोस्तों, मैं आपके प्यार और सम्मान का दिल से आदर करता हूं. आप सभी को ढेर सारा प्यार.. आपका धरम.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- Love Aaj Kal: सारा- कार्तिक के इंटिमेट सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
उन्होंने सोशल मीडिया में अपने फैंस को यहां आमंत्रित करते हुए लिखा, 'प्रिय प्रशंसकों, अपार आनंद और कृतज्ञता के साथ, मैं 'ही-मैन' नामक अपने आप में पहले तरह के एक फॉर्म टू फोर्क रेस्टरॉन्ट के लॉन्च का ऐलान करता हूं. करनाल हाइवे पर वैलेंटाइन डे के दिन सुबह साढ़े 10 बजे इसे लॉन्च किया जा रहा है.'
![ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6054386_dharmendra-restaurant-1.jpg)
इस रेस्टरॉन्ट के लिए धर्मेद्र पिछले काफी समय से कड़ी मेहनत कर रहे थे.
(इनपुट्स- आईएएनएस)