ETV Bharat / sitara

धर्मेंद्र ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट से शेयर किया मजेदार वीडियो, देखें - रणवीर सिंह

हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेता धर्मेंद ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर नई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है. धर्मेंद्र फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का हिस्सा हैं और शूट के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वीडियो में वह हाथ में कप लिए सोफे पर बैठे दिख रहे हैं. इस फिल्म में जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में होंगी.

धर्मेंद्र
धर्मेंद्र
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 10:45 AM IST

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेता धर्मेंद ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर नई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है. धर्मेंद्र फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का हिस्सा हैं और शूट के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वीडियो में वह हाथ में कप लिए सोफे पर बैठे दिख रहे हैं. इस फिल्म में जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में होंगी.

धर्मेंद्र ने सेट से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो शेयर कर धर्मेंद्र ने लिखा, दोस्तों, आशीर्वाद और आपकी शुभकामनाओं के साथ कैमरे पर फिर से तैयार हूं फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए.'

कैप्शन के अलावा वीडियो में धर्मेंद ये कहते दिख रहे हैं, 'कैसे हो प्रिय, अपनी शूटिंग का आनंद उठा रहा हूं, चाय पी रहा हूं, यहां हूं तो बहुत खुशी है..ढेर सारा प्यार..चीयर्स..' वहीं, धर्मेंद के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं, जिनमें उनकी बेटी ईशा देओल तख्तानी भी शामिल हैं.

करण जौहर की फिल्म

बता दें, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग 20 अगस्त से शुरू हो गई है. करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म के शूट का पहले शेड्यूल स्टार्ट हो गया है. फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में एक बार फिल्म 'गली बॉय' की रणवीर और आलिया की जोड़ी देखने को मिलेगी. इस फिल्म से करण जौहर एक बार फिर डायरेक्शन करने जा रहे हैं. यह फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी.

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेता धर्मेंद ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर नई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है. धर्मेंद्र फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का हिस्सा हैं और शूट के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वीडियो में वह हाथ में कप लिए सोफे पर बैठे दिख रहे हैं. इस फिल्म में जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में होंगी.

धर्मेंद्र ने सेट से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो शेयर कर धर्मेंद्र ने लिखा, दोस्तों, आशीर्वाद और आपकी शुभकामनाओं के साथ कैमरे पर फिर से तैयार हूं फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए.'

कैप्शन के अलावा वीडियो में धर्मेंद ये कहते दिख रहे हैं, 'कैसे हो प्रिय, अपनी शूटिंग का आनंद उठा रहा हूं, चाय पी रहा हूं, यहां हूं तो बहुत खुशी है..ढेर सारा प्यार..चीयर्स..' वहीं, धर्मेंद के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं, जिनमें उनकी बेटी ईशा देओल तख्तानी भी शामिल हैं.

करण जौहर की फिल्म

बता दें, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग 20 अगस्त से शुरू हो गई है. करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म के शूट का पहले शेड्यूल स्टार्ट हो गया है. फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में एक बार फिल्म 'गली बॉय' की रणवीर और आलिया की जोड़ी देखने को मिलेगी. इस फिल्म से करण जौहर एक बार फिर डायरेक्शन करने जा रहे हैं. यह फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.