मुंबई : रियल लाइफ कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ऑन-स्क्रीन कपल के रूप में एक बार फिर वापस आने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
जिस पर दीपिका का कहना है कि उन्होंने पहले जिस तरह की फिल्में की हैं, उन्हें देखते हुए '83' करना एक नया-सा बदलाव है.
फिल्म '83' में दीपिका, रणवीर द्वारा प्ले किए गए कैरेक्टर क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव की पत्नी के रूप में दिखाई देंगी.
'गोलियों की रासलीला राम-लीला' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों के बाद एक बार फिर अपने पति के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने के बारे में पूछे जाने पर, दीपिका ने आईएएनएस को बताया, 'यह अच्छा है. यह एक नया सा बदलाव लग रहा है क्योंकि इसके पहले भी हमने साथ में फिल्में की हैं. इसमें पूरी तरह से सेटिंग, इरा, कैरेक्टर, कॉस्ट्यूम्स और डायलॉग्स अलग है.
हम दोनों आश्चर्यचकित थे. हमें खुद को याद दिलाना था कि हमने पहले एक-दूसरे के साथ काम किया था, क्योंकि यह किरदार उन किरदारों से अलग थे जो हम पहले कर चुके हैं और हम समकालीन फिल्मों में एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए बहुत अधिक उत्सुक हैं.'
भारत की ऐतिहासिक 1983 की क्रिकेट विश्व कप जीत पर आधारित फिल्म में दीपिका ने एक निर्माता के रूप में भी काम किया है.
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित 'छपाक' बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्म थी. एक निर्माता के रूप में वह जिस तरह की कहानियों की तलाश में हैं, उन्होंने साझा किया, 'मेरी पसंद हमेशा एक अभिनेत्री के रूप में बनाई जाएगी. जब मुझे एक अभिनेत्री के रूप में एक फिल्म के लिए संपर्क किया जाता है, अगर मुझे लगता है कि कुछ फिल्मों को एक अतिरिक्त हाथ की जरूरत है तो मैं एक निर्माता के रूप में कदम रखूंगी.'
पढ़ें : 'मिस्टर इंडिया' के रीमेक के लिए कोई रचनात्मक अधिकार नहीं दिए गए हैं : शेखर कपूर
फिल्म '83' में दीपिका और रणवीर के अलावा हार्डी संधू, साकिब सलीम, ताहिर भसीन, साहिल खट्टर और एमी विर्क जैसे कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे. रणवीर सिंह की यह फिल्म 1983 में भारत को मिली वर्ल्डकप जीत पर आधारित है.
शादी के बाद यह पहली फिल्म होगी, जिसमें दीपिका और रणवीर साथ नजर आएंगे. साथ ही दीपिका ने द्रौपदी के दृष्टिकोण से एक और फिल्म 'महाभारत' की भी घोषणा की है.