मुंबई : करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा बनाए गए प्रोडक्शन क्रू द्वारा पीपीई किट और अन्य अनूसूचित कचरे के कथित अंधाधुंध डंपिंग को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
गोवा के वेस्ट मैनेजमेंट मंत्री माइकल लोबो ने धर्मा प्रोडक्शन से माफी की मांग की है, माफी ना मांगने पर जुर्माना भरने की बात कही है.
लोबो ने कहा , "सबसे पहले, निर्देशकों या धर्मा प्रोडक्शन के मालिकों को गोवा के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. फेसबुक पर माफी मांगें और गलती स्वीकार करें. अन्यथा धर्मा प्रोडक्शन पर जुर्माना लगाया जाएगा."
बता दें कि कंगना रनौत ने ट्विटर पर इस मुद्दे को उजागर किया था और दावा किया कि कचरे को इस तरह लापरवाही से फेंकने से पर्यावरण को नुकसान होता है. वहीं करण जौहर की प्रोडक्शन फर्म द्वारा हायर किए गए गोवा के प्रोड्यूसर दिलीप बोरकर ने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री को जमीनी हकीकत नहीं पता है.
बुधवार को पणजी में बोरकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "कंगना रनौत को इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है. वह गोवा का नाम खराब कर रही हैं. हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. शायद इसलिए कि धर्मा प्रोडक्शन या करण जौहर का नाम इसमें शामिल है."
फिल्म प्रोडक्शन के क्रू द्वारा अंधाधुंध तरीके से कचरे के बैग फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह विवाद खड़ा हो गया है, जिसके बाद फिल्म की शूटिंग से संबंधित नियमों की देखरेख करने वाली सरकारी एजेंसी एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) ने बोरकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया. नोटिस में कहा गया था कि नॉन-बायोडिग्रेडेबल कचरे को फेंकते समय मानदंडों का पालन नहीं किया गया था. इस कचरे में फिल्म की शूटिंग के दौरान इस्तेमाल हुए पीपीई किट भी शामिल थे.
बोरकर ने कहा कि दीपिका पादुकोण अभिनीत धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म की शूटिंग उत्तरी गोवा के नेरुल के समुद्रतट पर बसे गांव में एक विला में की जा रही थी और स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा बताई गई जगह पर ही रोजाना कचरा फेंका गया था.
बोरकर ने कहा, "हर दिन ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्त एक स्थानीय ठेकेदार यह कचरा फेंकता था. केवल रविवार को वह ऐसा नहीं कर पाया, जिसकी तस्वीरें वायरल हुईं."
पढ़ें : बचपन में अमिताभ बच्चन की तरह बनना चाहती थीं दिव्या दत्ता
मंगलवार को कंगना ने ये तस्वीरें ट्विटर पर अपलोड कीं, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया और तस्वीरें वायरल हो गईं.
इनपुट- आईएएनएस