ETV Bharat / sitara

दीपशिखा नागपाल और डीजे शेजवुड का कोरोना सॉन्ग 'गो कोरोना गो' देता है सुरक्षित रहने की सीख

कोरोना वायरस के भय के बीच अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल और कंपोजर-सिंगर डीजे शेजवुड ने साथ मिलकर लोगों को पॉजिटिव रहने और सावधियां बरतने के लिए 'गो कोरोना गो' नामक गाना बनाया है जो काफी पॉपुलर हो रहा है. गाने के जरिए निर्माता लोगों से पॉजिटिव और सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं.

ETVbharat
दीपशिखा नागपाल और डीजे शेजवुड का कोरोना सॉन्ग 'गो कोरोना गो' देता है सुरक्षित रहने की सीख
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 10:57 AM IST

मुंबईः कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया गया है और करीब पूरी दुनिया अभी लॉकडाउन में जी रही है. जहां हर इंसान सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहा है, वहीं सेलेब्स भी इसमें शामिल हैं. ज्यादातर सेलेब्स इस दौरान कुछ अनोखे काम या कुछ सीखने में लगे हुए हैं. इसी बीच डीजे शेजवुड ने 'गो कोरोना गो' नामक गाना कंपोज किया है.

इस कोरोना सॉन्ग को लिखा है कुंवर जुनेजा ने और इसे गाया है डीजे शेजवुड और दीपशिखा नागपाल ने. इस गाने के जरिए, निर्माताओं ने सभी से महामारी से लड़ने की गुजारिश की है और सुरक्षित रहने को कहा है. इस पॉपुलर हो रहे कोरोना सॉन्ग को अजय जसवाल ने निर्मित किया है और इसका म्यूजिक प्रोग्रामिंग डॉक्टर ए और टैलन (Tallon) ने किया है.

डीजे का मानना है कि कोरोना को लेकर कई मीम्स आए हैं लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री प्रेरणा का काम करता है इसलिए उन्होंने यह फैसला किया कि इस खतरनाक समय में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखना सबसे अहम है.

उन्होंने वायरस से लड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करने का फैसला लिया और अपना योगदान इस म्यूजिक के साथ दे रहे हैं, उनके गाने का मकसद है कि लोग जागरुक हों और जरुरी सावधानियां बरते.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

उनका कहना है कि क्वारंटाइन ही उपाय है और हम सबको उसे सख्ती से मानना चाहिए.

पढ़ें- कार्तिक-यामी समेत अन्य सेलेब्स भी हुए 'आई स्टैंड विद ह्यूमैनिटी' में शामिल

अपेक्षा म्यूजिक के अजय जसवाल ने कहा, 'अच्छी प्रतिरक्षा क्षमता और स्वच्छता से हम कोरोना को दूर कर सकते हैं. हम मिलकर इसका सामना कर सकते हैं. मैं लोगों से घरों में रहने, मास्क पहनने, सैनिटाइजर इस्तेमाल करने और सुरक्षित रहने की अपील करता हूं.'

वहीं डीजे शेजवुड ने कहा, 'सॉरी कहने से अच्छा सुरक्षित रहना है. मैं लोगों से घर में रहने, भीड़ में न जाने, मास्क और सैनिटाइजर्स का इस्तेमाल करने की अपील करता हूं.'

दीपशिखा ने भी कहा, कोरोना का भय असली है. इससे निपटने का सबसे अच्छा तरीका है सावधान रहना और खतरे से दूर रहना. स्वास्थय ही पूंजी है, यह सबसे जरुरी समय है कि लोग इसे समझें. मास्क पहने, सैनिटाइजर इस्तेमाल करें और सुरक्षित रहें.'

डीजे और दीपशिखा ने इससे पहले 'कभी आर कभी पार' और 'क्या हुआ तेरा वादा' जैसे गाने साथ मिलकर बनाए हैं. और अब अजय जसवाल, अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल और म्यूजिक कंपोजर और सिंगर डीजे शेजवुड ने साथ मिलकर इस इंस्पिरेशनल गाने 'गो कोरोना' गो को बनाया है.

मुंबईः कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया गया है और करीब पूरी दुनिया अभी लॉकडाउन में जी रही है. जहां हर इंसान सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहा है, वहीं सेलेब्स भी इसमें शामिल हैं. ज्यादातर सेलेब्स इस दौरान कुछ अनोखे काम या कुछ सीखने में लगे हुए हैं. इसी बीच डीजे शेजवुड ने 'गो कोरोना गो' नामक गाना कंपोज किया है.

इस कोरोना सॉन्ग को लिखा है कुंवर जुनेजा ने और इसे गाया है डीजे शेजवुड और दीपशिखा नागपाल ने. इस गाने के जरिए, निर्माताओं ने सभी से महामारी से लड़ने की गुजारिश की है और सुरक्षित रहने को कहा है. इस पॉपुलर हो रहे कोरोना सॉन्ग को अजय जसवाल ने निर्मित किया है और इसका म्यूजिक प्रोग्रामिंग डॉक्टर ए और टैलन (Tallon) ने किया है.

डीजे का मानना है कि कोरोना को लेकर कई मीम्स आए हैं लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री प्रेरणा का काम करता है इसलिए उन्होंने यह फैसला किया कि इस खतरनाक समय में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखना सबसे अहम है.

उन्होंने वायरस से लड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करने का फैसला लिया और अपना योगदान इस म्यूजिक के साथ दे रहे हैं, उनके गाने का मकसद है कि लोग जागरुक हों और जरुरी सावधानियां बरते.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

उनका कहना है कि क्वारंटाइन ही उपाय है और हम सबको उसे सख्ती से मानना चाहिए.

पढ़ें- कार्तिक-यामी समेत अन्य सेलेब्स भी हुए 'आई स्टैंड विद ह्यूमैनिटी' में शामिल

अपेक्षा म्यूजिक के अजय जसवाल ने कहा, 'अच्छी प्रतिरक्षा क्षमता और स्वच्छता से हम कोरोना को दूर कर सकते हैं. हम मिलकर इसका सामना कर सकते हैं. मैं लोगों से घरों में रहने, मास्क पहनने, सैनिटाइजर इस्तेमाल करने और सुरक्षित रहने की अपील करता हूं.'

वहीं डीजे शेजवुड ने कहा, 'सॉरी कहने से अच्छा सुरक्षित रहना है. मैं लोगों से घर में रहने, भीड़ में न जाने, मास्क और सैनिटाइजर्स का इस्तेमाल करने की अपील करता हूं.'

दीपशिखा ने भी कहा, कोरोना का भय असली है. इससे निपटने का सबसे अच्छा तरीका है सावधान रहना और खतरे से दूर रहना. स्वास्थय ही पूंजी है, यह सबसे जरुरी समय है कि लोग इसे समझें. मास्क पहने, सैनिटाइजर इस्तेमाल करें और सुरक्षित रहें.'

डीजे और दीपशिखा ने इससे पहले 'कभी आर कभी पार' और 'क्या हुआ तेरा वादा' जैसे गाने साथ मिलकर बनाए हैं. और अब अजय जसवाल, अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल और म्यूजिक कंपोजर और सिंगर डीजे शेजवुड ने साथ मिलकर इस इंस्पिरेशनल गाने 'गो कोरोना' गो को बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.