मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र लुधियाना में अपने पसंदीदा सिनेमा हॉल रेखी की हालत को देखकर बेहद उदास हैं.
अभिनेता ने ट्विटर पर हॉल की एक तस्वीर को साझा किया और इसकी मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त कीं.
उन्होंने लिखा, "रेखी सिनेमा..अनगिनत फिल्में देखी है यहां..ये सन्नाटा देखकर दिल उदास हो गया मेरा."
मिनर्वा के बाद रेखी लुधियाना का दूसरा सबसे पुराना थिएटर है. यह ब्रिटिश काल का बना हुआ है. सन 1933 में इसकी शुरूआत की गई थी. हालांकि, धर्मेंद्र द्वारा साझा की गई इसकी तस्वीर में यह काफी पुरानी हालत में नजर आ रहा है.
अभिनेता ने ट्विटर पर फैंस के साथ बातचीत की. जब फैन ने सिनेमा में फिल्म देखने के दौरान खाने पीने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'बजट में...एक चवन्नी...टिक्की समोसे के लिए हमेशा रखता था.'
-
Rikhy cinema, ludhiyana..... unginnat filmen 🎥 dekhi hain yahaan....ye sannata ......dekh kar ..... dil udaas ho gaya mera ..... pic.twitter.com/MGY5VG3z0S
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Rikhy cinema, ludhiyana..... unginnat filmen 🎥 dekhi hain yahaan....ye sannata ......dekh kar ..... dil udaas ho gaya mera ..... pic.twitter.com/MGY5VG3z0S
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 4, 2020Rikhy cinema, ludhiyana..... unginnat filmen 🎥 dekhi hain yahaan....ye sannata ......dekh kar ..... dil udaas ho gaya mera ..... pic.twitter.com/MGY5VG3z0S
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 4, 2020
एक फैन ने पूछा कि सिनेमा हॉल में आखिरी फिल्म कौन सी देखी तो धर्मेंद्र ने जवाब दिया. 'दिलीप साहब की दीदार. डेट याद नहीं'.
बता दें कि दिलीप साहब की दीदार 16 मार्च 1951 में रिलीज हुई थी. फिल्म को नितिन बोस ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में दिलीप के अलावा अशोक कुमार, नर्गिस, निम्मी और मुराद भी अहम किरदारों में थे.
इनपुट-आईएएनएस