ETV Bharat / sitara

एनसीबी द्वारा समन के बाद गायब हैं दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश - Karishma Prakash

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को पूछताछ के लिए एनसीबी द्वारा दुबारा समन भेजा गया था. लेकिन एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि करिश्मा को 27 अक्टूबर के दिन एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, पर उनका कुछ अता-पता नहीं हैं. सूत्रों के अनुसार पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद से ही करिश्मा गायब हैं.

Deepika Padukone's manager Karishma Prakash untraceable after NCB summons
एनसीबी द्वारा समन के बाद गायब हैं दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 11:33 AM IST

Updated : Nov 2, 2020, 11:42 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा पूछताछ के लिए समन जारी करने के बाद कुछ अता-पता नहीं है.

इस बात की जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी. गौरतलब है कि, एनसीबी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सामने आए ड्रग एंगल की जांच कर रही है.

जांच से जुड़े एनसीबी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "यह सच है कि पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद से करिश्मा गायब हैं."

अधिकारी ने कहा कि उनसे 27 अक्टूबर को एनसीबी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था. अधिकारी ने हालांकि ये भी कहा कि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि क्वान टैलेंट मैनेजमेंट के कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

पिछले महीने एनसीबी ने 1.7 ग्राम चरस और सीबीडी ऑयल की कुछ बोतलें उनके घर से बरामद करने के बाद ताजा समन जारी किया था.

इससे पहले दीपिका और प्रकाश एक बार पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने हाजिर हो चुकी हैं. एजेंसी ने प्रकाश को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया था, तब से वह गायब हैं.

दीपिका के अलावा, एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी पूछताछ की थी.

पढ़ें : मुंबई के बारे में इस चीज को 'सबसे ज्यादा' मिस कर रहीं कंगना रनौत

एनसीबी ने इन तीनों अभिनेत्रियों के फोन को भी जब्त कर लिए थे और जांच के लिए फोरेंसिक विभाग भेज दिया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा पूछताछ के लिए समन जारी करने के बाद कुछ अता-पता नहीं है.

इस बात की जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी. गौरतलब है कि, एनसीबी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सामने आए ड्रग एंगल की जांच कर रही है.

जांच से जुड़े एनसीबी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "यह सच है कि पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद से करिश्मा गायब हैं."

अधिकारी ने कहा कि उनसे 27 अक्टूबर को एनसीबी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था. अधिकारी ने हालांकि ये भी कहा कि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि क्वान टैलेंट मैनेजमेंट के कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

पिछले महीने एनसीबी ने 1.7 ग्राम चरस और सीबीडी ऑयल की कुछ बोतलें उनके घर से बरामद करने के बाद ताजा समन जारी किया था.

इससे पहले दीपिका और प्रकाश एक बार पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने हाजिर हो चुकी हैं. एजेंसी ने प्रकाश को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया था, तब से वह गायब हैं.

दीपिका के अलावा, एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी पूछताछ की थी.

पढ़ें : मुंबई के बारे में इस चीज को 'सबसे ज्यादा' मिस कर रहीं कंगना रनौत

एनसीबी ने इन तीनों अभिनेत्रियों के फोन को भी जब्त कर लिए थे और जांच के लिए फोरेंसिक विभाग भेज दिया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Nov 2, 2020, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.