मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए मुंबई पहुंचे बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वॉरंटाइन किए जाने पर महाराष्ट्र सरकार की निंदा की है.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने सोमवार को कहा, "यह वाकई में बहुत अजीब है. बिहार पुलिस को अपने कर्तव्यों का पालन करने की अनुमति न देकर महाराष्ट्र सरकार क्यों अनावश्यक संदेह के घेरे में आ रही है? सुशांत की मौत के रहस्य को सुलझाने के बजाय इस तरह के व्यवहार से जांच के बारे में लोगों में भारी नाराजगी और अविश्वास पैदा होगा."
उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने भी ट्वीट कर कहा, "जिस तरीके से सुंशात की मौत के मामले को हैंडल किया जा रहा है उसे देखते हुए मुझे लगता है कि मुंबई ने इंसानियत खो दी है और अब यह मासूम, स्वाभिमानी लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है. हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांतसिंहराजपूत हैशटैगजस्टिसफॉरदिशासलियन."
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस ने यह भी बताया कि केरल की एक मेडिकल टीम मुंबई का दौरा कर चुकी है, उत्तर प्रदेश पुलिस भी विकास दुबे मामले की जांच करने के लिए आई थी और बिहार पुलिस की भी एक टीम पिछले चार दिनों से मुंबई में काम कर रही है.
उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा, "लेकिन इनमें से किसी को भी क्वॉरंटाइन नहीं किया तो फिर क्यों सिर्फ एक एसपी रैंक के अधिकारी के साथ अलग बर्ताव किया जा रहा है?"
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या से जुड़े मामले की जांच के लिए रविवार को मुंबई पहुंचे बिहार के पुलिस अधिकारी विनय तिवारी को जबरन क्वारंटाइन किए जाने की खबर सामने आई थी.
हालांकि इसके बाद बृहन्मुम्बई म्युनिसिपल कारपोरेशन(बीएमसी) ने सफाई देते हुए कहा है कि विनय तिवारी को 'कोविड-19 महामारी से जुड़े मौजूदा नियमों के तहत क्वारंटाइन' किया गया है.
इनपुट-आईएएनएस